Posted inAsia Cup

एशिया कप 2025 की बेस्ट प्लेइंग 11 का हुआ ऐलान, अभिषेक-पथुम निसांका को ओपनिंग, तो लिट्टन दास कप्तान

Asia Cup 2025 की बेस्ट प्लेइंग 11 का हुआ ऐलान, अभिषेक-पथुम निसांका को ओपनिंग, तो लिट्टन दास कप्तान

Best Playing of Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 समाप्त होने की तरफ बढ़ चला है और अब टूर्नामेंट में सिर्फ एक मैच बाकी है। 9 सितंबर से शुरू हुए टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज और सुपर 4 के मुकाबले हो चुके हैं और अब सिर्फ फाइनल होना है। एशिया कप का फाइनल 28 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेला जाएगा। भारत ने सुपर 4 में अपने सभी मैच जीते, जबकि पाकिस्तान को एक हार का सामना करना पड़ा था, जो टीम इंडिया के ही खिलाफ आई थी।

टीम इंडिया ने इससे पहले पाकिस्तान को ग्रुप स्टेज में भी हराया था। हालांकि, फाइनल में दोनों ही टीमों पर दबाव होगा, क्योंकि यहां हार का मतलब खिताब गंवाना है। पाकिस्तान का 3 टीमों या उससे ज्यादा के टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ फाइनल में दमदार प्रदर्शन रहा है और उसने 12 में से 8 बार जीत हासिल की है। हालांकि, एशिया कप (Asia Cup) के इतिहास में पहली बार ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगी।

बता दें कि इस बार एशिया कप (Asia Cup) में जिन 8 टीमों को जगह मिली थी, उसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, ओमान, यूएई और हांगकांग का नाम शामिल हैं। ग्रुप स्टेज से अफगानिस्तान के साथ-साथ ओमान, यूएई और हांगकांग की भी विदाई हो गई थी। वहीं सुपर 4 से श्रीलंका और बांग्लादेश का पत्ता कटा। हालांकि, टूर्नामेंट के दौरान इन सभी टीमों के कुछ खिलाड़ियों ने कुछ अच्छा प्रदर्शन किया। हम आपको बताने जा रहे हैं कि एशिया कप 2025 की बेस्ट 11 क्या हो सकती है।

Asia Cup की बेस्ट 11 की लिट्टन दास संभालेंगे कमान

Asia Cup की बेस्ट 11 के कप्तान लिट्टन दास

एशिया कप (Asia Cup) में अगर कप्तानों के प्रदर्शन पर नजर डाली जाए तो बांग्लादेश के लिट्टन दास का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। लिट्टन ने अपनी टीम के लिए 4 मैचों में 29.75 की औसत और 129.34 की स्ट्राइक रेट से 119 रन बनाए। हालांकि, वह आखिरी के दो सुपर 4 मैच इंजरी की वजह से नहीं खेल पाए थे।

हालांकि, उससे पहले उनकी अगुवाई में बांग्लादेश ने सुपर 4 तक पहुंचने में सफलता पाई। वहीं कप्तानी के साथ-साथ विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी लिट्टन बखूबी संभाल सकते हैं। इसी वजह से उन्हें कप्तान नियुक्त करना एक सही दांव कहा जा सकता है।

ये खिलाड़ी भी Asia Cup की बेस्ट प्लेइंग 11 में शामिल

एशिया कप (Asia Cup) 2025 की बेस्ट प्लेइंग की बात करें तो इसमें कप्तान लिट्टन दास होंगे। वहीं ओपनिंग जोड़ी के रूप में भारत के अभिषेक शर्मा और श्रीलंका के पथुम निसांका को रखा गया है। अभिषेक का प्रदर्शन अन्य बल्लेबाजों से काफी बेहतर है और वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वहीं निसांका ने सुपर 4 में टीम इंडिया के खिलाफ जोरदार शतकीय पारी खेली और टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर हैं।

नंबर 3 पर खुद कप्तान लिट्टन दास बल्लेबाजी के लिए आएंगे। नंबर 4 पर बांग्लादेश के बल्लेबाज तौहीद हृदोय को जगह दी गई है। तौहीद ने एशिया कप में एक अर्धशतक की मदद से 139 रन बनाए। इसके बाद भारतीय पेस ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को मौका मिला है। उनके जैसे खिलाड़ी के रहने से टीम का संतुलन काफी मजबूत हो जाएगा। फिर अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी को शामिल किया गया है। नबी अपनी बल्लेबाजी व गेंदबाजी से दोनों विभाग में योगदान दे सकते हैं।

नंबर 7 पर श्रीलंका के दसुन शनाका को रखा गया है, जिन्होंने एशिया कप 2025 में 93 रन बनाने के साथ-साथ 5 विकेट भी चटकाए हैं। वहीं फिर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को रखा गया है, जिनके नाम गेंद से 9 विकेट और बल्ले से आक्रामक 43 रन दर्ज हैं। श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिन्दु हसरंगा भी टीम का हिस्सा हैं, उन्होंने टूर्नामेंट में 8 विकेट हासिल किए। इसके बाद, मौजूदा एशिया कप (Asia Cup) संस्करण में सबसे ज्यादा 13 विकेट ले चुके कुलदीप यादव का नंबर आता है। वहीं फिर बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान (9 विकेट) को जगह मिली है।

एशिया कप (Asia Cup) 2025 की बेस्ट प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, पथुम निसांका, लिट्टन दास (कप्तान और विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद नबी, दसुन शनाका, शाहीन शाह अफरीदी, वानिन्दु हसरंगा, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान

नोट: एशिया कप 2025 की बेस्ट प्लेइंग 11 का चयन लेखक ने अपने हिसाब से किया है। यह आधिकारिक टीम नहीं है और सब की पसंद अलग-अलग हो सकती है। 

FAQs

एशिया कप 2025 का फाइनल किसके बीच होने वाला है?
एशिया कप 2025 का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला है।
एशिया कप 2025 में अब तक कितने शतक लग चुके हैं?
एशिया कप 2025 में अब तक सिर्फ 1 शतक लगा है और वो श्रीलंका के पथुम निसांका ने भारत के खिलाफ सुपर 4 मैच में लगाया।

यह भी पढ़ें: Asia Cup Final मुकाबले के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का चयन, हर्षित, अर्शदीप, हार्दिक, जितेश…..

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!