Coach Gambhir – आपको बता दे कोच गंभीर (Coach Gambhir) की वजह से भारतीय टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव का एशिया कप 2025 में खेलना लगभग नामुमकिन माना जा रहा है। और तो और हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा रहे कुलदीप को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था, और अब खबर है कि कोच गंभीर (Coach Gambhir) की रणनीति में उनके लिए कोई जगह नहीं बची है।
और शायद इसकी जगह कोच गंभीर (Coach Gambhir) अपने ‘लाडले’ माने जाने वाले दो स्पेशलिस्ट स्पिनर्स को टीम इंडिया में मौका देने के मूड में हैं। कौन है ये दो स्पेशलिस्ट स्पिनर्स आइये जानते है।
वरुण चक्रवर्ती है कोच के असली ‘फेवरिट’
दरअसल, वरुण चक्रवर्ती को कोच गंभीर (Coach Gambhir) का भरोसा इसलिए भी हासिल है क्योंकि उन्होंने UAE और दुबई की पिचों पर शानदार गेंदबाजी की है। याद दिला दे हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप मैच में उन्होंने 5 विकेट लेकर भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका भी निभाई थी। इसके अलावा टी20I करियर में उन्होंने अब तक 18 मैचों में 33 विकेट झटके हैं, औसत 14.57 का है।
Also Read – छत्तीसगढ़ के युवक को मिली ऐसी सिम, विराट-डी विलियर्स ने खुद किया फोन
साथ ही आईपीएल (IPL) 2025 में भी उन्होंने 13 मैचों में 17 विकेट लिए, हालांकि उनका इकॉनमी रेट थोड़ा ज्यादा रहा था। कोच गंभीर (Coach Gambhir) के साथ KKR में उनके लंबे कार्यकाल और 2025 में 12 करोड़ रुपये की रिटेंशन डील इस बात का सबूत है कि कोच गंभीर (Coach Gambhir) का भरोसा उन पर अटूट है, और शायद इस वजह से ही उन्हें एशिया कप में मौका दिया जा सकता है।
रवि बिश्नोई भी है कोच गंभीर (Coach Gambhir) के पसंदीदा
इसके अलावा रवि बिश्नोई को भी कोच गंभीर (Coach Gambhir) टीम का अहम हिस्सा मान सकते हैं। याद दिला दे LSG के इस युवा लेग-स्पिनर ने 2022 में डेब्यू के बाद 42 टी20I में 61 विकेट झटके हैं। हालांकि आईपीएल (IPL) 2025 में उनका प्रदर्शन साधारण रहा जिसमें उन्होंने 11 मैचों में 9 विकेट चटकाए। फिर भी कोच गंभीर (Coach Gambhir) का मानना है कि उनकी फील्डिंग, एनर्जी और वेरिएशन टीम के लिए मैच-विनिंग साबित हो सकते हैं।
साथ ही आईपीएल (IPL) में पंजाब किंग्स और LSG के लिए खेले 67 मैचों में उनके नाम 63 विकेट हैं। LSG ने उन्हें 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया, जो उनकी वैल्यू को दर्शाता है। और शायद इस वजह से ही उन्हें भी एशिया कप में मौका दिया जा सकता है।
कुलदीप की जगह क्यों मुश्किल हो गई
वहीं कुलदीप की सबसे बड़ी चुनौती यह है कि कोच गंभीर (Coach Gambhir) अब ऐसे स्पिनर्स चाहते हैं जो टी20I में तेज टेंपो और पावरप्ले/डेथ ओवर्स दोनों में प्रभावी हों। बता दे कुलदीप की ताकत मिडिल ओवर्स में विकेट लेना है, लेकिन कोच गंभीर (Coach Gambhir) का कॉम्बिनेशन इस वक्त वरुण की मिस्ट्री स्पिन और बिश्नोई की तेज़ लेग ब्रेक पर टिक गया है।
कुलदीप के शानदार रिकार्ड्स
कुलदीप यादव ये रिकार्ड्स पर नज़र डाले तो उनके पास इंटरनेशनल टी20I में बेहतरीन आंकड़े हैं। बता दे 40 मैचों में 69 विकेट और आईपीएल (IPL) 2025 में 14 मैचों में 15 विकेट उनके नाम दर्ज़ है। इसके बावजूद कोच गंभीर (Coach Gambhir) का ध्यान अब उन गेंदबाजों पर है जो उनकी रणनीति और हालिया परिस्थितियों में फिट बैठते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एशिया कप 2025 में ‘स्पेशलिस्ट स्पिनर्स’ के रूप में वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई को चुना जा सकता है, जबकि ऑलराउंड स्पिन ऑप्शन के तौर पर अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर टीम का हिस्सा हो सकते है।
Also Read – एशिया कप 2025 के लिए 3 विकेटकीपर्स के नाम फ़ाइनल, इन्हीं में से किसी को 2 को UAE लेकर जाएंगे गंभीर