Posted inAsia Cup

एशिया कप 2025 से पहले बोर्ड ने नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का किया ऐलान, 2 मैच विनर खिलाड़ियों को ‘B Grade’ में दी जगह

Before Asia Cup 2025, the board announced new central contract, 2 match winner players were given place in 'B Grade'

Asia Cup 2025एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से ठीक पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने खिलाड़ियों के लिए नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है। लेकिन गौर करने वाली बता ये है कि इस बार का कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट क्रिकेट फैंस और विशेषज्ञों के लिए चौंकाने वाला साबित हुआ।

क्यूँकि पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी भी खिलाड़ी को कैटेगरी A में जगह नहीं मिली। याद दिला दे पिछले सीजन तक इस प्रेस्टिजियस ग्रेड में सिर्फ दो ही दिग्गज शामिल थे – बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान। हालांकि, इस बार दोनों को कैटेगरी B में डाल दिया गया है।

बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान दोनों कैटेगरी B में

एशिया कप 2025 से पहले बोर्ड ने नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का किया ऐलान, 2 मैच विनर खिलाड़ियों को 'B Grade' में दी जगह 1दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट के दो बड़े मैच विनर, बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान, लगातार टीम की रीढ़ माने जाते रहे हैं। चाहे आईसीसी (ICC) टूर्नामेंट हो या किसी भी सीरीज में चुनौतीपूर्ण परिस्थिति, इन दोनों ने अपनी बल्लेबाजी से टीम को जीत दिलाई है।

Also Read – जिसने दिलाई सबसे ज़्यादा जीत, उसी को गंभीर और सूर्या ने एशिया कप 2025 से किया बाहर

लेकिन इसके बावजूद, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इनके प्रदर्शन को पिछले एक साल में ‘सामान्य’ करार देते हुए इन्हें A से गिराकर B कैटेगरी में भेज दिया। साथ ही बोर्ड का मानना है कि इस बार टीम का सामूहिक प्रदर्शन और खिलाड़ियों की व्यक्तिगत उपलब्धियां इतने प्रभावशाली नहीं रहीं कि किसी को टॉप कैटेगरी दी जा सके।

PCB का बयान और खिलाड़ियों पर असर

और तो और बोर्ड ने साफ किया है कि “इस साइकिल में किसी भी खिलाड़ी को कैटेगरी A में शामिल नहीं किया गया है”। लिहाज़ा इसका सीधा मतलब है कि अब किसी खिलाड़ी को तभी टॉप कॉन्ट्रैक्ट मिलेगा, जब वह अपने प्रदर्शन से खुद को साबित करे। ऐसे में बाबर और रिज़वान के लिए यह संकेत है कि अगर उन्हें दोबारा टॉप कैटेगरी में जगह बनानी है, तो एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) और आगे आने वाली सीरीजों में उन्हें बड़ी पारियां खेलकर खुद को साबित करना होगा।

बाकी खिलाड़ियों की लिस्ट

वहीं बाबर और रिज़वान के अलावा कैटेगरी B में शाहीन शाह अफरीदी, शादाब खान, हारिस रऊफ, फखर ज़मान, अबरार अहमद, सईम अय्यूब, हसन अली और सलमान अली आगा को जगह मिली है। साथ ही कैटेगरी C में अब्दुल्ला शफीक, फहीम अशरफ, नसीम शाह, सऊद शकील, मोहम्मद नवाज़, हसन नवाज़, मोहम्मद हारिस, नॉमन अली, साहिबजादा फरहान और सजिद खान शामिल हैं।

वहीं कैटेगरी D में शान मसूद, मोहम्मद अब्बास, खुशदिल शाह, मोहम्मद वसीम जूनियर, हुसैन तलात, अहमद दानियाल, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, सलमान मिर्ज़ा, सुफयान मुक़ीम और खुर्रम शाहजाद को रखा गया है।

एशिया कप 2025 से पहले का बड़ा संदेश

ऐसे में एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से ठीक पहले बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान को कैटेगरी A से बाहर करना यह दिखाता है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अब प्रदर्शन-आधारित चयन की तरफ पूरी तरह मुड़ चुका है। क्यूँकि टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों को B कैटेगरी में डालना उनके लिए भी एक बड़ा अलार्म है।

आने वाले समय में अगर ये दोनों खिलाड़ी अपने बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन नहीं करते, तो एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) और वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में पाकिस्तान को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

Also Read – Asia Cup 2025: अगरकर-सूर्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 15 सदस्यीय दल की घोषणा की, 2 मैच विनर खिलाड़ियों को निकाला

————————————————————————————————————————————-

FAQs

एशिया कप 2025 से पहले बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान को किस कैटेगरी में रखा गया है?
PCB ने दोनों खिलाड़ियों को A से गिराकर B कैटेगरी में रखा है।
इस बार PCB की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में कैटेगरी A में कौन है?
किसी भी खिलाड़ी को कैटेगरी A में जगह नहीं दी गई है।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!