Posted inAsia Cup

सांसद के मंगेतर के साथ बहुत बड़ा धोखा, Asia Cup के एक मैच में भी Gambhir नहीं देंगे मौका, पिलाता रह जायेगा सिर्फ पानी

Big betrayal with MP's fiance, Gambhir will not give a chance even in a match of Asia Cup, will just keep giving water to drink

Asia Cup – एशिया कप से पहले ही भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे रिंकू सिंह (Rinku Singh) मैदान से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहे थे। याद दिला दे 8 जून को उन्होंने लखनऊ के एक पांच सितारा होटल में सगाई की। साथ ही उनकी मंगेतर प्रिया सरोज, उत्तर प्रदेश की मछलीशहर सीट से लोकसभा सांसद हैं।

ऐसे में जहाँ एक ओर रिंकू की ज़िंदगी में खुशियों की बहार आई है, तो दूसरी ओर क्रिकेट के मैदान पर उनके साथ एक बड़ा ‘धोखा’ होता दिखाई दे रहा है। असल में वजह है एशिया कप 2025 (Asia Cup), स्क्वार्ड में उन्हें जगह तो मिल गयी है लेकिन प्लेइंग 11 में शायद ही वो शामिल हो पाएंगे। और ऐसा क्यों हो सकता है आइये जानत है। 

रिंकू सिंह भारत की प्लेइंग 11 से गायब 

Rinku Singh went on honeymoon before marriage, made a shocking revelation himselfदरअसल, एशिया कप 2025 (Asia Cup) में दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए ग्रुप-ए के पहले मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने यूएई (UAE) को आसानी से हराया। तो वहीं मैच में रिंकू सिंह प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे। हालांकि भारत ने यह मुकाबला सिर्फ 4.3 ओवर में जीत लिया और रिंकू डगआउट में बैठे रह गए। ऐसे में अब बड़ा सवाल यह है कि पाकिस्तान जैसे हाई-वोल्टेज मैच में क्या उन्हें मौका मिलेगा?

Also Read – IND vs PAK: पहले मैच में खेले थे ये 2 खिलाड़ी, अब पाकिस्तान के खिलाफ होंगे प्लेइंग XI से बाहर

क्यूंकि टीम मैनेजमेंट और खासतौर पर हेड कोच गौतम गंभीर का रुझान बताता है कि शायद रिंकू सिंह को इस बार भी बेंच पर बैठना पड़े। इसमें कोई दो राय नहीं है कि एशिया कप 2025 (Asia Cup) में गंभीर की रणनीति फिलहाल उन खिलाड़ियों पर टिक रही है, जिन्हें वह “अपना भरोसेमंद ग्रुप” मानते हैं। साथ ही जितेश शर्मा और हर्षित राणा जैसे खिलाड़ी उनके चेले माने जाते हैं और इसी कारण रिंकू जैसे मैच फिनिशर को लगातार नजरअंदाज किया जा सकता है।

रिंकू सिंह का क्रिकेटिंग करियर – छक्कों का बादशाह

एशिया कप 2025 (Asia Cup) में रिंकू सिंह का नाम आते ही क्रिकेट फैंस को उनके ‘मैच फिनिशिंग’ अंदाज़ की याद आ जाती है।

  • IPL 2023 में उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के लगाकर क्रिकेट इतिहास का यादगार पल रचा था।
  • उसी सीज़न में उन्होंने 14 मैचों में 474 रन बनाए और चार अर्धशतक लगाए।
  • भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने अब तक 26 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 175 के स्ट्राइक रेट से 479 रन बनाए।
  • जनवरी में उन्होंने रोहित शर्मा के साथ मिलकर 190 रनों की साझेदारी की, जो T20 इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारियों में से एक है।
  • UP T20 League में भी उन्होंने 48 गेंदों पर 108 रन बनाकर अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी का सबूत दिया।

लिहाज़ा, इतने शानदार रिकॉर्ड के बावजूद, रिंकू को एशिया कप 2025 (Asia Cup) में एक भी मौका न मिलना फैंस को हजम नहीं हो रहा है।

धोखे जैसा हाल – पानी पिलाने तक सीमित!

इसके अलावा सोशल मीडिया पर फैंस पहले ही इस बात पर तंज कस रहे हैं कि रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ी, जो अकेले दम पर मैच पलटने का दम रखते हैं, उन्हें एशिया कप 2025 (Asia Cup) के एक भी मैच में मौका नहीं मिल रहा। हालात ऐसे हैं कि फैंस मजाक में कह रहे हैं – “रिंकू को तो सिर्फ पानी पिलाने के लिए टीम में रखा गया है।”

लिहाज़ा, यह स्थिति रिंकू के लिए किसी बड़े धोखे से कम नहीं लगती। एक तरफ उनकी सगाई की खुशियां हैं और दूसरी तरफ मैदान पर लगातार निराशा।

Also Read – Ranji खेलने लायक नहीं हैं ये खिलाड़ी, लेकिन UAE के बाद Pakistan के खिलाफ भी मौका देने की जिद्द पर अड़े Captain Surya

FAQs

क्या रिंकू सिंह को एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ मौका मिलेगा?
संभावना कम है, क्योंकि टीम मैनेजमेंट गंभीर के भरोसेमंद खिलाड़ियों पर टिके हुए हैं।
रिंकू सिंह का सबसे बड़ा IPL रिकॉर्ड कौन सा है?
2023 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के लगाना, जिससे टीम को अविश्वसनीय जीत मिली।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!