एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के हवाले से यह खबर आई है कि, टूर्नामेंट को सितंबर के महीने में आयोजित किया जाएगा। सभी समर्थक इस टूर्नामेंट के शुरू होने का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की मेजबानी पहले बीसीसीआई को मिली थी लेकिन अब कहा जा रहा है कि, इस टूर्नामेंट को यूएई में आयोजित किया जाएगा। अभी तक एशियन क्रिकेट काउंसिल के द्वारा इस टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान नहीं किया गया है। मगर खबरें आई हैं कि, 15 जुलाई तक में शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा।
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के बारे में यह खबर आई है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट कर लिया गया है और कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट के द्वारा प्लेइंग 11 में 6 खतरनाक बल्लेबाजों को मौका दिया जाएगा। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही उत्साहित हैं कि, आखिरकार किन खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में चुना जाएगा।
इन 6 बल्लेबाजों को मिलेगा Asia Cup 2025 की प्लेइंग 11 में मौका

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की प्लेइंग 11 में यह खबर आई है कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है और अगस्त के महीने में मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड का भी ऐलान कर दिया जाएगा। कहा जा रहा है कि, भारतीय टीम मैनेजमेंट के द्वारा अभी से ही यह तय कर लिया गया है कि, प्लेइंग 11 में किन खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा प्लेइंग 11 में संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा को सलामी बल्लेबाज के तौर पर किया जाएगा।
🚨 ASIA CUP 2025 UPDATE. 🚨
– Asia Cup 2025 likely to start from 10th September with both India and Pakistan taking part. (Cricbuzz). pic.twitter.com/EARuncL092
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 28, 2025
इसके साथ ही मैनेजमेंट के द्वारा नंबर 3 पर तिलक वर्मा को मौका दिया जाएगा और 4 नंबर पर खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी के लिए आएंगे। इसके बाद 5 नंबर पर रिंकू सिंह और 6 नंबर पर हार्दिक पंड्या को मौका दिया जाएगा। इन सभी खिलड़ियों ने पिछले कुछ समय से टी20 क्रिकेट में बेहतरीन खेल दिखाया है और बतौर खिलाड़ी इनका प्रदर्शन आला दर्जे का रहा है।
इन खिलाड़ियों को मिलेगा बतौर गेंदबाज मौका
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम इंडिया की मैनेजमेंट के द्वारा जिस प्लेइंग 11 का ऐलान किया जाएगा उसमें कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। कहा जा रहा है कि, गेंदबाज के तौर पर मैनेजमेंट के द्वारा अक्षर पटेल को मौका दिया जाएगा और ये 7 नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आएंगे। इनके साथ ही मैनेजमेंट के द्वारा नंबर 8 पर वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया जाएगा और 9 नंबर पर वरुण चक्रवर्ती को भेजा जाएगा। जबकि नंबर 10 और 11 पर अर्शदीप सिंह और आवेश खान को भेजा जाएगा। इस प्लेइंग 11 को देखने के बाद क्रिकेट एक्सपर्ट्स की राय है कि, ये टीम आसानी के साथ किसी भी टीम को हरा सकती है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का सबसे अहम मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ होगा।
Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और आवेश खान।
इसे भी पढ़ें – टी20 टूर्नामेंट के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम इंडिया की हुई घोषणा, मुंबई इंडियंस के 7 खिलाड़ियों को मिला मौका