Asia Cup 2025: एशिया कप, एशिया में होने वाला सबसे बड़ा टूर्नामेंट है. टीम इंडिया इस समय एशिया की सरताज है और उनका लक्ष्य एक बार फिर से इस ख़िताब को जीतने का होगा. कुछ समय पहले भारत पाकिस्तान के बीच जब युद्ध जैसे हालात थे तब लग रहा था कि अब दोनों देशों के बीच कोई रिश्ता नहीं रहने वाला है लेकिन अब क्रिकेट के मैदान में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने नजर आएँगी.
एशिया कप का आयोजन इसी साल के आखिरी में होना है. जिसके लिए दोनों टीमें पूरी तैयारी में लगी हुई है. तो चलिए जानते हैं कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत और पाकिस्तान की टीमें किस प्रकारसे दिख सकती है.
Asia Cup 2025 में सूर्या संभालेंगे कमान
एशिया कप का आयोजन इस साल टी20 फॉर्मेट में होना है. क्योंकि अगले साल की शुरुआत में टी20 वर्ल्ड कप होना है जिसके लिए ही एशिया कप अब टी20 फॉर्मेट में होगा. साल 2016 में ये निर्णय लिया गया था कि अगले साल जिस फॉर्मेट में वर्ल्ड कप होना है उसी फॉर्मेट में एशिया कप का अयोजन किया जायेगा और तब से अभी तक ऐसे ही एशिया कप का आयोजन किया जा रहा है.
Also Read: सरफराज का छक्कों वाला तूफान! सिर्फ चुटकियों में जड़ दिया तिहरा शतक, गेंदबाज़ों की हालत पस्त
टी20 फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के कप्तान है. उन्होंने साल 2024 में टी20 की कप्तानी मिली थी. रोहित शर्मा के टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने के कारण उन्हें कप्तानी सौंपी गयी थी. वो जब से कप्तान बने है तब से किसी भी सीरीज में इंडिया को हार का सामना नहीं करना पड़ा है और अब उनकी नजर एशिया कप जीतने पर भी होगी.
बाबर रिज़वान की हो सकती है वापसी
पाकिस्तान क्रिकेट टीम में इस समय काफी उथल पुथल देखने को मिल रहा है. टीम में लगातार नए खिलाड़ियों की एंट्री हो रही है लेकिन वो मिल रहे मौकों को भुनाने में सफल नहीं हो पा रहे है. इसलिए एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान की वापसी हो सकती है.
भले ही वो आज की जरुरत के हिसाब से नहीं खेलते है लेकिन उनके खेलने से टीम सम्मानजक स्कोर खड़ा कर लेती है इसलिए उन्हें मौका दिया जा सकता है. हालाँकि एशिया कप में टीम की कमान मोहमद रिज़वान के पास नहीं बल्कि सलमान अली आगा के पास रहेगी. उनको इस साल की शुरुआत में ही कप्तान बनाया गया था इसलिए उन्हें अपने आप को साबित करने के लिए कुछ मौका दिया जा सकता है.
एशिया कप के लिए भारत की संभावित टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, शिवम दुबे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर)।
एशिया कप के लिए भारत की संभावित टीम
सलमान अली आगा (कप्तान), मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर), शादाब खान (उप-कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, बाबर आज़म, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, और सईम अयूब
डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय हैं कि एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीम कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी एशिया कप के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.
Also Read: काव्या मारन ने खोज लिया 155kmph वाला तेज गेंदबाज, IPL 2026 में 35 करोड़ देने को तैयार