Posted inAsia Cup

Bangladesh vs Hong Kong, Match Preview in hindi: बांग्लादेश की जीत पक्की या हांगकांग करेगी उलटफेर? जानें इस मैच की पूरी डिटेल्स

Bangladesh vs Hong Kong, Match Preview in hindi: बांग्लादेश की जीत पक्की या हांगकांग करेगी उलटफेर? जानें इस मैच की पूरी डिटेल्स 1

Bangladesh vs Hong Kong, Match Preview in hindi: बांग्लादेश बनाम हांगकांग (Bangladesh vs Hong Kong)  की टीम के बीच एशिया कप (Asia Cup) 2025 का तीसरा मुकाबला अबू धाबी के शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। एशिया कप के इस संस्करण में बांग्लादेश की टीम का यह पहला मुकाबला होगा. और बांग्लादेश की टीम जीत के साथ एशिया कप 2025 के अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेगी। इस एशिया कप में बांग्लादेश की टीम लिटन दास की अगवाई में खेलने उतरी है।

बांग्लादेश बनाम हांग कांग (Bangladesh vs Hong Kong)  की टीम के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले में किसका पलड़ा भारी रहेगा. किस तरह की पिच रहेगी, वेदर किस तरीके का रहेगा, प्लेइंग 11 कैसी रहेगी हम सब कुछ आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं।

Bangladesh vs Hong Kong मैच डिटेल्स

  • मैच: बांग्लादेश vs हॉन्ग कॉन्ग, तीसरा मैच, ग्रुप बी
  • तारीख: 11 सितंबर 2025
  • समय: शाम 7:30 बजे (IST)
  • स्थान: शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम, अबू धाबी

Bangladesh vs Hong kong पिच रिपोर्ट

Bangladesh vs Hong Kong, Match Preview in hindi: बांग्लादेश की जीत पक्की या हांगकांग करेगी उलटफेर? जानें इस मैच की पूरी डिटेल्स 2

बांग्लादेश बनाम हांगकांग (Bangladesh vs Hong Kong)  की टीम के बीच खेले जाने वाले एशिया कप के तीसरे मुकाबले में पिच कंडीशन की बात की जाए तो अबूधाबी की पिच में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के लिए काफी कुछ होता है। गेंदबाजों को जहां पिच में उछाल मिलता है तो वही बल्लेबाजी में बल्लेबाज के बल्ले पर गेंद अच्छी तरह से आती है। ऐसे में इस पिच को बल्लेबाजी के लिए बेहतर भी कहा जाता है।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड ने ODI में रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका को 72 रन पर ढेर कर तोड़ा भारत का बड़ा रिकॉर्ड

इस पिच पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है। क्योंकि ड्यू फैक्टर अपना रोल निभाने लगता है तो गेंद बल्ले पर काफी अच्छी तरह से आती है और रनों के लक्ष्य का पीछा भी करना काफी आसान होता है। इस मैदान पर 58 से 60% मैच रनों के लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीतती है।

अबू धाबी की पिच में पहली पारी का जो औसत स्कोर होता है वह 138 से 143 के बीच होता है। तो वहीं दूसरी पारी का जो औसत स्कोर होता है वह 126 से 130 के बीच में होता है। इस मैदान पर टॉस की अहम भूमिका होती है क्योंकि यहां पर ज्यादातर टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहती हैं। क्योंकि यहां पर दूसरी पारी में ड्यू फैक्टर काफी ज्यादा होता है।

अबूधाबी मैदान के आंकड़े

मापदंड आँकड़े
कुल T20I मैच 68
पहले बल्लेबाजी करके जीते गए 29
लक्ष्य का पीछा करके जीते गए 39
पहली पारी का औसत स्कोर 144.3 रन
दूसरी पारी का औसत स्कोर 133.3 रन
सर्वाधिक स्कोर 225/7 (20 ओवर, आयरलैंड बनाम अफगानिस्तान, 2013)
न्यूनतम स्कोर 66/9 (20 ओवर, नाइजीरिया बनाम आयरलैंड, 2019)
सर्वाधिक रन (बल्लेबाज) पॉल स्टर्लिंग (आयरलैंड) – 406 रन (13 मैच, औसत 33.83, स्ट्राइक रेट 133.55)
सर्वाधिक विकेट (गेंदबाज) राशिद खान (अफगानिस्तान) – 20 विकेट (11 मैच, इकॉनमी 5.67)

