इस वक्त भारतीय टीम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) में हिस्सा ले रही है और इस सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से पीछे है। सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच खेला जा रहा है। इस सीरीज में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है और युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित भी किया है।
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के बाद भारतीय टीम को एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है और खबरें आई हैं कि, मैनेजमेंट के द्वारा खिलाड़ियों को चयनित कर लिया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो इंग्लैंड सीरीज में शामिल रहे 13 खिलाड़ियों को मैनेजमेंट के द्वारा एशिया कप 2025 की टीम में शामिल नहीं किया जाएगा। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही उत्सुक हैं कि, आखिरकार मैनेजमेंट के द्वारा किन खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा।
England Test Series में शामिल इन खिलाड़ियों को नहीं मिलेगा मौका

एशिया कप 2025 के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) में शामिल कुल 13 खिलाड़ियों को इस सीरीज के लिए भारतीय दल का हिस्सा नहीं बनाया जाएगा। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही हैरान हैं कि, आखिरकार किन खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया जाएगा।
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) में भारतीय स्क्वाड का हिस्सा बने बेहतरीन खिलाड़ी शुभमन गिल, करुण नायर, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, ध्रुव जूरेल, ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा को मौका नहीं दिया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, जडेजा ने टी20आई से संन्यास का ऐलान कर दिया है।
इन 5 खिलाड़ियों को मिलेगा Asia Cup टीम में मौका
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया था। उस टीम में से सिर्फ 5 खिलाड़ियों को ही भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा एशिया कप की टीम में चुना जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड में बेहतरीन खिलाड़ी केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, अर्शदीप और वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया जाएगा। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही खुश नजर आए हैं।
Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल (उपकप्तान), वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा।
डिस्क्लेमर – अभी तक बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा एशिया कप 2025 के लिए टीम का ऐलान नहीं किया गया है। इस लेख को सिर्फ इंटरनेट की वायरल खबरों के आधार पर लिखा गया है।
इसे भी पढ़ें – धोनी के भतीजे के साथ सहवाग के भांजे को भी मौका, अय्यर कप्तान, अफ्रीका ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने