भारत पाकिस्तान तनाव के बीच बीसीसीआई ने IPL 2025 का आयोजन रद्द कर दिया है। अब आज से आईपीएल सीजन 18 का कोई मैच नहीं खेला जाएगा. बोर्ड ने केंद्र और सभी फ्रेंचाइजी और हितधारकों से सलाह के बाद यह फैसला लिया है। आज से कोई मैच नहीं होगा। इस बीच एक और खबर सामने आ रही है कि एशिया कप 2025(Asia Cup 2025) भी रद्द क दिया गया है। हालांकि अभी तक इसकी औपचारिक घोषणा नहीं की गई है।
क्यों रद्द किया गया Asia Cup 2025?
No Asia Cup this year so the September window is what the IPL is looking for (Two weeks) in the final leg of IPL 2025 https://t.co/7rV54L4LfW
— Vikrant Gupta (@vikrantgupta73) May 9, 2025
ये भी पढ़ें: PBKS vs DC मैच रद्द होते ही पूरी तरह पलटा IPL 2025 पॉइंट्स टेबल, इन 5 टीमों के लिए खत्म हुआ प्लेऑफ का सफर
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव के बीच एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025)का आयोजन इस साल नहीं किया जाएगा। इस साल एशिया कप नहीं होने के कारण आईपीएल 2025 के अंतिम चरण सितंबर में खेले जा सकते हैं।
कौन करेगा Asia Cup 2025 की मेजबानी?
हालांकि आधिकारिक तौर पर मेजबान भारत है, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव के कारण, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) या श्रीलंका में टूर्नामेंट होने की संभावना है। एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) जल्द ही इस पर अंतिम निर्णय लेगा। बता दें कि एशिया कप 2025(Asia Cup 2025) इस साल सितंबर के महीने में खेला जाएगा।
रद्द होंगे भारत-पाक के ये मैच
इस साल मेंस एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) खेला जाना है। इस दौरान भारत-पाकिस्तान की टक्कर होनी थी, क्योंकि पिछले कुछ समय से इस टूर्नामेंट में दोनों ही टीमों को एक ही ग्रुप में रखा जाता रहा है। इस दौरान दोनों की एक बार भिड़ंत होती है। लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच बीसीसीआई इन मुकाबलों में हिस्सा लेने से मना कर सकती है।
सितंबर में हो सकते हैं IPL के बचे मैच
- 59: LSG vs RCB
- 60: SRH vs KKR
- 61: PBKS vs MI
- 62: DC vs GT
- 63: CSK vs RR
- 64: RCB vs SRH
- 65: GT vs LSG
- 66: MI vs DC
- 67: RR vs PBKS
- 68: RCB vs KKR
- 69: GT vs CSK
- 70: LSG vs SRH
ये भी पढ़ें: CISF के बेटे को IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन करने का मिलेगा ईनाम, गंभीर इंग्लैंड दौरे पर दे सकते डेब्यू का मौका