Bangladesh vs Hong kong वेदर रिपोर्ट

बांग्लादेश बनाम हांगकांग (Bangladesh vs Hong Kong)  की टीम के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले में वेदर रिपोर्ट की बात की जाए तो इस दिन अबू धाबी के मैदान पर मौसम गर्म रहने की उम्मीद है। क्योंकि तापमान 36 सेल्सियस के आसपास रहेगा जो रात के समय 32 सेल्सियस तक गिरेगा। दिन में काफी ज्यादा धूप रहेगी लेकिन मुकाबला रात में है ऐसे में खिलाड़ियों को थोड़ा आराम जरूर मिलेगा। रात में भी हल्की उमस रहेगी ऐसे में तेज गेंदबाजों को इस विकेट पर काफी मेहनत करनी पड़ सकती है।

ओस का प्रभाव: रात में होने वाले T20I मैच (शाम 8:30 बजे IST, यानी स्थानीय समयानुसार शाम 6:00 बजे) के दौरान ओस (dew) की मौजूदगी संभावित है, जो गेंदबाजों के लिए गेंद को ग्रिप करना मुश्किल बना सकती है। इससे दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा हो सकता है।

हवा : 24 किमी/घंटा की हवा गेंदबाजों को कुछ मदद दे सकती है, खासकर स्विंग गेंदबाजों को। UV इंडेक्स 3.2 मध्यम स्तर का है, जो खिलाड़ियों के लिए कोई बड़ी चिंता नहीं है, लेकिन हाइड्रेशन जरूरी होगा।

मैच पर प्रभाव: धूप और उमस के कारण खिलाड़ियों को थकान का सामना करना पड़ सकता है, खासकर फील्डिंग के दौरान। टॉस जीतने वाली टीम संभवतः पहले गेंदबाजी चुन सकती है, क्योंकि ओस के कारण दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करना आसान हो सकता है।

Bangladesh vs Hong kong हेड टू हेड आंकड़े

आँकड़ा रिकॉर्ड
कुल मुकाबले 3
बांग्लादेश जीता 3
हांगकांग जीता 0
कोई नतीजा नहीं 0

बांग्लादेश की संभावित XI

लिटन दास (कप्तान, विकेटकीपर), तंजिद हसन, जाकेर अली, तौहीद हृदोय, महेदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, तसकीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम, नासुम अहमद, रिशाद हुसैन

हांगकांग की संभावित XI

निजाकत खान, बाबर हयात, किनचित शाह, एजाज खान, यसीम मुर्तज़ा (कप्तान), स्कॉट मैककेनी (विकेटकीपर), एहसान खान, हर्षित सेठी, मोहम्मद गजनफर, आयुष शक्लानी, जहान्जेब आलम

बांग्लादेश: प्रमुख खिलाड़ी

बल्लेबाज

  • लिटन दास – 30-50 रन
  • तंजिद हसन – 25-40 रन
  • तौहीद हृदोय – 20-35 रन
  • जाकेर अली – 15-30 रन

गेंदबाज

  • तसकीन अहमद – 2-3 विकेट, 25-30 रन
  • मुस्तफिजुर रहमान – 1-2 विकेट, 20-25 रन
  • शोरिफुल इस्लाम – 1-2 विकेट, 25-30 रन
  • महेदी हसन – 1-2 विकेट, 20-25 रन

Bangladesh vs Hong kong मैच प्रेडिक्शन

बांग्लादेश बनाम हांगकांग (Bangladesh vs Hong Kong)  की टीम के बीच खेले जाने वाले एशिया कप के इस मुकाबले की बात की जाए तो बांग्लादेश की टीम अबतक हांगकांग के खिलाफ मुकाबला नहीं हारी है। ऐसे में बांग्लादेश की टीम इस रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेगी। बांग्लादेश की टीम इस पूरे एशिया कप में काफी संतुलित नजर आ रही है और खास तौर पर हांगकांग की टीम से तो काफी बेहतर है। ऐसे में इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।

बांग्लादेश की टीम में कप्तान लिटन दास, तौहीद हीदोय, गेंदबाजी में मुस्तफिजुर रहमान जैसे खिलाड़ी हैं जो हांगकांग के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। अगर हांगकांग की टीम की बात की जाए तो हांगकांग की टीम इतनी अनुभवी नहीं है कि वह बांग्लादेश की टीम को टक्कर दे सके।

लेकिन अगर बांग्लादेश की टीम को टक्कर देना है तो खेल के तीनों प्रारूप बल्लेबाजी गेंदबाजी और फील्डिंग में शानदार प्रदर्शन करना होगा तभी टीम को जीत हासिल हो सकती है। लेकिन अंत में यही कहा जा सकता है कि इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम जीत की प्रबल दावेदार लग रही है।

  • बांग्लादेश के जीतने की संभावना- 70 प्रतिशत
  • हॉंगकॉंग के जीतने की संभावना 30 प्रतिशत

FAQs

बांग्लादेश की T20 टीम के कप्तान कौन है?

बांग्लादेश की T20 टीम के कप्तान लिटन दास हैं।

हांगकांग की टीम के कप्तान कौन है?

हांगकांग की टीम के कप्तान निज़ाकत खान हैं।
Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!