Posted inAsia Cup

पाकिस्तान के साथ शेक हैंड कर सकता BCCI, अंडर-19 एशिया कप में दोनों देशों के खिलाड़ी मिलाएंगे हाथ

BCCI could shake hands with Pakistan; players from both countries will shake hands at the U19 Asia Cup.

India vs Pakistan U19 Asia Cup: भारत और पाकिस्तान के बीच बीते कुछ महीनों से हालात बिल्कुल भी सही नहीं हैं। दोनों देशों के बीच लगातार विवाद चल रहा है और यह विवाद सिर्फ सीमाओं और देश के अंदर ही नहीं बल्कि लगभग हर जगह देखने को मिल रहा है।

इसका एक इंपैक्ट क्रिकेट पर भी पड़ा है। रिसेंटली दोनों टीमों के बीच जितने मुकाबले हुए उन सभी में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने हाथ नहीं मिलाया। मगर अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने दोनों को हाथ मिलाने को कह दिया है।

पहलगाव हमले के बाद से हुआ विवाद

दरअसल, 22 अप्रैल 2025, मंगलवार के दिन पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा एक आतंकी हमला कराया गया। इस हमले में कई भारतीयों की जान गई। इसके बाद भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर चला कर पाकिस्तान के कई आतंकवादियों को ढेर कर दिया।

भारत के इस जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान बौखला उठा और उसने और कई शर्मनाक हरकतें की, जिसके चलते एशिया कप 2025 के दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम से हाथ मिलाने से साफ इनकार कर दिया। 2025 एशिया कप में दोनों टीमों के बीच कुल 3 टक्कर हुई। लेकिन इस दौरान एक भी बार हैंडशेक नहीं हुआ। राइजिंग एशिया कप 2025 में भी खिलाड़ियों ने हाथ नहीं मिलाया। मगर अंडर-19 एशिया कप 2025 (U19 Asia Cup 2025) में दोनों टीमों को हाथ मिलाना पड़ सकता है।

दोनों टीमों को मिलाना पड़ सकता है हाथ

India vs Pakistan U19 Asia Cup
India vs Pakistan U19 Asia Cup

पीटीआई रिपोर्टर कुषाण सरकार की मानें तो आईसीसी चाहता है कि भारत और पाकिस्तान के U19 टीम (India vs Pakistan U19 Asia Cup) के खिलाड़ी 14 दिसंबर को होने वाले मैच के दौरान एक दूसरे से हाथ मिलाएं। रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों टीमों को हाथ मिलाना पड़ सकता है, क्योंकि जूनियर लेवल पर राजनीति अच्छी बात नहीं है।

हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि इस पर अंतिम फैसला BCCI को लेना है। अगर टीम मैनेजर आनंद दातार और हेड कोच हृषिकेश कानिटकर फैसला लेंगे, तभी हैंडशेक होगा वरना लगातार दोनों टीमें एक बार फिर मैदान शेयर करने के बाद एक दूसरे से सही से नहीं मिलेंगी।

यह भी पढ़ें: LIVE मैच में न्यूजीलैंड के क्रिकेटर को लगी भयंकर चोट, स्ट्रेचर पर गया मैदान से बाहर, आगे हिस्सा लेना मुश्किल

12 दिसंबर से हो रही टूर्नामेंट की शुरुआत

बताते चलें कि ACC अंडर-19 मेंस एशिया कप 2025 (ACC Men’s U19 Asia Cup 2025) की शुरुआत 12 दिसंबर से होने जा रही है और इसके पहले मैच में इंडिया अंडर-19 की टीम यूएई अंडर-19 टीम से भिड़ने वाली है। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार 21 दिसंबर को खेला जाएगा। यह एक 50 ओवर टूर्नामेंट होने वाला है और इसमें इंडिया-पाकिस्तान की टक्कर 14 दिसंबर, रविवार को पांचवें मैच में देखने को मिलेगी। यह मैच आईसीसी अकैडमी ग्राउंड, दुबई में खेला जाएगा।

FAQs

ACC अंडर-19 मेंस एशिया कप 2025 की शुरुआत कब होगी?

ACC अंडर-19 मेंस एशिया कप 2025 की शुरुआत 12 दिसंबर से होने जा रही है

यह भी पढ़ें: क्यों दुनिया का नंबर-1 स्पिनर होने के बावजूद गंभीर नहीं दे रहे कुलदीप को प्लेइंग इलेवन में जगह, जानें कारण

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!