टीम इंडिया (Team India): सितंबर के महीने में एशियन क्रिकेट काउंसिल के द्वारा एशिया कप जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट को आयोजित किया जाएगा। इस टूर्नामेंट के हवाले से यह खबर आई है कि, जुलाई महीने के आखिरी दिनों में शेड्यूल को जारी कर दिया जाएगा। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही खुश नजर आए हैं।
इसके साथ ही यह भी खबर आई है कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा एशिया कप 2025 के लिए खिलाड़ियों को भी शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है। इसके साथ ही यह भी खबर आई है कि, टीम इंडिया (Team India) की मैनेजमेंट के द्वारा प्लेइंग 11 में चुने जाने वाले खिलाड़ियों को भी शॉर्ट लिस्ट किया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा टॉप-6 में कई खतरनाक बल्लेबाजों को मौका दिया जाएगा।
Team India के लिए सलामी बल्लेबाज की भूमिका में रहेंगे ये खिलाड़ी

टीम इंडिया (Team India) सितंबर के महीने में एशिया कप जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी और इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा कई खतरनाक खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा इस टूर्नामेंट के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन को मौका दिया जाएगा। वहीं तीसरे नंबर पर भारतीय टीम के लिए तिलक वर्मा बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे। ये तीनों ही खिलाड़ी जब से टी20 टीम के टॉप-ऑर्डर पर आए हैं तो भारतीय टीम का प्रदर्शन आला दर्जे का हो गया है।
वहीं नंबर 4 पर टी20 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव को बल्लेबाजी के लिए भेजा जा सकता है और 5 नंबर पर बेहतरीन ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भारतीय टीम के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे। इसके साथ ही नंबर 6 पर भारतीय टीम के लिए बाएं हाथ के खतरनाक फिनिशर रिंकू सिंह को मौका दिया जा सकता है।
ये खिलाड़ी होंगे गेंदबाजी में Team India के प्रमुख हथियार
एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया (Team India) की मैनेजमेंट के द्वारा प्लेइंग 11 में उन गेंदबाजों को मौका दिया जाएगा जो अपने प्रदर्शन से मैच के नतीजे को प्रभावित कर सकते हैं। मैनेजमेंट के द्वारा प्लेइंग 11 में वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल को स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर की हैसियत से शामिल किया जाएगा। इसके साथ ही हर एक मैच में अक्षर पटेल भारतीय टीम के उपकप्तान भी रहेंगे।
वहीं नंबर 9 पर भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया जाएगा। जबकि तेज गेंदबाजों के रूप में प्लेइंग 11 में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप का चुनाव किया जाएगा। पिछले कुछ समय से ये खिलाड़ी टी20 क्रिकेट में बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं और बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इसी वजह से इन बेहतरीन खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) में मौका दिया जाएगा।
एशिया कप 2025 के लिए Team India की संभावित प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह।