एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है और इस टीम की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है। वहीं युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को भारतीय टीम का उपकप्तान नियुक्त कर दिया गया है। बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए 15 खिलाड़ियों को चयनित किया गया है और इस टीम में कई ऑलराउंडर्स शामिल हैं।
सोशल मीडिया पर यह खबर आई है कि, टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर के द्वारा भी एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए प्लेइंग-11 का चयन कर लिया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा प्लेइंग 11 में 4 खतरनाक ऑलराउंडर्स को मौका दिया जाएगा।
Asia Cup 2025 की प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे ये 4 खिलाड़ी

अभिषेक शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक अभिषेक शर्मा को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए चुना गया है। कहा जा रहा है कि, टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर के द्वारा इन्हें हर एक मुकाबले की प्लेइंग 11 में मौका दिया जाएगा। अभिषेक शर्मा सलामी बल्लेबाज के तौर पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे। इसके साथ ही ये जरूरत पड़ने पर स्लो लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स बॉलिंग से योगदान भी दे सकते हैं। बतौर बैटिंग ऑलराउंडर इन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया है। इनके प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने 17 मैचों की 16 पारियों में 193.84 की खतरनाक स्ट्राइक रेट से 535 रन बनाए हैं।
4 ALL-Rounders for Asia Cup playing-11
1. Abhishek Sharma
2. Hardik Pandya
3. Shivam Dube
4. Axar Patel— Adarsh Tiwari (@Tiwari45Adarsh) September 5, 2025
अक्षर पटेल

टीम इंडिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक अक्षर पटेल भी एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के हर एक मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 का हिस्सा रहेंगे। इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है और ये अपनी ऑलराउंड काबिलियत की वजह से टीम का सबसे अहम हिस्सा हैं। इस दौरान इनके प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने 71 मैचों की 44 पारियों में 139.32 की स्ट्राइक रेट से 535 रन बनाए हैं। वहीं बॉलिंग करते हुए इन्होंने 7.39 की इकॉनमी रेट से 71 विकेट अपने नाम किए हैं। इनके बारे में यह कहा जा रहा है कि, अगर अक्षर का प्रदर्शन शानदार रहा तो फिर भारतीय टीम एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के खिताब को अपने नाम कर सकती है।
शिवम दुबे

बाएं हाथ के फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर शिवम दुबे का चयन भी एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए किया गया है। दुबे के बारे में यह कहा जा रहा है कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें हर एक मैच की प्लेइंग 11 में मौका दिया जाएगा। इन्होंने टी20आई क्रिकेट में खेलते हुए भारतीय टीम के लिए लगातार बेहतरीन खेल दिखाया है। इनके प्रदर्शन की बात करें तो टी20आई में इनके आकड़े बेहद ही शानदार रहे हैं। इन्होंने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए इन्होंने 35 मैचों में 531 रन बनाए हैं। वहीं बॉलिंग करते हुए दुबे ने 13 विकेट अपने नाम किए हैं।
हार्दिक पांड्या

भारतीय टीम के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक हार्दिक पंड्या के बारे में भी यही कहा जा रहा है कि, एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के हर एक मैच की प्लेइंग 11 में इन्हें मौका दिया जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलते हुए इन्होंने लगातार बेहतरीन बल्लेबाजी की है और इसके साथ ही गेंद के साथ भी इन्होंने अपनी उपयोगिता को दर्शाया है। प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने 90 पारियों में 141.67 की स्ट्राइक रेट से 1812 रन बनाए हैं। वहीं बॉलिंग करते हुए इन्होंने 94 विकेट अपने नाम किए हैं।