Posted inAsia Cup

ब्रेकिंग: एशिया कप 2025 भी हुआ रद्द, अब नहीं खेला जायेगा टूर्नामेंट, इस वजह से लिया गया फैसला

Asia Cup 2025
भारत पाकिस्तान तनाव के बीच बीसीसीआई ने IPL 2025 का आयोजन रद्द कर दिया है। अब आज से आईपीएल सीजन 18 का कोई मैच नहीं खेला जाएगा. बोर्ड ने केंद्र और सभी फ्रेंचाइजी और हितधारकों से सलाह के बाद यह फैसला लिया है। आज से कोई मैच नहीं होगा। इस बीच एक और खबर सामने आ रही है कि एशिया कप 2025(Asia Cup 2025) भी रद्द क दिया गया है। हालांकि अभी तक इसकी औपचारिक घोषणा नहीं की गई है।

क्यों रद्द किया गया Asia Cup 2025?

ये भी पढ़ें: PBKS vs DC मैच रद्द होते ही पूरी तरह पलटा IPL 2025 पॉइंट्स टेबल, इन 5 टीमों के लिए खत्म हुआ प्लेऑफ का सफर

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव के बीच एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025)का आयोजन इस साल नहीं किया जाएगा। इस साल एशिया कप नहीं होने के कारण आईपीएल 2025 के अंतिम चरण सितंबर में खेले जा सकते हैं।

कौन करेगा Asia Cup 2025 की मेजबानी?

हालांकि आधिकारिक तौर पर मेजबान भारत है, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव के कारण, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) या श्रीलंका में टूर्नामेंट होने की संभावना है। एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) जल्द ही इस पर अंतिम निर्णय लेगा। बता दें कि एशिया कप 2025(Asia Cup 2025) इस साल सितंबर के महीने में खेला जाएगा।

रद्द होंगे भारत-पाक के ये मैच

इस साल मेंस एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) खेला जाना है। इस दौरान भारत-पाकिस्तान की टक्कर होनी थी, क्योंकि पिछले कुछ समय से इस टूर्नामेंट में दोनों ही टीमों को एक ही ग्रुप में रखा जाता रहा है। इस दौरान दोनों की एक बार भिड़ंत होती है। लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच बीसीसीआई इन मुकाबलों में हिस्सा लेने से मना कर सकती है।

सितंबर में हो सकते हैं IPL के बचे मैच

  • 59: LSG vs RCB
  • 60: SRH vs KKR
  • 61: PBKS vs MI
  • 62: DC vs GT
  • 63: CSK vs RR
  • 64: RCB vs SRH
  • 65: GT vs LSG
  • 66: MI vs DC
  • 67: RR vs PBKS
  • 68: RCB vs KKR
  • 69: GT vs CSK
  • 70: LSG vs SRH
Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!