Posted inAsia Cup

कोच गंभीर ने एशिया कप के लिए तय किये 4 ऑलराउंडर खिलाड़ी, इन सभी को हर मैच की प्लेइंग इलेवन में मिलेगा मौका

Asia Cup 2025
Asia Cup 2025

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है और इस टीम की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है। वहीं युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को भारतीय टीम का उपकप्तान नियुक्त कर दिया गया है। बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए 15 खिलाड़ियों को चयनित किया गया है और इस टीम में कई ऑलराउंडर्स शामिल हैं।

सोशल मीडिया पर यह खबर आई है कि, टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर के द्वारा भी एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए प्लेइंग-11 का चयन कर लिया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा प्लेइंग 11 में 4 खतरनाक ऑलराउंडर्स को मौका दिया जाएगा।

Asia Cup 2025 की प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे ये 4 खिलाड़ी

Coach Gambhir has decided 4 all-rounder players for Asia Cup 2025, all of them will get a chance in the playing eleven of every match
Coach Gambhir has decided 4 all-rounder players for Asia Cup 2025, all of them will get a chance in the playing eleven of every match

अभिषेक शर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक अभिषेक शर्मा को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए चुना गया है। कहा जा रहा है कि, टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर के द्वारा इन्हें हर एक मुकाबले की प्लेइंग 11 में मौका दिया जाएगा। अभिषेक शर्मा सलामी बल्लेबाज के तौर पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे। इसके साथ ही ये जरूरत पड़ने पर स्लो लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स बॉलिंग से योगदान भी दे सकते हैं। बतौर बैटिंग ऑलराउंडर इन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया है। इनके प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने 17 मैचों की 16 पारियों में 193.84 की खतरनाक स्ट्राइक रेट से 535 रन बनाए हैं।

अक्षर पटेल

Coach Gambhir has decided 4 all-rounder players for Asia Cup 2025, all of them will get a chance in the playing eleven of every match
Coach Gambhir has decided 4 all-rounder players for Asia Cup 2025, all of them will get a chance in the playing eleven of every match

टीम इंडिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक अक्षर पटेल भी एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के हर एक मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 का हिस्सा रहेंगे। इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है और ये अपनी ऑलराउंड काबिलियत की वजह से टीम का सबसे अहम हिस्सा हैं। इस दौरान इनके प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने 71 मैचों की 44 पारियों में 139.32 की स्ट्राइक रेट से 535 रन बनाए हैं। वहीं बॉलिंग करते हुए इन्होंने 7.39 की इकॉनमी रेट से 71 विकेट अपने नाम किए हैं। इनके बारे में यह कहा जा रहा है कि, अगर अक्षर का प्रदर्शन शानदार रहा तो फिर भारतीय टीम एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के खिताब को अपने नाम कर सकती है।

इसे भी पढ़ें – एशिया कप से पहले टीम को लगा बड़ा झटका! चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुआ कप्तान, अब 38 वर्षीय खिलाड़ी संभालेगा कमान

शिवम दुबे

Coach Gambhir has decided 4 all-rounder players for Asia Cup 2025, all of them will get a chance in the playing eleven of every match
Coach Gambhir has decided 4 all-rounder players for Asia Cup 2025, all of them will get a chance in the playing eleven of every match

बाएं हाथ के फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर शिवम दुबे का चयन भी एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए किया गया है। दुबे के बारे में यह कहा जा रहा है कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें हर एक मैच की प्लेइंग 11 में मौका दिया जाएगा। इन्होंने टी20आई क्रिकेट में खेलते हुए भारतीय टीम के लिए लगातार बेहतरीन खेल दिखाया है। इनके प्रदर्शन की बात करें तो टी20आई में इनके आकड़े बेहद ही शानदार रहे हैं। इन्होंने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए इन्होंने 35 मैचों में 531 रन बनाए हैं। वहीं बॉलिंग करते हुए दुबे ने 13 विकेट अपने नाम किए हैं।

हार्दिक पांड्या

Coach Gambhir has decided 4 all-rounder players for Asia Cup 2025, all of them will get a chance in the playing eleven of every match
Coach Gambhir has decided 4 all-rounder players for Asia Cup 2025, all of them will get a chance in the playing eleven of every match

भारतीय टीम के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक हार्दिक पंड्या के बारे में भी यही कहा जा रहा है कि, एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के हर एक मैच की प्लेइंग 11 में इन्हें मौका दिया जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलते हुए इन्होंने लगातार बेहतरीन बल्लेबाजी की है और इसके साथ ही गेंद के साथ भी इन्होंने अपनी उपयोगिता को दर्शाया है। प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने 90 पारियों में 141.67 की स्ट्राइक रेट से 1812 रन बनाए हैं। वहीं बॉलिंग करते हुए इन्होंने 94 विकेट अपने नाम किए हैं।

FAQs

अभिषेक शर्मा ने टी20आई क्रिकेट में कितने रन बनाए हैं?
अभिषेक शर्मा ने टी20आई क्रिकेट में खेलते हुए 17 मैचों में 535 रन बनाए हैं।
शिवम दुबे का टी20 में कितने विकेट लिए हैं।
शिवम दुबे ने टी20आई क्रिकेट में 24 पारियों में 9.36 की इकॉनमी रेट से 13 विकेट अपने नाम किए हैं।
अक्षर पटेल ने टी20आई में कितने विकेट लिए हैं?
अक्षर पटेल ने टी20आई में 22.12 की औसत और 7.30 की बेहतरीन इकॉनमी रेट से 71 विकेट अपने नाम किए हैं।

इसे भी पढ़ें – Cricket dismissal modes in Hindi:1 नहीं पूरे 11…इन तरीकों से क्रिकेट में आउट दिए जा सकते हैं बल्लेबाज, नंबर 6 वाला नियम तो है बड़ा अजीब

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!