Posted inAsia Cup

एशिया कप से पहले टीम इंडिया के इस दिग्गज खिलाड़ी पर टुटा मुसीबतों का पहाड़, अचानक पिता का हुआ निधन

Asia Cup
Asia Cup

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की तैयारियां तेज हो गई हैं और इसके लिए शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। इस टूर्नामेंट को 9 सितंबर से 28 सितंबर के बीच आयोजित किया जाएगा और ये सभी मैच यूएई और दुबई के बेहतरीन मैदानों में खेले जाएंगे। सुनने में आया है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा भी एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए तैयारियां कर दी गई हैं और इस टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया जा रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसी महीने के आखिरी दिनों तक बीसीसीआई के द्वारा स्क्वाड भी जारी कर दिया जाएगा।

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की तैयारियों के बीच टीम इंडिया और खेल प्रेमियों को दुखद खबर भी सुनने को मिली है। दरअसल बात यह है कि, भारत के दिग्गज खिलाड़ी के पिता का निधन हो गया है। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं।

Asia Cup 2025 के बीच हुआ दिग्गज खिलाड़ी के पिता का निधन

Before Asia Cup, this great player of Team India faced a mountain of troubles, his father suddenly passed away
Before Asia Cup, this great player of Team India faced a mountain of troubles, his father suddenly passed away

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की तैयारियां तेज हो गई हैं और इसी बीच बड़ी खबर आई है कि, भारत के दिग्गज खिलाड़ी के पिता जोकि खुद कभी भारतीय टीम के लिए बड़े मंचों में खेल चुके हैं उनका निधन हो गया है। इस खबर ने सभी खेलप्रेमियों को अंदर से झंकझोर कर रख दिया है और वो मृतक की आत्मा के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं।

दिग्गज भारतीय टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस (Leander Paes) के पिता और पूर्व हॉकी खिलाड़ी डॉक्टर वेस पेस का 80 साल की उम्र में दुखद निधन हो गया है। इनके निधन की खबर को सुनने के बाद देश की कई मशहूर हस्तियों से अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, ये हॉकी के बेहतरीन खिलाड़ी थे और म्यूनिक ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली टीम का अहम हिस्सा थे।

इसे भी पढ़ें – IPL 2026 में KKR की कमान छिन सकती है अजिंक्य रहाणे से, इन 3 स्टार्स में होगी कप्तानी की जंग

बीसीसीआई के साथ भी कर चुके हैं काम

भारतीय टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस (Leander Paes) के पिता डॉक्टर वेस पेस बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। इन्होंने कई खेलों में महारथ हासिल की थी। हॉकी के साथ-साथ ये फुटबॉल, क्रिकेट और रग्बी के भी बेहतरीन खिलाड़ी थे। ये साल 1972 में खेले गए म्यूनिक ओलंपिक में ब्रॉंज मेडल जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। ये भारतीय रग्बी फुटबॉल संघ के अध्यक्ष के रूप में काम कर चुके हैं। ये कलकत्ता क्रिकेट क्लब और फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष के रूप में भी अपनी सेवाएं दी हैं।

इसके बाद ये भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के एंटी करप्शन यूनिट में भी काम कर चुके हैं और इसके साथ ही ये बीसीसीआई, एशियन क्रिकेट काउंसिल और डेविस कप में मेडिकल विशेषज्ञ के तौर पर काम कर चुके हैं। इन्होंने स्पोर्ट्स मेडिसिन की पढ़ाई की थी और इसी वजह से ये मेडिकल प्रमुख के तौर पर कई टीमों के साथ काम किया है।

FAQs

म्यूनिक ओलंपिक 1972 में भारतीय हॉकी टीम ने किस मेडल पर कब्जा किया था?
म्यूनिक ओलंपिक 1972 में भारतीय हॉकी टीम ने ब्रॉंज मेडल पर कब्जा किया था
लिएंडर पेस किस खेल के खिलाड़ी थे?
लिएंडर पेस हॉकी के खिलाड़ी थे।

इसे भी पढ़ें – West Indies vs Pakistan, 2nd ODI, Match Prediction: दोनों में से इस टीम को मिलेगी जीत, 300 रन नहीं बनेगा इतने रन का स्कोर

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!