Surya Kumar Yadav: एशिया कप (Asia Cup) का शुभारंभ होने में अब ज्यादा समय शेष नहीं रह गया है। 09 सितंबर से शुरु होने वाले इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी टीमें अपनी तैयारियां पुख्ता करने में जुटी हुई हैं। इसी बीच बोर्ड द्वारा एक टीम की घोषणा हो गई है। जिसमें भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) का नाम नहीं है यानि कि उन्हें इस टीम में जगह नहीं मिली है।
यह केवल न केवल हैरान कर देने वाला था बल्कि टीम के लिए भी किसी झटके से कम नहीं था। एशिया कप (Asia Cup) से टीम 15 सदस्यीय टीम की घोषणा हो गई है। सूर्या को इस टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया है। तो आईए जानते हैं क्या है इसके पीछे की वजह-
स्क्वॉड से बाहर हुए Surya Kumar Yadav
भारतीय टी20 टीम के कप्तान और टी20 के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) को स्क्वॉड में जगह न मिलना बेहद हैरान करने वाली खबर है। दरअसल एशिया कर 2025 (Asia Cup 2025) से पहले भारत के महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में से एक दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) का आगाज 28 अगस्त से होने वाला है। जिसके लिए शेड्यूल के साथ ही टीम की घोषणा भी हो गई है।
इस टूर्नामेंट में 6 क्षेत्रीय टीमें शामिल होंगी। तो उन टीमों से एक वेस्ट जोन के लिए टीम की घोषणा हो चुकी है। इस टीम से ही खेलने वाले सूर्यकुमार यादव को इसमें जगह नहीं मिली है। उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है।
इस कारण नहीं मिली जगह
सूर्या को टीम में जगह न मिलने के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव की अभी हाल ही में एक सर्जरी हुई है। जिस कारण उन्हें आराम दिया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सूर्या स्पोर्ट्स हार्निया की समस्या से जूझ रहे थे। जिसकी उन्होंने जर्मनी से सर्जरी कराई है। अब वह आराम कर एशिया कप से पहले ठीक होने चाहते है ताकि वह एशिया कर में भारत का नेतृत्व कर सके जिस कारण उन्हें इस टूर्नामेंट से बाहर रखा जा रहा है।
अब सूर्या सर्जरी के बाद स्वदेश लौट गए हैं और खुद को किसी कीमत पर एशिया कप से पहले ठीक और पूरी तरह से स्वस्थ करने के प्रयास में जुटे हुए हैं। सर्जरी से रिकवर होकर अब सूर्या सीधा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पहुंच चुके हैं और उन्होंने नेट्स में बल्लेबाजी अभ्यास भी शुरू कर दिया है। सूर्या ने यह प्रैक्टिस बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में की।
यह भी पढ़ें: WTC 2025-27 की बची 5 सीरीज के लिए भी 19 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, गिल(कप्तान), पंत, केएल, सुंदर……
इन्हें मिली कप्तानी की जिम्मेदारी
बता दें मैनेजमेंट ने वेस्ट जोन के कप्तान के रूप में शार्दुल ठाकुर को टीम का कप्तान बनाया है। वहीं इस टीम में श्रेयस अय्यर को भी जगह मिली है। इनके अलावा इस स्क्वॉड यशस्वी जयसवाल, आर्या देसाई, हार्विक देसाई (विकेटकीपर), सरफराज खान, ऋतुराज गायकवाड़, जयमीत पटेल, मनन हिंगराजिया, सौरभ नवाले (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, धर्मेंद्र जड़ेजा, तुषार देशपांडे और अरज़ान नागवासवाला नजर आ रहे हैं।
पश्चिम क्षेत्र टीम
शार्दुल ठाकुर (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, आर्या देसाई, हार्विक देसाई (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, रुतुराज गायकवाड़, जयमीत पटेल, मनन हिंगराजिया, सौरभ नवाले (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, धर्मेंद्र जड़ेजा, तुषार देशपांडे, अरज़ान नागवासवाला।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया को मिला नया कप्तान, सिर्फ 7 शतक लगाने वाले बैटर को सौंपी गई कप्तानी