Asia Cup: फैंस का इंतजार अब खत्म होने की कगार पर है। आज से लगभग 15 दिनों बाद एशिया कप (Asia Cup) की शुरुआत हो जाएगी। टूर्नामेंट के लिए इसमें हिस्सा लेने वाली 5 देशों भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, हांगकांग और अफगानिस्तान ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है।
लेकिन इसी बीच अब बोर्ड का एक बड़ा फैसला आ रहा है। बोर्ड ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के आईडियन को टीम का हेड कोच बनाया है। फैंस के लिए यह फैसला थोड़ा चकित करने वाला फैसला है। क्या है इस खबर के पीछे की पूरी सच्चाई आईए जानते हैं-
Asia Cup के बीच बोर्ड ने किया नए हेड कोच का ऐलान
एशिया कप (Asia Cup) के 17वें सीजन की शुरुआत 09 सितंबर से होगी और इसका फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को होगा। इस टूर्नामेंट के लिए अभी सभी टीमें अपनी-अपनी रूपरेखा साफ कर रही है।
साथ सभी 8 टीमें टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारी पुख्ता करने में जुटी हुई है। लेकिन एशिया कप (Asia Cup) के शुरु होने से पहले ही बोर्ड ने नए हेड कोच की घोषणा कर दी है। दरअसल, गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के आईडियल सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को टीम का नया हेड कोच बनाया गया है।
🚨 SA20 2025
Sourav Ganguly has been appointed as new head coach of Pretoria Capitals for the fourth season replacing Jonathan Trott in the role, having already acted as the director of cricket for JSW Sports – the parent company of Pretoria Capitals – since last year.#SA2025 pic.twitter.com/QNR6agykP5
— T20 Franchise Rosters (Men) (@t20tracker) August 24, 2025
यह भी पढ़ें: Canada vs Namibia, Match Preview, Prediction: प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग, मौसम से जुड़ी सभी जानकारी
नई पारी की हुई शुरुआत
सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने अब नई पारी की शुरुआत की है। बता दें कि सौरव गांगुली पहली बार कोचिंग के लिए साइन अप हुए हैं। उन्हें दक्षिण अफ्रीका20 2026 (SA20 2026) सीज़न के लिए प्रिटोरिया कैपिटल्स का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। बतौर पेशेवर कोच यह गांगुली का पहला कार्यकाल है। बीसीसीआई अध्यक्ष रह चुके गांगुली ने इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर जोनाथन ट्रॉट की जगह ली है।
फ्रैंचाइजी ने सोशल मीडिया पर गांगुली के कोच नियुक्त होने की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरीए दी। टीम ने लिखा कि, ‘हमें यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि सौरव गांगुली हमारे नए मुख्य कोच हैं।’
सौरव गांगुली का क्रिकेट करियर
भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने अपने करियर में भारतीय टीम को बहुत कुछ दिया है। गागुली ने अपनी कप्तानी में भारतीय को 2002 में चैंपियंस ट्रॉफी जिताई थी, जिसे भारत को श्रीलंका के साथ साझा करना पड़ा था। इसके अलावा गांगुली की ही कप्तानी में भारतीय टीम 2003 विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी।
बता दें बांए हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट में 113 मैच खेले जिनमें उन्होंने 42.18 की औसत से 7,212 रन बनाए। इसके अलाव 311 वनडे मैच में गांगुली ने 40.73 की औसत से 11,363 रन बनाए। उन्होंने टेस्ट में एक दोहरा शतक, 16 शतक और 35 अर्धशतक जड़े वहीं वनडे में उन्होंने 22 शतक और 72 अर्धशतक जड़े हैं।