Coach Gambhir – इस बात में कोई दो राय नहीं है कि एशिया कप 2025 (Asia Cup) में भारतीय टीम Team India) ने यूएई (UAE) को हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की और अब 14 सितंबर को पाकिस्तान से बड़ा मुकाबला खेलने जा रही है। लेकिन इसी बीच टीम इंडिया (Team India) के कैंप से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, भारतीय टीम Team India) के कोच गौतम गंभीर (Coach Gambhir) टूर्नामेंट के बीच ही कप्तान बदलने पर राजी हो सकते हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) के खिलाफ जीत दर्ज करता है, तो कोच गौतम गंभीर (Coach Gambhir) 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में सूर्यकुमार यादव को आराम देकर शुभमन गिल को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। और आखिर ऐसा क्यों हो सकता है आइये जानते है।
सूर्य की जगह गिल कप्तान
दरअसल, टीम इंडिया (Team India) पहले ही मजबूत स्थिति में है और सुपर-4 में क्वालीफाई करने की दावेदार मानी जा रही है। और ऐसे में टीम मैनेजमेंट और कोच गंभीर (Coach Gambhir) वर्कलोड मैनेजमेंट पर ध्यान दे सकते हैं। लिहाज़ा, कप्तान सूर्यकुमार यादव को सुपर-4 और फाइनल से पहले पूरी तरह फिट और तरोताजा रखने की योजना है।
Also Read – Asia Cup 2025 में कौन सी टीम है भारत के लिए खतरनाक, आकाश चोपड़ा ने बताया नाम
ऐसे में शायद यही वजह है कि उन्हें ओमान के खिलाफ मैच में आराम दिया जा सकता है। और तो और इसके अलावा हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह को भी रेस्ट मिलने की संभावना है ताकि चोट का खतरा कम हो और वे अहम मुकाबलों में 100% फिट नजर आएं।
गिल का T20 रिकॉर्ड भी प्रभावशाली रहा है
आपको बता दे शुभमन गिल हाल के वर्षों में भारतीय क्रिकेट का उभरता हुआ चेहरा बने हैं। क्यूंकि आक्रामक बल्लेबाजी और शांत स्वभाव के कारण उन्हें भविष्य का लीडर माना जा रहा है। ऐसे में कोच गंभीर (Coach Gambhir) भी गिल को कप्तानी का मौका देकर उन्हें परखना चाहते हैं। क्यूंकि अगर पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) जीत दर्ज करती है, तो गिल पहली बार एशिया कप (Asia Cup) में भारत की कप्तानी करेंगे। इसके अलावा गिल का T20 रिकॉर्ड भी प्रभावशाली रहा है।
रिकॉर्ड के हिसाब से उन्होंने अब तक भारत के लिए 21 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें 30.42 की औसत से 578 रन बनाए हैं। और तो और इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं और उनका स्ट्राइक रेट 139.28 का रहा है। लिहाज़ा, ऐसे आंकड़े साफ करते हैं कि गिल न सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर भरोसेमंद हैं, बल्कि कप्तानी की जिम्मेदारी भी संभाल सकते हैं।
ओमान के खिलाफ कमजोर दिखेगी प्लेइंग 11
आखिर में बता दे सूर्या, हार्दिक और बुमराह जैसे बड़े खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में भारत की प्लेइंग 11 कागज पर कमजोर नजर आएगी। लेकिन वही कोच गंभीर (Coach Gambhir) की नज़र में इस मैच में युवा खिलाड़ियों को खुद को साबित करने का मौका मिलेगा। लिहाज़ा, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह और संजू सैमसन जैसे बल्लेबाज टीम के लिए अहम साबित हो सकते हैं और तो और गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती पर जिम्मेदारी हो सकती है।
संभावित प्लेइंग 11 (IND VS OMN):
शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
नोट: ओमान के खिलाफ अभी तक टीम इंडिया (Team India) आधिकारिक प्लेइंग 11 का ऐलान नहीं हुआ है। हमारे द्वारा बनाया गया दल संभावित है और भविष्य में इसमें बदलाव संभव है।