Posted inAsia Cup

Bumrah-Hardik को रेस्ट तो Gambhir के 3 लाडलों की एंट्री, UAE के खिलाफ मैच के लिए India की playing 11 आई सामने

Bumrah-Hardik rested, Gambhir's 3 lads enter, India's playing 11 revealed for the match against UAE

Team India – एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के शुरू होने में अब बस गिनती के दिन बचे है। फिर भी बता दे 9 सितंबर से यूएई (UAE) में टूर्नामेंट का आगाज होगा और टीम इंडिया (Team India) पूरी तैयारी के साथ दुबई रवाना हो चुकी है। और तो और सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत (Team India) को खिताब का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है।

हालांकि, टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबले में टीम मैनेजमेंट ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, सूत्रों के मुताबिक, भारत (Team India) अपने प्रमुख खिलाड़ियों जैसे की बुमराह और हार्दिक (Bumrah-Hardik) को आराम देकर नए चेहरों को मौका दे सकता है, क्योंकि पहला मैच कमजोर मानी जाने वाली यूएई (UAE) के खिलाफ खेला जाना है। तो कौन होंगे ये नए चेहरे आइये जानते है। 

यूएई के खिलाफ बुमराह और हार्दिक को आराम

Bumrah-Hardik को रेस्ट तो Gambhir के 3 लाडलों की एंट्री, UAE के खिलाफ मैच के लिए India की playing 11 आई सामने 1आपको बता दे टीम इंडिया (Team India) के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Bumrah-Hardik) दोनों ही लंबे समय से चोट और फिटनेस की चुनौतियों से गुजर रहे हैं। साथ ही बुमराह को एशिया कप के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने की उम्मीद है, जबकि हार्दिक अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं।

Also Read – अजिंक्य रहाणे ने बताएं वो 5 नाम, जो एशिया कप 2025 में भारत को जिताएंगे ट्रॉफी

लिहाज़ा, ऐसे में यूएई (UAE) जैसी कमजोर विपक्षी टीम के खिलाफ इन्हें आराम देकर उनके वर्कलोड को मैनेज किया जा रहा है।

गंभीर के 3 लाडलों की एंट्री

टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर यूएई (UAE) के खिलाफ अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को मौके दे सकते हैं। जिसके चलते एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के पहले मैच में भी उनके तीन लाडलों को UAE के खिलाफ प्लेइंग 11 में उतारा जा सकता है।

  1. शिवम दुबे :  यूएई (UAE) के खिलाफ हार्दिक की जगह टीम (Team India) में ऑलराउंडर के रूप में उतरेंगे। बता दे  दुबे ने हाल के मैचों में अपनी पावर-हिटिंग और मध्यम गति की गेंदबाजी से अच्छा प्रदर्शन किया है।
  2. हर्षित राणा : यूएई (UAE) के खिलाफ बुमराह की गैरमौजूदगी में तेज गेंदबाजी का जिम्मा संभाल सकते हैं। बता दे राणा गंभीर की कोचिंग में सभी फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं और उनके प्रदर्शन पर खास नजर रहेगी।
  3. जितेश शर्मा: विकेट के पीछे और बल्ले दोनों से योगदान देने की क्षमता रखते हैं। यूएई (UAE) के जैसी टीम के खिलाफ उनकी ये हुनर बड़ा हथियार साबित हो सकती है।

UAE है कमजोर टीम, इसलिए आराम जरूरी

साथ ही बता दे ग्रुप स्टेज में भारत (Team India) का पहला मुकाबला यूएई (UAE) से है। क्रिकेट की भाषा में देखें तो यूएई (UAE) की टीम अनुभव और ताकत के मामले में भारत (Team India) के सामने कहीं नहीं ठहरती। शायद यही वजह है कि मैनेजमेंट बड़े खिलाड़ियों को आराम देकर बेंच स्ट्रेंथ आजमाना चाहता है।

क्यूंकि इससे टीम को न केवल नए खिलाड़ियों को परखने का मौका मिलेगा, बल्कि स्टार खिलाड़ियों की फिटनेस भी लंबे टूर्नामेंट के लिए बची रहेगी।

यूएई (UAE) के खिलाफ Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अर्शदीप सिंह, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, रिंकू सिंह।

नोट: UAE के खिलाफ एशिया कप 2025 के लिए यह टीम इंडिया की आधिकारिक प्लेइंग 11 नहीं है। यह लेखक की अपनी राय है और बीसीसीआई के द्वारा घोषित प्लेइंग 11 इससे अलग भी हो सकता है। 

Also Read – Virat-Rohit या Surya कौन है भारत का सबसे बेस्ट टी20 कप्तान, आंकड़ों ने कर दिया दूध का दूध और पानी का पानी

टीम इंडिया ने बुमराह और हार्दिक को क्यों आराम दिया?
बुमराह और हार्दिक को उनकी फिटनेस और वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते UAE जैसी कमजोर टीम के खिलाफ आराम दिया गया है।
UAE के खिलाफ भारत की प्लेइंग 11 में कौन नए चेहरे होंगे?
गंभीर के तीन लाडले शिवम दुबे, हर्षित राणा और जितेश शर्मा UAE के खिलाफ प्लेइंग 11 का हिस्सा हो सकते हैं।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!