Posted inAsia Cup

Bangladesh vs Hong Kong: “अबे चल न निकल जल्दी” बाबर को आउट कर, बांग्लादेशी गेंदबाज ने किए भद्दे इशारे

Bangladesh vs Hong Kong
Bangladesh vs Hong Kong

बांग्लादेश बनाम हांगकांग (Bangladesh vs Hong Kong) मुकाबला एशिया कप 2025 के तीसरे मुकाबले के रूप में अबुधाबी के मैदान में रात 8 बजे से खेला जा रहा है। इस मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश के गेंदबाजों ने अच्छा खेल दिखाते हुए हांगकांग के बल्लेबाजों को कम स्कोर में ही समेट दिया।

बांग्लादेश बनाम हांगकांग (Bangladesh vs Hong Kong) मुकाबले में एक ऐसा घटनाक्रम देखने को मिला है जिसके बारे में कोई भी खेल प्रेमी सोच नहीं सकता है। इस मुकाबले में जब बांग्लादेश की टीम गेंदबाजी कर रही थी तो टीम के गेंदबाज ने एक बल्लेबाज को आउट करने के बाद भद्दे इशारे करते हुए उन्हें पवेलियन जाने को कहा। इस पूरे ही घटनाक्रम का वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Bangladesh vs Hong Kong मैच के दौरान तंजीम ने लांघी मर्यादा

Bangladesh vs Hong Kong: "Hey, don't get out quickly" After dismissing Babar, Bangladeshi bowler made obscene gestures
Bangladesh vs Hong Kong: “Hey, don’t get out quickly” After dismissing Babar, Bangladeshi bowler made obscene gestures

अबुधाबी के मैदान में खेले जा रहे बांग्लादेश बनाम हांगकांग (Bangladesh vs Hong Kong) मुकाबले में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तंजीम हसन शाकिब ने मर्यादाओं को तार-तार कर दिया। दरअसल बात यह है कि, इस मुकाबले में जब तंजीम हसन शाकिब पारी का पांचवां ओवर फेंकने के लिए आए तो ओवर की चौथी बॉल को इन्होंने यॉर्कर के रूप में फेंका और बल्लेबाजी कर रहे बाबर हयात के पास उस बॉल का कोई जवाब नहीं था।

तंजीम हसन शाकिब की शानदार यॉर्कर के आगे बाबर हयात ने घुटने टेक दिए और क्लीन बोल्ड हो गए। बोल्ड करने के बाद तंजीम हसन शाकिब ने इशारों ही इशारों में इन्हें पवेलियन की तरफ जाने का इशारा किया और इसके साथ ही इन्होंने कई अमर्यादित शब्दों को कहा।

इसे भी पढ़ें – एशिया कप से पहले टीम को लगा बड़ा झटका! चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुआ कप्तान, अब 38 वर्षीय खिलाड़ी संभालेगा कमान

बांग्लादेश को मिला 144 रनों का लक्ष्य

बांग्लादेश बनाम हांगकांग (Bangladesh vs Hong Kong) मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मुकाबले में हांगकांग की टीम का कोई भी बल्लेबाज क्रीज में समय बिताने के मूड में दिखाई नहीं दे रहा था और मुकाबले में एक के बाद एक विकेट नियमित अंतराल में गिरते रहे।

इस मैच में हांगकांग की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेटों के नुकसान पर 143 रन बनाए हैं। इस मुकाबले को जीतने के लिए अब बांग्लादेश की टीम को 20 ओवरों में 144 रनों की जरूरत है। बांग्लादेश के लिए इस मुकाबले में तंजीम हसन शाकिब, तस्कीन अहमद और रिशाद हुसैन ने 2-2 विकेट अपने नाम किए हैं।

FAQs

एशिया कप में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान कौन हैं?
एशिया कप में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान लिटन दास हैं।
हांगकांग के खिलाफ खेलते हुए तंजीम हसन शाकिब ने कितने विकेट लिए हैं?
हांगकांग के खिलाफ खेलते हुए तंजीम हसन शाकिब ने 2 विकेट अपने नाम किए हैं।

इसे भी पढ़ें – Team India के पास Ranji में मौजूद है Bumrah जैसा एक और तगड़ा गेंदबाज, लेकिन कोच Gambhir ने कभी नहीं दिया टीम इंडिया में मौका

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!