Cricketer’s Death Before IND vs PAK Match: एशिया कप 2025 में ग्रुप मैच खेले जा रहे हैं। श्रीलंका के अलावा अन्य सभी टीमों ने अपना 1-1 मैच लिया है। श्रीलंका की टीम आज अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलने उतरेगी। हालांकि, सभी की नजर भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप ए के मैच पर टिकी हुई है, जो 14 सितंबर को दुबई में खेला जाना है। दोनों ही टीमों ने टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज धमाकेदार जीत के साथ किया है। ऐसे में कांटे की टक्कर देखने की उम्मीद की जा रही है।
जहां भारत ने अपने पहले मैच में यूएई को 9 विकेट के बड़े अंतर से हराया। वहीं पाकिस्तान ने ओमान को 93 रनों धूल चटाई। अब दोनों टीमों की नजर सुपर 4 में अपनी जगह पक्की करने पर होगी। भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच की विजेता टीम की जगह लगभग अगले राउंड में तय हो जाएगी। इसी वजह से दोनों का ही प्रयास जीत का होगा।
हालांकि, एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच से पहले एक दुखद खबर सामने आई है, जिससे क्रिकेट जगत में मातम फैल गया है। दरअसल, जम्मू एंड कश्मीर से खबर आई है कि एक महिला क्रिकेटर का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया है। यह महिला क्रिकेटर कौन है, इसके बारे हम आपको आगे बताते हैं।
IND vs PAK मैच से पहले जम्मू एंड कश्मीर की महिला क्रिकेटर का हुआ निधन
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच (IND vs PAK) से पहले जिस महिला क्रिकेटर का निधन हुआ है, उनका नाम कंचन कुमारी है। जानकारी के अनुसार, कंचन एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर होने के साथ-साथ फिजिकल की टीचर भी थी। उनके निधन की जानकारी युवा सेवा एवं खेल निदेशालय जम्मू-कश्मीर ने दी। वहीं युवा सेवा एवं खेल निदेशालय ने उनके दुखद निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है और अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की है।
Young Female Cricketer Kanchan Kumari Dies in Tragic Accident; YSS Directorate Mourns.
The sudden loss of Kumari has left a significant void in the sporting fraternity of the Union Territory.@manojsinha_ @OmarAbdullah @satishsharmajnk @anuradhagupta_— Directorate Of Youth Services & Sports J&K (@dgyssjk) September 11, 2025
युवा सेवा एवं खेल विभाग की महानिदेशक अनुराधा गुप्ता ने पूरे विभाग की ओर से गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा,
“हम एक ऐसी होनहार युवा प्रतिभा के निधन से स्तब्ध हैं। कंचन कुमारी एक समर्पित और गतिशील खिलाड़ी थीं, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर में क्रिकेट के उज्ज्वल भविष्य का प्रतिनिधित्व किया। इस अपार दुख की घड़ी में, हमारी संवेदनाएँ कंचन के परिवारजनों के साथ हैं। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उन्हें इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।”
आपको बता दें कि भारत में हर साल बड़ी संख्या में लोगों की मौत रोड एक्सीडेंट में होती है। सरकार की तरफ से यातायात के नियमों को लेकर सख्ती भी दिखाई गई है लेकिन फिर भी कई बार लापरवाही की वजह से लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। दिसंबर, 2022 में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का भी कार एक्सीडेंट हुआ था और उन्हें काफी ज्यादा चोट आई थी। हालांकि, पंत सही-सलामत हो गए और मैदान पर वापसी करने में भी सफल रहे।
भारतीय फैंस में IND vs PAK मैच को लेकर नाराजगी
भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच जब भी होता है तो फैंस का उत्साह काफी ज्यादा होता है लेकिन इस बार भारतीय प्रशंसक नाराज नजर आ रहे हैं। दरअसल, अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के कारण फैंस में नाराजगी है। इस आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में कई आतंकी स्थानों पर हमले किए थे, जिसकी कई पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने आलोचना की थी और कुछ ने भारतीय सेना का मजाक भी उड़ाया था।
इसी वजह से एशिया कप में भारत के पाकिस्तान के खिलाफ मैच (IND vs PAK) ना खेलने की मांग हो रही थी। लीजेंड्स लीग में शिखर धवन, सुरेश रैना समेत तमाम दिग्गजों ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इंकार कर दिया था। हालांकि, एशिया कप में टीम इंडिया के खिलाड़ी ऐसा नहीं कर रहे हैं, क्योंकि इसकी अनुमति BCCI नहीं देगा। BCCI ने मल्टी-नेशन टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ खेलना मजबूरी बताया है।
खैर जो भी हो लेकिन इस बार भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मैच को लेकर कुछ खास क्रेज नहीं देखने को मिल रहा है। हाल ही में जानकारी आई थी कि इस मैच के टिकट भी अभी तक पूरे नहीं बिके हैं, जो दर्शाता है कि फैंस इस मैच को लेकर ज्यादा रूचि नहीं दिखा रहे हैं।