Asia Cup – एशिया कप (Asia Cup) 2025 की टीम इंडिया के ऐलान के ठीक बाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है। बता दे टीम के ODI कप्तान मेहदी हसन मिराज ने नीदरलैंड्स के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की T-20 सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है। इस सीरीज को बांग्लादेश, एशिया कप (Asia Cup) 2025 की तैयारियों के लिहाज से बेहद अहम मान रहा था, लेकिन कप्तान के हटने से टीम की रणनीति पर असर पड़ना तय है।
मेहदी हसन मिराज ने लिया कप्तान ने नाम वापस
दरअसल, क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के अधिकारी ने बताया कि मेहदी हसन मिराज ने 20 अगस्त से 4 सितंबर तक छुट्टी ली है। असल में उनकी पत्नी की तबीयत ठीक नहीं है और वह इस दौरान परिवार के साथ रहना चाहते हैं। और तो और वह न केवल नीदरलैंड्स के खिलाफ T-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं बल्कि सिलहट में चल रहे स्किल कैंप का भी हिस्सा नहीं बनेंगे।
एशिया कप स्क्वॉड में जगह को लेकर असमंजस
ऐसे में मेहदी हसन मिराज का बाहर होना इस समय इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि यह फैसला उन्होंने ठीक उसी वक्त लिया, जब भारत ने एशिया कप (Asia Cup) 2025 के लिए अपनी टीम घोषित की। क्यूँकि बांग्लादेश की नज़रें भी अब अपने एशिया कप (Asia Cup) 2025 स्क्वॉड पर टिकी हुई है। लिहाज़ा अब सवाल यही है कि कप्तान मेहदी इस टूर्नामेंट का हिस्सा बन पाएंगे या नहीं।
View this post on Instagram
दरअसल, मेहदी T-20 टीम में अपनी जगह को लेकर पहले से संघर्ष कर रहे हैं। याद दिला दे हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की T-20 सीरीज में उन्हें सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला था। ऐसे में अब उनका नीदरलैंड्स सीरीज से हटना चयनकर्ताओं के लिए एक नई मुश्किल खड़ी कर सकता है।
नीदरलैंड्स के खिलाफ सीरीज का शेड्यूल
साथ ही बता दे बांग्लादेश और नीदरलैंड्स के बीच 3 मैचों की T-20 सीरीज सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेली जाएगी।
- पहला टी-20: 30 अगस्त
- दूसरा टी-20: 1 सितंबर
- तीसरा टी-20: 3 सितंबर
वहीं नीदरलैंड्स की टीम 26 अगस्त को बांग्लादेश पहुंचेगी और सीरीज शुरू होने से पहले 3 दिन अभ्यास करेगी। यह सीरीज बांग्लादेश के लिए एशिया कप (Asia Cup) 2025 से पहले अपनी अंतिम तैयारी का मौका थी।
टीम को क्यों लगेगा झटका?
इसके अलावा आपको बता दे मेहदी हसन मिराज बांग्लादेश के ऐसे कप्तान हैं, जो बल्ले और गेंद दोनों से टीम को संतुलन देते हैं। उनकी अनुपस्थिति में टीम की रणनीति कमजोर पड़ सकती है और खासकर इसलिए क्योंकि एशिया कप (Asia Cup) 2025 से पहले यह आखिरी मौका था जब बांग्लादेश अपनी बेस्ट इलेवन को परख सकता था।
एशिया कप 2025 के लिए बांग्लादेश का प्रिलिमनरी स्क्वॉड
लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, मोहम्मद नईम शेख, सौम्या सरकार, मोहम्मद परवेज हुसैन इमोन, मोहम्मद ताहिद हृदोय, जेकर अली, मोहम्मद मेहदी हसन मिराज, मोहम्मद शमीम हुसैन, मोहम्मद नजमुल हुसैन शान्तो, मोहम्मद रिशाद हुसैन, शाक महेदी हसन, मोहम्मद तनवीर इस्लाम, नसुम अहमद, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, मोहम्मद तंजीम हसन साकिब, मोहम्मद सैफुद्दीन, नाहिद राणा, मुस्तफिजुर रहमान, मोहम्मद शोरफुल इस्लाम, सैयद खालिद अहमद, काजी नुरुल हसन सोहन, महिदुल इस्लाम भुइयां अंकोन, मोहम्मद सैफ हसन।
Also Read – Asia Cup 2025: 18 साल में पहली बार हुआ ऐसा, 2 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी नहीं खेलेंगे मल्टीनेशन टूर्नामेंट