Posted inAsia Cup

ब्रेकिंग : Asia Cup 2025 के लिए 15 सदस्यीय Team India का ऐलान, सूर्या कप्तान, तो इस पर्ची खिलाड़ी की सरप्राइज एंट्री

Breaking: 15-member Indian team announced for Asia Cup 2025, Surya is the captain, this slip player is a surprise entry

Team India Squad For Asia Cup 2025: अगले महीने की 9 तारीख से एशिया कप के 17वें संस्करण यानी एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत होने जा रही है और इसके लिए आखिरकार भारत की टीम सामने आ गई है।

2025 एशिया कप के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने आधिकारिक तौर पर 15 मेंबर स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जिसमें एक से बढ़कर एक स्टार खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। तो आइए एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम इंडिया (Team India) के जिस स्क्वाड का ऐलान हुआ है, उसपर एक नजर डाल लेते हैं।

बीसीसीआई ने किया Asia Cup 2025 के लिए टीम का ऐलान

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए 15 मेंबर टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जिसमें सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, कुलदीप यादव जैसे कई स्टार खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। लेकिन इनके अलावा पांच ऐसे खिलाड़ियों को भी मौका मिला है, जिनका प्रदर्शन काफी कच्चा-कच्चा सा रहा है।

सूर्या और शुभमन गिल को बनाया गया कप्तान

2025 एशिया कप (Asia Cup 2025) के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल को बनाया गया है। शुभमन को कप्तान तो वहीं गिल को उपकप्तान पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह दोनों पहली बार किसी मल्टीनेशन टूर्नामेंट में कप्तानी करते नजर आने वाले हैं। ऐसे में देखना होगा कि दोनों का प्रदर्शन कैसा रहेगा।

इन सभी खिलाड़ियों को मिली है जगह

एशिया कप के 17वें संस्करण के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में बीसीसीआई ने सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल, संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, शिवम दुबे, जितेश शर्मा और हर्षित राणा को भी मौका दिया है।

यह सभी खिलाड़ी वैसे तो टैलेंट की खान हैं। लेकिन गिल, संजू, जितेश, दुबे और हर्षित को कई फैंस पर्ची प्लेयर मानते हैं। यानी इनपर लोगों को काफी कम यकीन होता है। ऐसे में देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि यह सभी खिलाड़ी एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में फैंस को गलत साबित करेंगे या फिर एक बार फिर अपने खराब प्रदर्शन से टीम की नाक कटवाएंगे।

एशिया कप 2025 के लिए भारत का स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और हर्षित राणा।

स्टैंडबाय: यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल।

यह भी पढ़ें: “रोहित-विराट रिटायर नहीं होना चाहते थे…” – पूर्व क्रिकेटर के खुलासे से टीम इंडिया में मचा हंगामा

FAQs

एशिया कप 2025 की शुरुआत कब होगी?

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितम्बर से होगी।

एशिया कप 2025 में टीम इंडिया की कप्तानी कौन करेगा?

एशिया कप 2025 में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे।

कहां खेला जाएगा एशिया कप 2025?

एशिया कप 2025 का आयोजन यूएई में होने वाला है।

यह भी पढ़ें: कोच गंभीर से नाराज़ युजवेंद्र चहल ने अब विदेशी मुल्क से खेलने का किया फैसला, किसी के समझाने से नहीं समझें

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!