Posted inAsia Cup

Asia Cup 2025 को लेकर आई बड़ी खबर, नहीं खेले जायेंगे सेमीफाइनल मुकाबले, सीधे इन 2 टीमों को FINAL में एंट्री

Asia Cup 2025
Asia Cup 2025

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आगाज 9 सितंबर से हो गया है और इस टूर्नामेंट का पहला रात 8 बजे से हांगकांग और अफगानिस्तान के बीच अबुधाबी के मैदान में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं और इन टीमों को 4-4 के 2 ग्रुप में रखा गया है।

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान की टीम हिस्सा ले रही है। वहीं ग्रुप बी में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, हांगकांग और श्रीलंका की टीम शामिल हैं। हाल ही में एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से जुड़ी एक बड़ी जानकारी सामने आई है और इसके अनुसार, इस टूर्नामेंट में फाइनल मुकाबले नहीं खेले जाएंगे। बल्कि सीधे ही 2 टीमों के बीच फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।

इस खबर को सुनने के बाद खेल प्रेमई बेहद ही हैरान नजर आए हैं कि, आखिरकार एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में सेमीफाइनल मुकाबले क्यों नहीं खेले जाएंगे। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि, आखिरकार एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में सेमीफाइनल मुकाबले क्यों नहीं खेले जाएंगे।

Asia Cup 2025 में नहीं खेले जाएंगे सेमीफाइनल मुकाबले

Big news about Asia Cup 2025, semi-final matches will not be played, these 2 teams will directly enter the final
Big news about Asia Cup 2025, semi-final matches will not be played, these 2 teams will directly enter the final

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के हवाले से एक बड़ी जानकारी सामने आई है और इस जानकारी के अनुसार, टूर्नामेंट में सेमीफाइनल मुकाबले नहीं खेले जाएंगे। ऐसे में साल यह उठता है कि, बिना सेमीफाइनल मुकाबले के फाइनल की टीमों के बारे में कैसे पता चल पाएगा। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, एशियन क्रिकेट काउंसिल के द्वारा यह फैसला किया गया है कि, टूर्नामेंट सुपर-4 के फॉर्मेट में खेला जाएगा और जो 2 टीमें सुपर-4 में टॉप करेंगी वो टीमें सीधे ही फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर जाएंगी।

कैसे होता है सुपर-4 के लिए टीमों का चयन

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए 8 टीमों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है और इन टीमों को 4-4 के 2 ग्रुप में रखा गया है। इन दोनों ही ग्रुप में टीमों को 3-3 मुकाबले खेलने को मिलेंगे। इसके बाद जो टीमें दोनों ही ग्रुप में टॉप-2 में फिनिश करेंगी वो टीमें सुपर-4 के लिए क्वालिफ़ाई कर जाएंगी। सुपर-4 के लिए क्वालिफ़ाई करने वाली टीमों को भी 3-3 मुकाबले खेलने को मिलेंगे। इन 4 टीमों में से जो टीमें टॉप-2 के लिए क्वालिफ़ाई करेंगी वो टीमें आसानी के साथ फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर जाएंगी। ये फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को रात 8 बजे से खेला जाएगा।

इसे भी पढ़ें – एशिया कप से पहले टीम को लगा बड़ा झटका! चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुआ कप्तान, अब 38 वर्षीय खिलाड़ी संभालेगा कमान

Asia Cup 2025 के लिए शेड्यूल

तारीख मुकाबला ग्रुप/स्टेज समय (IST) वेन्यू
9 सितंबर 2025 अफगानिस्तान vs हांगकांग चाइना ग्रुप B शाम 7:30 बजे अबू धाबी
10 सितंबर 2025 भारत vs UAE ग्रुप A शाम 7:30 बजे दुबई
11 सितंबर 2025 बांग्लादेश vs हांगकांग चाइना ग्रुप B शाम 7:30 बजे अबू धाबी
12 सितंबर 2025 पाकिस्तान vs ओमान ग्रुप A शाम 7:30 बजे दुबई
13 सितंबर 2025 बांग्लादेश vs श्रीलंका ग्रुप B शाम 7:30 बजे अबू धाबी
14 सितंबर 2025 भारत vs पाकिस्तान ग्रुप A शाम 7:30 बजे दुबई
15 सितंबर 2025 UAE vs ओमान ग्रुप A दोपहर 3:30 बजे अबू धाबी
15 सितंबर 2025 श्रीलंका vs हांगकांग चाइना ग्रुप B शाम 7:30 बजे दुबई
16 सितंबर 2025 बांग्लादेश vs अफगानिस्तान ग्रुप B शाम 7:30 बजे अबू धाबी
17 सितंबर 2025 पाकिस्तान vs UAE ग्रुप A शाम 7:30 बजे दुबई
18 सितंबर 2025 श्रीलंका vs अफगानिस्तान ग्रुप B शाम 7:30 बजे अबू धाबी
19 सितंबर 2025 भारत vs ओमान ग्रुप A शाम 7:30 बजे अबू धाबी
20 सितंबर 2025 ग्रुप B क्वालिफायर 1 vs ग्रुप B क्वालिफायर 2 सुपर 4 शाम 7:30 बजे दुबई
21 सितंबर 2025 ग्रुप A क्वालिफायर 1 vs ग्रुप A क्वालिफायर 2 सुपर 4 शाम 7:30 बजे दुबई
23 सितंबर 2025 ग्रुप A क्वालिफायर 1 vs ग्रुप B क्वालिफायर 2 सुपर 4 शाम 7:30 बजे अबू धाबी
24 सितंबर 2025 ग्रुप B क्वालिफायर 1 vs ग्रुप A क्वालिफायर 2 सुपर 4 शाम 7:30 बजे दुबई
25 सितंबर 2025 ग्रुप A क्वालिफायर 2 vs ग्रुप B क्वालिफायर 2 सुपर 4 शाम 7:30 बजे दुबई
26 सितंबर 2025 ग्रुप A क्वालिफायर 1 vs ग्रुप B क्वालिफायर 1 सुपर 4 शाम 7:30 बजे दुबई
28 सितंबर 2025 फाइनल फाइनल शाम 7:30 बजे दुबईा 

FAQs

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच कब खेला जाएगा?
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 14 सितंबर की रात 8 बजे से दुबई के मैदान में खेला जाएगा।
अगर भारतीय टीम एशिया कप 2025 के फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई करती है तो उसे कुल कितने मैच खेलने को मिलेंगे?
अगर भारतीय टीम एशिया कप 2025 के फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई करती है तो उसे कुल 7 मैच खेलने को मिलेंगे।
भारतीय टीम की कप्तानी एशिया कप में कौन कर रहा है?
भारतीय टीम की कप्तानी एशिया कप में सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें – UAE के खिलाफ मजबूत नहीं बल्कि कमजोर प्लेइंग इलेवन उतार रहे कोच Gambhir, ये 11 खिलाड़ियों का नाम, Pakistan के लिए बचाई पूरी ताकत

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!