Posted inAsia Cup

एशिया कप फाइनल से पहले भारतीय बोर्ड ने नई 14 सदस्यीय दल का किया ऐलान, RCB-CSK से चुना कप्तान-उपकप्तान

Before the Asia Cup final, the Indian Board announced a new 14-member squad, captain-vice-captain selected from RCB-CSK.

Asia Cup – पाठकों! भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ईरानी कप 2025 के लिए शेष भारत की 14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। बता दे यह मुकाबला 1 अक्टूबर से नागपुर में खेला जाएगा, जहां शेष भारत का सामना रणजी ट्रॉफी 2024-25 की चैंपियन विदर्भ से होगा।

वहीं खास बात यह है कि एशिया कप 2025 (Asia Cup) के फाइनल से पहले भारतीय बोर्ड ने इस टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें कप्तानी और उप-कप्तानी की जिम्मेदारी दो बड़े आईपीएल (IPL) सितारों को सौंपी गई है। साथ ही बता दे इस टीम का नेतृत्व आरसीबी (RCB) के स्टार बल्लेबाज रजत पाटीदार करेंगे, जबकि उप-कप्तानी की कमान सीएसके (CSK) के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को दी गई है।

यानी एशिया कप (Asia Cup) फाइनल से पहले भारतीय फैंस को एक और बड़ा तोहफा मिला है—जब देश की डोमेस्टिक क्रिकेट में कप्तान और उप-कप्तान आईपीएल (IPL) की दो दिग्गज फ्रेंचाइजियों से चुने गए।

रजत पाटीदार का कप्तान बनना ऐतिहासिक

एशिया कप फाइनल से पहले भारतीय बोर्ड ने नई 14 सदस्यीय दल का किया ऐलान, RCB-CSK से चुना कप्तान-उपकप्तान 1दरअसल, एशिया कप 2025 (Asia Cup) के फाइनल से पहले ही रजत पाटीदार (Rajat Patidar) पिछले दो सालों से लगातार अपने शानदार प्रदर्शन से चर्चा में रहे हैं।

  • 2025 में उन्होंने आरसीबी (RCB) को पहली बार आईपीएल (IPL) ट्रॉफी दिलाई।
  • आईपीएल (IPL) इतिहास में वह सबसे तेज़ 1000 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने।
  • इतना ही नहीं रणजी ट्रॉफी में हरियाणा के खिलाफ उन्होंने महज 68 गेंदों में शतक ठोका था।

Also Read – एशिया कप फाइनल से पहले बवाल! BCCI का हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान पर बड़ा एक्शन, पाकिस्तान की उड़ी नींद

रजत पाटीदार (Rajat Patidar) का यह नेतृत्व अनुभव शेष भारत की टीम के लिए बड़ी ताकत साबित हो सकता है। खासकर उनकी कप्तानी का अंदाज़ आक्रामक और रणनीतिक दोनों रहा है, जिससे आरसीबी (RCB) जैसी टीम का खिताबी सूखा टूटा।

ऋतुराज गायकवाड़ – उप-कप्तानी की जिम्मेदारी

वहीं दूसरी ओर एशिया कप 2025 (Asia Cup) के फाइनल से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को उप-कप्तान बनाना इस टीम का दूसरा बड़ा आकर्षण है।

  • गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने विजय हजारे ट्रॉफी में एक ओवर में 7 छक्के लगाकर इतिहास रचा।
  • और तो और उन्होंने उसी ओवर में 43 रन बनाए, जो सीमित ओवर क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन है।
  • इसके अलावा लिस्ट ए क्रिकेट में उनका औसत 59.43 है, जो 50 से ज्यादा पारियां खेलने वाले बल्लेबाजों में सर्वश्रेष्ठ है।
  • वहीं 2021 में आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाकर उन्होंने ऑरेंज कैप जीती।
  • और आखिर में बता दे 2024 में एमएस धोनी से CSK की कप्तानी संभाल कर अपनी नेतृत्व क्षमता भी दिखाई।

गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का अनुभव और बल्लेबाजी तकनीक शेष भारत की बल्लेबाजी को मजबूती देंगे और वह पाटीदार (Rajat Patidar) के सबसे भरोसेमंद सहायक साबित हो सकते हैं।

विदर्भ की चुनौती

दूसरी ओर, एशिया कप 2025 (Asia Cup) के फाइनल से पहले विदर्भ की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज अक्षय वाडकर (Akshay Wadkar) को सौंपी गई है। याद दिला दे टीम का लक्ष्य 2017-18 और 2018-19 के बाद तीसरी बार ईरानी कप जीतना होगा। साथ ही बता दे उनके पास यश राठौड़ (उपकप्तान), अथर्व तायडे और यश ठाकुर जैसे भरोसेमंद खिलाड़ी मौजूद हैं।

संछेप में 

एशिया कप (Asia Cup) फाइनल से ठीक पहले भारतीय बोर्ड ने ईरानी कप के लिए शेष भारत की टीम का ऐलान करके फैंस को डबल रोमांच दे दिया है। क्यूंकि, कप्तान रजत पाटीदार (RCB) और उपकप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (CSK) का चयन इस टूर्नामेंट को और भी खास बना देता है। लिहाज़ा, यह मुकाबला न सिर्फ घरेलू क्रिकेट का प्रीमियम शोकेस होगा, बल्कि आने वाले समय में टीम इंडिया (Team India) के नए नेतृत्व संयोजन की झलक भी पेश कर सकता है।

ईरानी कप के लिए शेष भारत की टीम: 

रजत पाटीदार (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यश ढुल, शेख रशीद, ईशान किशन (विकेटकीपर), तनुष कोटियान, मनव सुथार, गुरनुर बरार, खलील अहमद, आकाश दीप, अंशुल कंबोज, सारांश जैन।

ईरानी कप के लिए विदर्भ की टीम: 

अक्षय वाडकर (कप्तान और विकेटकीपर), यश राठौड़, अथर्व तायडे, अमन मोखड़े, दानिश मालेवार, हर्ष दुबे, पार्थ रेखाडे, यश ठाकुर, नचिकेत भुटे, दर्शन नालकंडेय, आदित्य ठाकरे, अक्षय कर्णेवार, यश कदम, शिवम देशमुख, प्रफुल्ल हिंगे और ध्रुव शौरी।

Also Read – Asia Cup 2025 के बीच दिग्गज विकेटकीपर के घर पसरा मातम, पिता के अचानक निधन से टूट गया खिलाड़ी

FAQs

ईरानी कप के लिए शेष भारत का कप्तान और उपकप्तान कौन हैं?
कप्तान रजत पाटीदार (RCB) और उपकप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (CSK) को बनाया गया है।
ईरानी कप कब और कहां खेला जाएगा?
ईरानी कप 1 अक्टूबर 2025 से नागपुर में खेला जाएगा, जिसमें शेष भारत का सामना विदर्भ से होगा।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!