Posted inAsia Cup

Asia Cup 2025 के लिए BCCI का बड़ा फैसला, MLA के दामाद को Team India में किया शामिल

Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: एशिया कप (Asia Cup) की शुरुआत आज से ठीक 5 दिेन बाद हो जाएगा। टूर्मामेंट के लिए भारतीय टीम (Team India) आज यूएई के लिए उड़ान भरेगी और कल से टीम तैयारी पुख्ता करने में जुट जाएगी। दुबई पहुंचने के साथ ही भारतीय टीम को एक टेस्ट से भी गुजरना पड़ेगा। सभी खिलाड़ी दुबई रवाना होने के लिए तैयार हैं।

लेकिन इसी दौरान बीसीसीआई (BCCI) ने टीम इंडिया (Team India) में एक नए सदस्य को जगह दी है। एक एमएलए का दामाद भारतीय टीम से जुट गया है जोकि भारतीय टीम के साथ दुबई तक जाएगा। बीसीसीआई का फैसला हैराने वाला है, क्योंकि इसे अचानक ही टीम के साथ जोड़ा गया है। तो कौन है वो खिलाड़ी आईए जानते हैं-

Asia Cup 2025 से पहले BCCI ने MLA के दामाद को दी टीम में जगह

Team India

एशिया कप का श्रीगणेश 9 सितंबर से होने वाला है। साथ ही भारतीय टीम को इसमें अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर से करना होगा। इससे पहले ही बीसीसीआई ने टीम की घोषणा कर दी है। जिसमें उन्होंने कप्तान सूर्यकुमार यादव समेत 15 खिलाड़ियों को जगह दी है और इसके अलावा 5 स्टैंड बाय में खिलाड़ियों को रखा गया है।

यदि किसी भी कारण मेन टीम से खिलाड़ी को बाहर होना पड़ता है तो उनकी जगह टीम में इन स्टैंड बाय में से एक खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जा सकता है। लेकिन इसी दौरान बीसीसीआई द्वारा भारतीय टीम से जुड़ी एक खबर आ रही  है। दरअसल बीसीसीआई ने टीम में MLA के दामाद पीवीआर प्रसंथ को जोड़ा है।

किस रोल के तहत टीम से जुड़े हैं पीवीआर प्रसंथ

पीवीआर प्रसंथ को भारतीय टीम से जोड़ा गया है, वह टीम में अहम रोल अदा करेंगे।  बीसीसीआई ने पीवीआर प्रसंथ को भारतीय टीम में बतौर मैनेजर शामिल किया है। बोर्ड ने उन्हें यह जिम्मेदारी उनके एडमिनिस्ट्रेटिव अनुभव को देखते हुए रहा है। जिस कारण बीसीसीआई ने उन्हें एक और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंप दी है। अब भारतीय  फैंस के मन में ढे़र सारे सवाल होंगे कि आखिरी टीम इंडिया के नए मैनेजजर हैं कौन और इनका एमएलए के परिवार से क्या ताल्लुक हैं।

यह भी पढ़ें: Asia Cup के लिए Team India का हुआ ऑफिशियल ऐलान, coach Gambhir की KKR से खेल चुके 8 खिलाड़ियों को मिला मौका

MLA परिवार से है ताल्लुक

भारतीय टीम के नए मैनेजर पीवीआर प्रसंथ एक MLA परिवार से ताल्लुक रखता है। दरअसल पीवीआर के पिता पुलपर्थी रामंजनेयुलु, उर्फ अंजी बाबू के नाम से जाना जाता था। वह  2009 से 2014 तक विधायक रहे थे। उसके बाद पीवीआर ने एक ऐसा लड़की से शादी कि जिसकी पिता भी विधायक थे। उन्होंने श्रीनिवास राव की बेटी से शादी  रचाई। जिसके बाद वह 2024 में वह भीमली से एमएलए थे। वह आंध्र प्रदेश के तेलगु देशम पार्टी के नेता हैं। वह आंध्र प्रदेश के मानव संसाधन और विकास मंत्री भी रह चुके हैं।

क्या है मैनेजर का काम

हमने आपको ये तो बता दिया कि भारतीय टीम की सुविधा के लिए बीसीसीआई ने टीम में एक नया मैनेजर जोड़ा है। तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मैनेजर एशिया कप के दौरान भारतीय टीम और खिलाड़ियों की सभी जरूरत का ध्यान रखते हैं। टीम को किसी भी चीज की कमी ना हो। वह टीम की हर छोड़ी बड़ी चीजों का ध्यान रखेंगे। वह मुख्य तौर पर बीसीसीआई और टीम के बीच एक ब्रीज का काम करेंगे।

FAQs

एशिया कप के लिए भारतीय टीम कब रवाना हो सकती है?
एशिया कप के लिए भारतीय टीम आज ही दुबई के लइए रवाना हो सकती है।
एशिया कप के लिए बीसीसीआई ने टीम में कितने खिलाड़ियों को जगह दी है?
एशिया कप के लिए बीसीसीआई ने टीम में 15 खिालड़ियों को जगह दी है।

यह भी पढ़ें: 3 कारण क्यों पहले राउंड से ही बाहर हो जाएगी पाकिस्तान की टीम, सुपर-4 में भी नहीं कर पाएगी एंट्री

Meenu Singh

मेरा नाम मीनू सिंह हैं और मैं क्रिकेट की बेहद प्रतिष्ठित संस्थान स्पोर्ज़विकी...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!