Posted inAsia Cup

कोच गंभीर ने खोज निकाला रविन्द्र जडेजा का टी20 रिप्लेसमेंट, 1500 दिनों बाद अब सीधे एशिया कप में खेलेगा

Ravindra Jadeja

Ravindra Jadeja : रेड बॉल क्रिकेट के बाद टीम इंडिया (Team India) व्हाइट बॉल क्रिकेट में वापसी करने जा रही है। टीम इंडिया को सितंबर के महीने में इस साल का सबसे बड़ा मुकाबला खेलना है, यानी कि सितंबर में टीम इंडिया एशिया कप में उतरेगी। एशिया कप के लिए टीम इंडिया तैयारी में जुट चुकी है, हालांकि इस बार टीम में कई धाकड़ खिलाड़ी शामिल नहीं होंगे।

इस बार का एशिया कप T20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है। आने वाले विश्व कप 2026 को देखते हुए एशिया कप को T20 फॉर्मेट में रखा गया है। ऐसे में टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) टीम में शामिल नहीं होंगे, लेकिन उनकी जगह कोच गौतम गंभीर ने एक ऐसे ऑलराउंडर को ढूंढ निकाला है, जो लंबे हिट्स के साथ विकेट चटकाने में भी माहिर है।

कब होगा मुक़ाबला

Ravindra Jadeja

एशिया कप 2025 की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। यह टूर्नामेंट 9 सितंबर से शुरू हो रहा है। भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई से खेलेगी। वहीं, दूसरा मुकाबला टीम इंडिया 14 सितंबर को खेलेगी, जो बेहद खास होगा, क्योंकि उस दिन भारतीय टीम पाकिस्तान से भिड़ेगी।

टीम इंडिया अपना आखिरी मुकाबला 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ खेलेगी। बता दें, यह सभी मुकाबले दुबई के मैदान में खेले जाएंगे। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए यह मुकाबले यूएई में आयोजित किए जा रहे हैं।

जडेजा का रिप्लेसमेंट बनेगा ये खिलाड़ी

चूंकि इस बार का एशिया कप T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, ऐसे में टीम इंडिया के सबसे सफल ऑलराउंडरों में से एक रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) टीम के साथ नहीं होंगे। दरअसल, रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने साल 2024 T20 विश्व कप के बाद T20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था, ऐसे में अब वह टीम में नजर नहीं आएंगे।

हालांकि, उनकी जगह कोच गौतम गंभीर ने एक ऐसे खिलाड़ी को ढूंढ निकाला है, जो 1500 दिनों बाद टीम में वापसी करने वाला है। हम बात कर रहे हैं क्रुणाल पांड्या की। क्रुणाल पांड्या ने आईपीएल में भी काफी शानदार प्रदर्शन किया है, जिसके बाद यह उम्मीद की जा रही है कि उन्हें रवींद्र जडेजा का रिप्लेसमेंट T20 टीम में बनाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें : Australia vs South Africa, 1st T20I, Match Prediction: दोनो में से इस टीम को मिलेगी जीत, पहली इनिंग का स्कोर भी जानें

कैसे हैं क्रुणाल के आंकड़ें

बता दें, क्रुणाल पांड्या ने टीम इंडिया के लिए T20 डेब्यू 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ साल 2021 में अपना आखिरी मुकाबला खेला। अगर उनके आंकड़ों पर नजर डालें, तो क्रुणाल पांड्या ने T20 में कुल 19 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 10 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 24.80 की औसत से 124 रन बनाए हैं।

उनका स्ट्राइक रेट 130.52 का रहा है। वहीं, गेंदबाजी में क्रुणाल पांड्या ने T20 फॉर्मेट में कुल 19 मुकाबलों में 8.10 की इकोनॉमी से 15 विकेट हासिल किए हैं और 36.93 की औसत से गेंदबाजी की है। अब देखना होगा कि क्या कोच गंभीर इन्हें मौका देते हैं या नहीं।

ये भी पढ़ें : टीम इंडिया के पास भी मौजूद हैं बेन स्टोक्स जैसा ऑलराउंडर, लेकिन कोच गभीर कर रहे इसकी जवानी बर्बाद

Syed Alamdar Hussain

सय्यद अलमदार हुसैन रिज़वी Sportzwiki में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं....

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!