India vs Pakistan Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान (Ind vs Pak) का महामुकाबला होने जा रहा है। यह मुकाबला इंडियन क्रिकेट टीम के लिए काफी ज्यादा अहम है, क्योंकि इस समय दोनों देशों के बीच हालात कुछ ज्यादा सही नहीं चल रहे हैं। ऐसे में इंडियन टीम कोशिश करेगी की मैच में पाकिस्तान को एक तरफ़ा हराकर अपने फैंस को खुश होने का एक मौका दे।
लेकिन इंडियन टीम के लिए यह मैच जीत पाना इतना आसान नहीं रहने वाला है, क्योंकि पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) में तीन ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं, जो भारत को दातों तले लौहे के चने चबवा सकते हैं।
इन 3 खिलाड़ियों से रहना होगा सावधान

मोहम्मद हैरिस (Mohammad Haris)
एशिया कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को जिन खिलाड़ियों से संभल कर रहने की जरूरत है उनमें सबसे पहला नाम मोहम्मद हैरिस का है। पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के 24 साल के युवा बल्लेबाज मोहम्मद हैरिस ने काफी कम मैचों में ही अपने आप को पाकिस्तान के सबसे प्रॉमिनेंट बल्लेबाजों में से एक साबित कर दिखाया है।
मोहम्मद हैरिस ने हाल ही में ओमान के खिलाफ 66 रनों की ताबड़ तोड़ पारी खेली। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 139.20 की स्ट्राइक रेट से 29 मैचों में 490 रन बनाने का कारनामा किया है।
The RIVALRY of all rivalries 🇮🇳🇵🇰
The GREATEST CLASH in cricket 🔥𝐈𝐍𝐃𝐈𝐀 𝐯𝐬 𝐏𝐀𝐊𝐈𝐒𝐓𝐀𝐍 – tomorrow, 7 PM onwards, LIVE on the Sony Sports Network TV channels & Sony LIV.#SonySportsNetwork #DPWorldAsiaCup2025 #INDvPAK pic.twitter.com/BGqNeg33It
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 13, 2025
मोहम्मद नवाज (Mohammad Nawaz)
भारतीय क्रिकेट टीम को जिन बल्लेबाजों से बचकर रहने की जरूरत है उनमें दूसरा नाम मोहम्मद नवाज का है। मालूम हो कि 31 साल के स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज अपनी गेंदबाजी-बल्लेबाजी दोनों से मैच का रुख बदलने का दमखम रखते हैं। उन्होंने अब तक 49 टी20 इंटरनेशनल पारियों में 133.80 की स्ट्राइक रेट से 657 रन बनाए हैं।
इस दौरान उन्होंने 71 बल्लेबाजों को पवेलियन भी चलता किया है। लास्ट कुछ मैचों में वह गेंद और बल्ले दोनों से कमाल करते चले आ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ एक मैच में पांच विकेट लेने का कारनामा भी किया था।
शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi)
14 सितंबर को भारतीय क्रिकेट टीम को जिन खिलाड़ियों से सावधान रहने की जरूरत है उनमें अगला नाम शाहीन शाह अफरीदी का है। पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के 25 वर्षीय स्टार लेफ्ट आर्म पेसर शाहीन शाह अफरीदी ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 86 मैचों की 86 पारियों में 109 विकेट चटकाने का कारनामा कर रखा है और वह वापस लगातार मैचों में एक के बाद एक विकेट चटकाते चले आ रहे हैं। शाहीन शाह अफरीदी ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ कुल 3 टी20 मुकाबले खेले हैं और इसमें उन्होंने चार बल्लेबाजों को पवेलियन चलता किया है।