Posted inAsia Cup

‘उसने बिल्कुल सही किया….’ 6-0 का इशारा करने वाले कांड पर कप्तान सलमान आगा ने हारिस रऊफ का दिया साथ

Haris Rauf के सेलिब्रेशन को Salman Ali Agha ने किया डिफेंड

Salman Ali Agha defends Haris Rauf: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के कारण एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के मैदान पर भी आपसी रिश्ते खराब हो चुके हैं। टीम इंडिया ने पूरी तरह से पाकिस्तान टीम को बायकाट करने का रूख अपनाया हुआ है और मैदान पर खेलने के बाद भारतीय खिलाड़ी उनसे हाथ भी नहीं मिलाते हैं। ग्रुप स्टेज के मैच में जब ऐसा हुआ था, तो इसकी शिकायत पीसीबी ने आईसीसी से भी की थी।

हालांकि, टीम इंडिया पर इसका खास असर नहीं हुआ और उसने हाथ ना मिलाने वाले रुख को सुपर 4 में भी जारी रखा। वहीं फाइनल से पहले ट्रॉफी के साथ फोटोशूट के लिए भी इनकार कर दिया। पाकिस्तान भी अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ रहा है और उसके खिलाड़ी भी कुछ ना कुछ हरकतें करते नजर आ रहे हैं, जिससे भारतीय टीम और उसके फैंस को उकसाया जा सके।

21 सितंबर को सुपर में हुए टीम इंडिया के खिलाफ मैच के दौरान पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को 6-0 का इशारा करते देखा गया, जो ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के 6 एयरक्रॉफ्ट को मार गिराए जाने के पाकिस्तानी दावे को दर्शाता है। हालांकि, रऊफ को यह हरकत भारी पड़ गई और उन पर आईसीसी ने मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना भी लगा दिया लेकिन लग नहीं रहा कि इससे पाकिस्तान ने कुछ सीख ली है। कप्तान सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) ने कहा है कि वह अपने खिलाड़ियों को जश्न मनाने की पूरी छूट देंगे।

Haris Rauf के सेलिब्रेशन को Salman Ali Agha ने किया डिफेंड

Haris Rauf के सेलिब्रेशन को Salman Ali Agha ने किया डिफेंड

एशिया कप के फाइनल मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) ने कहा,

“हर व्यक्ति को अपनी भावनाओं को जाहिर करने का अधिकार है। अगर हम तेज गेंदबाजों को भावनाएं दिखने से रोकेंगे तो क्या ही रह जाएगा? मैं किसी को तब तक नहीं रोकूंगा, जब तक कि यह अपमानजनक ना हो।”

आपको बता दें कि हारिस रऊफ ही नहीं, बल्कि फहीम अशरफ ने भी एयरक्राफ्ट के गिरने का इशारा किया था। वहीं, साहिबजादा फरहान ने अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद गन सेलिब्रेशन किया था, जिसके कारण आईसीसी ने उन्हें लेवल 1 का दोषी पाया था और फटकार लगाई थी। हालांकि, उनके ऊपर कुछ भी जुर्माना नहीं लगाया गया था।

हैंडशेक कंट्रोवर्सी पर भी Salman Ali Agha ने दी अपनी राय

पाकिस्तानी कप्तानी सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) ने टीम इंडिया के द्वारा हाथ ना मिलाने वाले रूख पर भी अपनी राय दी और हैरानी जताई। उनके मुताबिक, उन्होंने कभी नहीं देखा कि मैच खेलने वाली दोनों टीमों ने आपस में हाथ ना मिलाया हो। सलमान ने कहा,

“मैंने 2007 में अंडर-16 क्रिकेट खेलना शुरू किया था। मैंने कभी किसी टीम को हाथ ना मिलाते हुए नहीं देखा। यहां तक कि जब भारत-पाक संबंध खराब थे, तब भी हम हाथ मिलाते थे। इसलिए, मेरे हिसाब से नो क्रिकेट में नो हैंडशेक अच्छा नहीं है।”

भारत और पाकिस्तान के बीच पहली बार होगा एशिया कप फाइनल

तमाम कंट्रोवर्सी के बावजूद एशिया कप 2025 काफी खास हो गया है, क्योंकि इसके फाइनल में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना होना है। आप कहेंगे कि ये दोनों तो ग्रुप स्टेज और सुपर 4 में आपस में खेले थे तो ऐसा क्या खास है। तो हम बता दें कि एशिया कप के 41 साल के इतिहास में भारत और पाकिस्तान ने कभी आपस में टूर्नामेंट का फाइनल नहीं खेला। ऐसे में यह पहला मौका है, जब एशिया कप के खिताबी मैच में इनके बीच टक्कर होगी।

FAQs

हारिस रऊफ पर ICC ने कितने फीसदी जुर्माना लगाया था?
हारिस रऊफ पर ICC ने मैच फीस का 30 फीसदी जुर्माना लगाया था।
Salman Ali Agha का T20I में कैप्टेंसी रिकॉर्ड कैसा है?
सलमान अली आगा ने अभी तक 29 T20I में कप्तानी की है, जिसमें 17 में जीत और 12 में हार मिली है।

यह भी पढ़ें: Suryakumar से लेकर Salman Ali Agha तक, Asia Cup 2025 में कौन है सबसे अमीर कप्तान 

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!