Asia Cup – जहाँ एक तरफ क्रिकेट जगत में जहां इस समय एशिया कप (Asia Cup) सुर्खियों में है, वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम की स्टार तेज गेंदबाज फ्राया डेविस (Freya Davies) ने भरी जवानी में क्रिकेट को अलविदा कहकर सभी को चौंका दिया है।
आपको बता दे सिर्फ 29 साल की उम्र में फ्राया ने पेशेवर क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है। और तो और उनका यह फैसला किसी चोट या चयन विवाद के कारण नहीं, बल्कि अपनी दूसरी जिंदगी की नई पारी यानी वकालत को समर्पित है। तो आइये इस मामले को विस्तार से जानते है।
फ्राया डेविस ने वकालत के लिए छोड़ा 15 साल का शानदार करियर
दरअसल, एशिया कप (Asia Cup) के बिच इस ख़बर का विश्लेषण करें तो फ्राया डेविस ने मात्र 14 साल की उम्र में ससेक्स (Sussex) से क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद जल्दी ही उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपनी पहचान बना ली और इंग्लैंड की नजरों में आ गईं।
Also Read – ‘मेरी मर्जी जो किया….’ : साहिबजादा फरहान ने भारत के खिलाफ उगला जहर, बताया क्यों किया ‘गन फायर’ सेलिब्रेशन
और तो और 2013 में उन्होंने ससेक्स को काउंटी चैंपियनशिप जिताने में अहम भूमिका निभाई। इतना ही नहीं अपने घरेलू करियर में उन्होंने वेस्टर्न स्टॉर्म, साउथ ईस्ट स्टार्स, लंदन स्पिरिट, वेल्स फायर, सदर्न वाइपर्स और हैम्पशायर जैसी टीमों के लिए खेला। इसके अलावा 2019 में महिला क्रिकेट सुपर लीग में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बनीं। आकड़ो की बात करें तो उस सीजन उन्होंने 19 विकेट झटके थे।
इंग्लैंड के लिए यादगार सफर
वहीं एशिया कप (Asia Cup) के अलावा फ्राया (Freya Davies) की बात करें तो, रिकॉर्ड के हिसाब से फ्राया ने इंग्लैंड की ओर से 2019 में श्रीलंका के खिलाफ T20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। फिर 2019 से 2023 तक उन्होंने इंग्लैंड के लिए 35 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले, जिनमें 33 विकेट हासिल किए। हालांकि उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन चार विकेट झटकने का रहा। तो वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ज्यादा लंबे समय तक उन्हें निरंतर मौके नहीं मिले, फिर भी उन्होंने टीम में रहते हुए अपना प्रभाव छोड़ा।
आखिरी मैच और घरेलू प्रदर्शन
इतना ही नहीं एशिया कप (Asia Cup) के अलावा फ्राया डेविस (Freya Davies) का अंतिम पेशेवर मुकाबला हाल ही में हैम्पशायर की ओर से एकदिवसीय कप फाइनल में लंकाशायर के खिलाफ था। आकड़ो के मुताबिक इस टूर्नामेंट में उन्होंने 14 मैचों में 19 विकेट चटकाए। वहीं सेमीफाइनल में उनका प्रदर्शन शानदार रहा, जब उन्होंने 9.5 ओवर में 39 रन देकर 4 विकेट झटके। और तो और उन्होंने महिला हंड्रेड लीग के 37 मैचों में खेलते हुए 36 विकेट लिए और लंदन स्पिरिट तथा वेल्स फायर के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया।
क्रिकेट छोड़ कानून की दुनिया में कदम
असल में फ्राया डेविस (Freya Davies) सिर्फ मैदान पर ही नहीं, बल्कि पढ़ाई में भी शानदार रही हैं। लिहाज़ा, उन्होंने लीगल प्रैक्टिस कोर्स (LPC) और एलएलएम (LLM) पूरा किया है। ऐसे में अब वह एक वकील (Solicitor) के रूप में करियर बनाने जा रही हैं। और तो और डेविस ने कहा कि वह हमेशा से पढ़ाई और क्रिकेट के बीच संतुलन बनाकर चलना चाहती थीं। लिहाज़ा अब जब उन्हें कानून के क्षेत्र में मौका मिल रहा है, तो उन्होंने एशिया कप (Asia Cup) के बिच क्रिकेट से विदाई लेने का कठिन लेकिन साहसिक फैसला किया।
Also Read – Asia Cup 2025 में India और Pakistan के बीच एक और मैच का हुआ ऐलान, अब इस डेट को भिड़ेगी दोनों टीमें