Posted inAsia Cup

कोच गंभीर ने खोज निकाला कोहली का टी20 रिप्लेसमेंट, एशिया कप में नंबर-3 पर करेगा ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

Coach Gambhir finds Kohli's T20 replacement, will bat brilliantly at number 3 in Asia Cup

Coach Gambhir – इंडियन क्रिकेट टीम में जल्द ही T20 प्रारूप में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। दरअसल, विराट कोहली के T20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट के बाद लंबे समय से यह सवाल उठ रहा था कि भारतीय टीम में नंबर-3 पर कौन बल्लेबाज उनकी जगह ले सकता है। तो आपको बता दे अब इस सवाल का जवाब मिल गया है।

भारतीय टीम के नए T20 कोच गंभीर (Coach Gambhir) ने इस युवा बल्लेबाज पर भरोसा जताते हुए साफ संकेत दे दिए हैं कि वह भविष्य में टीम के मध्यक्रम का चेहरा बनने वाले हैं। कौन है खिलाड़ी आइये जानते है। 

लगातार लाजवाब फॉर्म में है तिलक वर्मा

कोच गंभीर ने खोज निकाला कोहली का टी20 रिप्लेसमेंट, एशिया कप में नंबर-3 पर करेगा ताबड़तोड़ बल्लेबाजी 1दरअसल, सिर्फ 22 साल की उम्र में तिलक वर्मा ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। बता दे हाल ही में उन्हें दलीप ट्रॉफी के लिए दक्षिण क्षेत्र का कप्तान बनाया गया, जो यह दिखाता है कि घरेलू क्रिकेट में भी उनका कद तेजी से बढ़ रहा है। रिकॉर्ड के हिसाब से तिलक ने इंडिया के लिए अब तक 4 ODI और 20 T20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।

Also Read – फ्लॉप करुण नायर को रिप्लेस करेगा यह 29 वर्षीय खिलाड़ी, गौतम गंभीर ने किया डेब्यू कराने का वादा

वहीं T20 इंटरनेशनल में उनका रिकॉर्ड कमाल का है। बता दे  22 मैचों में 58.91 की औसत और 156 के स्ट्राइक रेट से 707 रन, जिसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा तिलक T20I में 500 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा औसत वाले खिलाड़ी भी हैं।

तिलक वर्मा ने तोड़ दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

इतना ही नहीं इंग्लैंड के खिलाफ हालिया T20 सीरीज में तिलक वर्मा ने नया इतिहास रच दिया। वह लगातार 4 पारियों से नाबाद हैं और इस दौरान उन्होंने 318 रन भी बनाए हैं। जो किसी भी बल्लेबाज द्वारा दो डिसमिसल के बीच बनाए गए सबसे ज्यादा रन भी हैं। बता दे इससे पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के मार्क चैपमैन (271 रन) के नाम था।

दरअसल, उनकी यह चार पारियां थीं — 107*, 120*, 19* और 72*। और सबसे ख़ास उनकी चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 72* रनों की पारी मैच विनिंग रही, जहां उन्होंने 55 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्के जड़कर टीम को 2 विकेट से जीत दिलाई थी।

कोच गंभीर कि नज़र नंबर-3 पर ताबड़तोड़ बल्लेबाज की 

इसके अलावा कोच गंभीर (Coach Gambhir) का मानना है कि T20 क्रिकेट में नंबर-3 पोजीशन पर बल्लेबाज को न सिर्फ रन बनाने होते हैं, बल्कि तेजी से मैच का रुख बदलना भी आता हो। याद दिला दे विराट कोहली इस रोल में सालों से टीम की रीढ़ थे, लेकिन अब तिलक वर्मा उनकी जगह संभालने के लिए तैयार दिख रहे हैं।

कोच गंभीर (Coach Gambhir) का मानना है कि तिलक के पास पावर हिटिंग, स्ट्राइक रोटेशन और मैच को फिनिश करने की क्षमता का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है। साथ ही सूत्रों के मुताबिक, एशिया कप 2025 में तिलक वर्मा को नंबर-3 पर उतारने की योजना तैयार हो रही है। अगर वह इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो उनका T20 वर्ल्ड कप 2026 में भी इस पोजीशन पर खेलना लगभग तय माना जा रहा है।

IPL और काउंटी क्रिकेट में भी धमाल

और तो और तिलक वर्मा सिर्फ इंटरनेशनल क्रिकेट में ही नहीं, बल्कि आईपीएल (IPL)और काउंटी क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। बता दे हाल ही में इंग्लैंड की काउंटी टीम हैम्पशायर के लिए उन्होंने 4 पारियों में 100, 56, 47 और 112 रन बनाए, जो उनके निरंतर फॉर्म का सबूत भी है।

Also Read – इंग्लैंड टेस्ट सीरीज खत्म, अब अगली TEST सीरीज के लिए फिक्स हुई 15 सदस्यीय टीम, गिल(कप्तान), केएल, करुण, साई…..

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!