Posted inAsia Cup

एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, चोटिल होकर 2 स्टार प्लेयर टूर्नामेंट से हुए बाहर

Big blow to Team India before Asia Cup 2025, 2 star players out of the tournament due to injury

Team India : एशिया कप 2025 को लेकर भारतीय टीम की तैयारियां जोरों पर हैं, लेकिन टूर्नामेंट से ठीक पहले टीम को दो बड़े झटके लगे हैं। दरअसल, इंडियन टीम के दो अहम खिलाड़ी — चोट के चलते एशिया कप 2025 से बाहर हो सकते हैं। इन दोनों खिलाड़ियों का न खेल पाना न सिर्फ मिडिल ऑर्डर की मजबूती को प्रभावित करेगा, बल्कि रणनीति और संतुलन दोनों पर असर डालेगा। कौन है ये दो खिलाड़ी आइये जानते है। 

ऋषभ पंत फिर चोटिल, टेस्ट से बाहर, एशिया कप भी मुश्किल

Team india

आपको याद दिला दे हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट के बाद BCCI ने पुष्टि की कि ऋषभ पंत चोटिल हो गए हैं और पांचवें टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। और उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज एन जगदीशन को टीम में शामिल किया गया है। अब सवाल यह है कि क्या ऋषभ पंत सिर्फ टेस्ट सीरीज से बाहर हैं या एशिया कप में भी नहीं खेल पाएंगे?

बता दे BCCI की रिपोर्ट्स और पंत के सोशल मीडिया पोस्ट से संकेत मिलता है कि उनकी चोट गंभीर हो सकती है। ऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम पर भावुक संदेश में लिखा है कि वह जल्द वापसी करेंगे और फैंस की दुआओं के लिए शुक्रगुजार हैं। लेकिन, एशिया कप अब बस कुछ ही हफ्ते दूर है और उनकी रिकवरी को देखते हुए उनकी उपलब्धता पर संदेह है।

Also Read : देश छोड़कर ओमान पहुंचा ये खिलाड़ी! टीम इंडिया को ठुकराकर विदेशी जर्सी में किया इंटरनेशनल डेब्यू

पंत का पिछला आईपीएल 

याद दिला दे IPL 2025 में भी पंत का प्रदर्शन औसत रहा था। उन्होंने 14 मैचों में केवल 269 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल था। उनका औसत 24.45 और स्ट्राइक रेट 133.17 का रहा। यह उनके करियर का अब तक का सबसे कमजोर सीजन माना गया, 2016 के डेब्यू को छोड़कर।

सूर्यकुमार की सर्जरी बनी मुश्किल, वर्ल्ड कप पर फोकस

वहीं दूसरी तरफ, इंडियन क्रिकेट के मिस्टर 360 और T20 स्पेशलिस्ट सूर्यकुमार भी एशिया कप 2025 से बाहर हो सकते हैं। दरअसल, हाल ही में उन्होंने लंदन में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी करवाई थी, जो उन्हें पिछले कुछ महीनों से परेशान कर रही थी। ऐसे में अब डॉक्टर्स ने उन्हें पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी है, ताकि वे 2026 में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए फिट रह सकें। 

सूर्यकुमार का पिछला आईपीएल

इसके अलावा सूर्यकुमार ने भले ही चोट से पहले शानदार फॉर्म में खेल दिखाया हो, IPL 2025 में 16 पारियों में 717 रन, 65.18 की औसत और 167.92 के स्ट्राइक रेट से लेकिन उनकी फिटनेस टीम के लिए चिंता का विषय बन गई है। उन्होंने इस सीजन 69 चौके और 38 छक्के लगाए थे, और टॉप-5 में सबसे बेहतरीन स्ट्राइक रेट उन्हीं का रहा। लेकिन, कुछ रिपोर्ट्स यह भी कहती हैं कि अगर सूर्यकुमार जल्दी रिकवर होते हैं, तो अंतिम स्क्वाड में उन्हें शामिल किया जा सकता है। लेकिन फिलहाल जो संकेत हैं, उसके अनुसार उनका खेलना मुश्किल नजर आता है।

ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव जैसे अनुभवी और विस्फोटक

बता दे ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव जैसे अनुभवी और विस्फोटक बल्लेबाजों का न होना भारतीय टीम की मिडिल ऑर्डर की रीढ़ को कमजोर बना सकता है। अब कप्तान और चयनकर्ताओं के सामने यह चुनौती होगी कि उनकी भरपाई किन खिलाड़ियों से की जाए। और शायद हो सकता है कि अंतिम स्क्वाड फाइनल होने से पहले इनमें से कोई एक या दोनों खिलाड़ी फिट होकर वापसी कर जाएं, लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि एशिया कप 2025 की शुरुआत से पहले भारतीय टीम बड़े संकट में है।

362
भारत vs इंग्लैंड

आज के मैच में कौनसी टीम ज्यादा रन बनायेगी

Also Read : एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, MI के 2 तो RCB-CSK के किसी एक भी खिलाड़ी को जगह नहीं

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!