Posted inAsia Cup

ब्रेकिंग: Asia Cup 2025 से पाकिस्तान की टीम हुई बाहर, PAK की जगह अब इस टीम ने टूर्नामेंट में किया क्वालीफाई

Aisa Cup 2025

Asia Cup 2025: एशिया कप (Asia Cup 2025) का आगाज बहुत जल्द होने वाला है। अगले महीने वाले टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। उम्मीद जताई जा रही है कि एशिया कप के लिए बीसीसीआई मैनेजमेंट 19 अगस्त को टीम की घोषणा कर सकती है। लेकिन उससे पहले ही एशिया कप को लेकर एक बड़ी ब्रेकिंग सामने आ रही है।

दरअसल एशिया कप (Asia Cup 2025) का आयोजन भारतीय टीम को करना है और भारत की मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट से पाकिस्तान टीम  बाहर हो गई है। अब पाकिस्तान टीम की जगह ये टीम इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली है।

27 अगस्त से शुरु होगा Asia Cup 2025

IND vs PAK

एशिया कप (Asia Cup 2025) को लेकर आय दिन कोई न कोई रिपोर्ट आती रहती है। दरअसल अगले महीने क्रिकेट एशिया कप का आगाज होने वाला है जिसकी मेजबानी भारत के पास है। इस टूर्नामेंट में आठ टीमें हिस्सा लेंगी। लेकिन इसी बीच एशिया कप से जुड़ी एक और रिपोर्ट आ रही है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि क्रिकेट एशिया कप के अलावा इस साल हॉकी एशिया कप का भी आयोजन होना है। जिसके लिए भारतीय टीम तैयारियों में जुटी हुई है। हॉकी एशिया कप के 12वें संस्करण का आगाज 27 अगस्त से होगा और 7 सितंबर को इसका फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में भी 8 टीमें ही हिस्सा लेंगी।

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से Jasprit Bumrah हुए रुल्ड आउट, साथ में चोट के चलते ये 2 खिलाड़ी भी नहीं ले पाएंगे हिस्सा

Asia Cup 2025 से पाकिस्तान हुआ बाहर

अब बता दें पुरुष हॉकी एशिया कप (Asia Cup 2025) से पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) बाहर हो गई है। पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट के लिए भारत आने से मना कर दिया।  ज्ञात हो कि पिछले दिनो भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़े हैं, जिस कारण भारत WCL में भी पाकिस्तान के साथ कोई भी मैच खेलने से मना कर दिया था।

इतना ही नहीं इस साल के शुरु में हुए चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की मेजबानी पाकिस्तान ने की उस टर्नामेंट के लिए भी भारत पाकिस्तान नहीं गया था जबकि भारत के मैच तथस्ट स्थान पर हुए थे। जिसके बाद पाक ने भी यह साफ कर दिया था वह भी किसी टूर्नामेंट के लिए भारत का दौरा नहीं करेगा। इस कारण पाकिस्तान ने भारत की मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट में शामिल होने से मना कर दिया है।

बांग्लादेश की हुई एंट्री

पाकिस्तान ने तो हॉकी एशिया कप में शिरकत होने से मना कर दिया है, जिस कारण अब बांग्लादेश टीम ने पाकिस्तान की जगह लेते हुए इसके लिए क्वालिफाई कर लिया है। भारत और बांग्लादेश के अलावा इस टूर्नामेंट में चीन, जापान, मलेशिया, साउथ कोरिया, ओमान और चीनी ताइपे हिस्सा लेंगी।

यह भी पढ़ें: शुभमन-जसप्रीत-सिराज-करुण बाहर, अय्यर (कप्तान), नीतीश, आकाश… वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने

FAQs

हॉकी एशिया कप कब से खेला जाना है?
हॉकी एशिया कप का आगाज 27 अगस्त से होगा और इसका फाइनल मुकाबला 7 सितंबर को खेला जाएगा।
हॉकी एशिया कप में पाकिस्तान की जगह कौन सी टीम शामिल होगी?
हॉकी एशिया कप में पाकिस्तान की जगह बांग्लादेश टीम शामिल होगी।

Meenu Singh

मेरा नाम मीनू सिंह हैं और मैं क्रिकेट की बेहद प्रतिष्ठित संस्थान स्पोर्ज़विकी...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!