Posted inAsia Cup

एशिया कप 2025 के लिए बांग्लादेश-श्रीलंका की 15 सदस्यीय टीम आई सामने, दोनों लग रही भारत से मजबूत

Bangladesh-Sri Lanka's 15-member team came out for Asia Cup 2025, both look stronger than India

अगले महीने की 9 तारीख से एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आयोजन होने जा रहा है। एशिया कप के 17वें संस्करण का आयोजन टी20 फॉर्मेट में हो रहा है और इसके लिए भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका और बांग्लादेश का स्क्वाड सामने आ गया है। इस स्क्वाड में एक से बढ़कर एक स्टार खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। इसे देख कई फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि यह स्क्वाड भारत से भी मजबूत है।

Asia Cup 2025 के लिए श्रीलंका-पाकिस्तान की टीम आई सामने

Asia cup 2025

9 सितंबर से यूएई में शुरू होने जा रहा है एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए श्रीलंका और बांग्लादेश की संभावित टीम सामने आ गई है और यह टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। इस टीम में एक से बढ़कर एक स्टार खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। दोनों टीमों के स्क्वाड को देख कयास लगाए जा रहे हैं कि यह इंडिया से भी मजबूत है और आसानी से उसे हरा सकती है।

इन दो खिलाड़ियों को मिली है कप्तानी

बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) को इस समय लीड करने की जिम्मेदारी लिटन दास संभाल रहे हैं। वहीं श्रीलंकाई टीम की कमान चैरिथ असलांका के हाथों में है। ऐसे में देखना होगा कि दोनों की अगुआई में उनकी टीमें कैसा प्रदर्शन करेंगी। इस समय दोनों के ऊपर ट्रॉफी जीतने का काफी भार होने वाला है।

यह भी पढ़ें: बाइक, सब्जी, मुर्गी…क्रिकेट ही नहीं इन तरीकों से भी पैसा कमा रहे हैं धोनी, नेटवर्थ में अंबानी को भी कर दिया फेल

दोनों के ऊपर होगा ट्रॉफी जीतने का भार

मालूम हो कि श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket team) ने लास्ट एशिया कप साल 2022 में जीता था, जोकि टी20 फॉर्मेट में ही हुआ था। वहीं बांग्लादेश क्रिकेट टीम अभी तक ट्रॉफी नहीं उठा सकी है। बांग्लादेशी टीम फाइनल में जरूर पहुंची है। मगर हर बार उसे हार का स्वाद चखना पड़ा है। सभी बांग्लादेशी फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार यह टीम जीत जाए। लेकिन ऐसा होगा या नहीं यह देखने वाली बात होगी।

एशिया कप 2025 के लिए श्रीलंका का संभावित स्क्वाड

चैरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, कामिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, डुनिथ वेलालेज, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, जेफरी वेंडरसे, चमिका करुणारत्ने, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, बिनुरा फर्नांडो और ईशान मलिंगा।

एशिया कप 2025 के लिए बांग्लादेश का संभावित स्क्वाड

लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन, मोहम्मद नईम, तौहीद हृदोय, जेकर अली, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, महेदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब और मोहम्मद सैफुद्दीन।

नोट: एशिया कप 2025 के लिए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक आधिकारिक तौर पर अपने स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। लेकिन कुछ ऐसे ही स्क्वाड के ऐलान किए जाने की संभावना है, क्योंकि यही टीम लास्ट कुछ समय से लगातार खेलते नजर आ रही है।

यह भी पढ़ें: 2026 Men’s T20 World Cup Full Schdule, All Teams, Date, Timing, Squad | टी20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल, टीम, डेट

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!