Bangladesh vs Hong Kong Match Highlights: एशिया कप 2025 का हालिया मुकाबला बांग्लादेश और हांगकांग के बीच अबुधाबी के मैदान में रात 8 बजे से खेला गया था। इस मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हांगकांग की टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही और इसके बाद आने वाले बल्लेबाजों ने भी क्रीज में वक्त गुजारने की कोशिश नहीं की।
बांग्लादेश बनाम हांगकांग (Bangladesh vs Hong Kong) मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए हांगकांग की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेटों के नुकसान पर 143 रन बनाए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने सधी हुई शुरुआत करते हुए मुकाबले को आसानी के साथ अपने नाम कर लिया।
Bangladesh vs Hong Kong: हांगकांग ने बनाए 143 रन

बांग्लादेश बनाम हांगकांग (Bangladesh vs Hong Kong) मैच में बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर हांगकांग की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी हांगकांग की टीम को पहला झटका अंशुमन रथ के रूप में 7 रनों के स्कोर पर लगा था और इसके बाद दूसरे विकेट के रूप में बाबर हयात 30 रनों के स्कोर पर आउट किए। हांग कांग की टीम का कोई भी बल्लेबाज बांग्लादेश के गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाया और नियमित अंतराल में विकेट गिरते रहे। बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 143 रन बनाए।
मुकाबले में हांगकांग की तरफ से सबसे ज्यादा रन निजाकत खान ने बनाए, इन्होंने इस मुकाबले में 40 गेदों का सामना करते हुए 42 रनों की पारी खेली। इसके बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज जीशान अली थे इन्होंने 32 गेदों में 30 रन बनाए। वहीं बांग्लादेश के लिए बॉलिंग करते हुए तस्कीन अहमद, तंजीम हसन शाकिब और रिशाद हुसैन ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।
बांग्लादेश ने आसानी के साथ किया रनचेज

बांग्लादेश बनाम हांगकांग (Bangladesh vs Hong Kong) मैच में बांग्लादेश की टीम को हांगकांग के द्वारा 144 रनों का लक्ष्य दिया गया और इस लक्ष्य का पीछा बांग्लादेश ने शानदार तरीके से किया। हालांकि टीम को 2 झटके पावरप्ले के अंदर ही लग गए थे लेकिन इसके बाद भी रनों की रफ्तार कम नहीं हुई और क्रीज में मौजूद बल्लेबाज बड़े शॉट्स आसानी के साथ खेलते रहे।
बांग्लादेश की टीम ने इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 17.4 ओवरों में 3 विकेटों के नुकसान पर 144 रन बनाए और मुकाबले को 7 विकेटों से अपने नाम कर लिया। बांग्लादेश के लिए इस मैच में कप्तान लिटन दास ने 39 गेदों में 6 चौकों और एक छक्के की मदद से 59 रन बनाए।
लिटन दास बने संकटमोचन
बांग्लादेश बनाम हांगकांग (Bangladesh vs Hong Kong) मैच में बांग्लादेश की टीम को पहला झटका 24 रनों के स्कोर पर लगा था। लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी के लिए कप्तान लिटन दास खुद आए और इन्होंने पारी को संभालने का काम किया। मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए इन्होंने 39 गेदों में 6 शानदार चौकों और एक छक्के की मदद से 59 रनों की पारी खेली।