Asia Cup: एशिया कप 2025 (Asia Cup) का आगाज चंद दिनों में हो जाएगा। भारत की मेजबानी में यह टूर्नामेंट यूएई में संपन्न होना है। 09 सितंबर से टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। साथ ही इसमें भारत अपने अभियान की की शुरुआत 10 सितबंर से करेगा। टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले एक बुरी खबर आ रही है।
एशिया कप (Asia Cup) शुरु होने से पहले ही कप्तान चोटिल हो गए हैं। इस चोट के कारण वह पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। यानी कि वह एक भी मैच नहीं खेल पाएंगे। इस घटना ने सभी को परेशानी में डाल दिया है।
Asia Cup से पहले चोटिल हुआ खिलाड़ी
एशिया कप (Asia Cup) का आगाज 9 सितंबर से होगा इसके लिए एक टीम को छोड़कर बाकी की सभी टीमों द्वारा अपनी अपनी टीमों की घोषणा भी हो चुकी है। लेकिन टूर्नामेंट शुरु होने से पहले एक ब्रेकिंग न्यूज आ रही है कि कप्तान चोटिल हो गए हैं।
दरअसल, यहां पर जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है वह एशिया कप के किसी भी टीम के कप्तान नहीं है। वह तो जिम्बाब्वे टीम (Zimbabwe Team) के कप्तान क्रेग एर्विन (Craig Ervine) हैं। मौजूदा समय में श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे (SL vs ZIIM) के बीच हो रहे 2 मैचों की वनडे सीरीज से ठीक एक दिन पहले क्रेग एर्विन चोटिल हो गए हैं।
Zimbabwe’s regular skipper Craig Ervine has been ruled out of the Sri Lanka ODI series due to a calf injury, with Sean Williams set to lead the side in his absence! 🇿🇼🏏 #SeanWilliams #ODIs #ZIMvSL #Sportskeeda pic.twitter.com/8bQL1Stbhx
— Sportskeeda (@Sportskeeda) August 29, 2025
पूरी सीरीज से हुए बाहर
जिम्बाब्वे अपने घर में श्रीलंका के साथ 2 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज की मेजबानी कर रहा है लेकिन उस सीरीज के शुरु होने से ठीक पहले ही जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग एर्विन चोटिल हो गए हैं।
इतना ही नहीं वह पिंडली की चोट के कारण इस पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। जिस कारण बोर्ड को अब इस सीरीज के लिए नए कप्तान का ऐलान करना पड़ा है। इस बात की पुष्टि खुद एमआरआई स्कैन की रिपोर्ट सामने आने के बाद हुई। क्रेग टीम के अनुभवी खिलाड़ी में से एक है तो उनकी कमी टीम को सीरीज में महसूस होगी।
नए कप्तान का हुआ ऐलान
अब जब जिम्बाब्वे के कप्तान चोटिल हो गए हैं तो सवाल यह है कि उनकी जगह टीम का कप्तान कौन होगा तो टीम के कप्तान काम भी सामने आ चुका है। टीम के अनुभवी 38 वर्षीय खिलाड़ी सीन विलियम्स को क्रेग एर्विन की अनुपस्थिती में टीम की कप्तानी सौंपी गई है।
उनकी कप्तानी में पहला मैच खेला गया जिसमें जिम्बाब्वे को 29 अगस्त को हुए पहले वनडे मैच में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। बता दें ऑलराउंडर सीन विलियम्स ने अपने करियर में कुल 163 मैच खेले हैं जिनकी 158 पारियों में उन्होंने 5197 रन बनाए हैं।
FAQs
श्रीलंकाा बनाम जिम्बाब्वे वनडे सीरीज का पहला मैच किसके पक्ष रहा?
क्रेग एर्विन की जगह जिम्बाब्वे का कप्तान किसे बनाया गया है?
यह भी पढ़ें: एशिया कप खेलकर संन्यास का ऐलान कर सकते है ये 5 खिलाड़ी, उम्र अब नहीं दे रही इन्हें आगे खेलने की इजाजत