Mohsin Naqvi: एशिया कप (Asia Cup) के समापन के बाद भी भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) टीम के बीच की टेंशन कम नहीं हो रही है। दरअसल 28 सितंबर को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच एशिया कप का फाइनल खेला गया। जिसके बाद मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) एशिया कप की ट्रॉफी और मेडल लेकर चले गए।
जीत के बावजूद भारतीय टीम को ट्रॉफी और मेडल नहीं मिली। जिस कारण भारतीय फैंस और बीसीसीआई काफी नराज है। बात विवाद के बाद अब बीसीसीआई मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) पर कड़ा एक्शन ले सकती है। बीसीसीआई नकवी पर केस दर्ज कर सकती है। जिस कारण वह दुबई के जेल में बंद हो सकते हैं।
Mohsin Naqvi ने चुराया Asia Cup ट्रॉफी
दरअसल इस रविवार को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच एशिया कप (Asia Cup) का फाइनल मैच खेला गया। इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को पटकनी देते हुए 5 विकेट से मैच को अपने नाम किया।
भारत ने मैच जीतने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और एसीसी के चेयरमैन मोहसिन नकवी के हाथो ट्रॉफी स्वीकारने से मना कर दिया। जिसके बाद मोहसिन नकवी एशिया कप ट्रॉफी को ही लेकर चले गए। जिसके बाद से यह पूरा विवाद शुरु हुआ। नकवी वो ट्रॉफी लेकर अपने अपने होटल गए। अब इसके बाद उनके ऊपर ट्रॉफी चोरी का इल्जाम लगाया जा रहा है।
दुबई में केस कर सकती है BCCI
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और एसीसी के चेयरमैन मोहसिन नकवी पर अब बीसीसीआई कड़ा एक्शन ले सकती है। खबर है कि बीसीसीआई अब बीसीसीआई अब दुबई में नकवी पर ट्रॉफी चोरी के जुर्म में केस दर्ज कर सकती है। मंगलवार को हुई बैठक में भी बीसीसीआई ने नकवी को चेताया है।
लेकिन वह ट्रॉफी देने को तैयार ही नहीं है। इस कारण ही बीसीसीआई (BCCI) अब मोहसिन नकवी पर ट्रॉफी चोरी की शिकायत का मन बना चुकी है। बता दें बीसीसीआई ने नकवी को 72 घंटे का टाइम दिया है। अगर नकवी इस समय सीमा के भितर ट्रॉफी नहीं लौटी पाते हैं तो उनपर कानूनी कार्यवाही हो सकती है। बताते चलें की दुबई का कानून बेहद कड़ा है। वहां पर आरोपी को उसका जुर्म सिद्ध होने के बाद कड़ी से कड़ी सजा मिलती है।
दुबई की जेल में बंद होंगे मोहसिन नकवी
अगर बीसीसीआई मोहसिन नकवी पर केस दर्ज कराती है तो वह बड़ी मुश्किल में पड़ जाएंगे। क्योंकि दुबई का कानून बहुत ही कड़ा है। ज्ञात हो दुबई में चोरी करने पर 5 से 7 साल की सजा का प्रावधान है और साथ ही जुर्मना भी लगाया जा सकता है। वहां पर चोरी या जबरन किसी वस्तु पर कब्जे के मामले में सख्त सजा है।
यदि यह आरोप सिद्ध होता है तो कम से कम 6 महीने की कैद से लेकर 3 साल तक की जेल हो सकती है। साथ ही सजा की गंभीरता को देखते हुए सजा 3 से 15 साल तक की सजा भी हो सकती है। तो अगर मोहसिन नकवी पर केस होता है तो उनके लिए मुश्किले बढ़ सकती हैं।
FAQs
भारत के नाम कितनी एशिया कप ट्रॉफी हैं?
यह भी पढ़ें: शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से पहले लिया चौंकाने वाला फैसला, एशिया कप 2025 में रहे थे फ्लॉप