Posted inAsia Cup

एशिया कप के लिए कोच गंभीर ने तय किए ओपनर बल्लेबाज, संजू-अभिषेक नहीं ये 2 खिलाड़ी करेंगे ओपनिंग

Coach Gambhir has decided the opening batsmen for Asia Cup, not Sanju-Abhishek but these 2 players will open

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का फाइनली शेड्यूल सामने आ गया है। 2025 एशिया कप के शेड्यूल के सामने आने के साथ ही साथ एशिया कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर का रोल किन दो खिलाड़ियों के कंधों पर होगा, इसकी भी खबर सामने आ गई है। तो आइए जानते हैं कि कौन है वह खिलाड़ी, जो एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में टीम इंडिया को तेज शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी उठाते नजर आ सकते हैं।

9 सितंबर से शुरू होने जा रहा है Asia Cup 2025

Asia Cup 2025

एशिया कप के 17 संस्करण यानी एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आयोजन 9 सितंबर से यूएई में होने जा रहा है। आगामी एशिया कप का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा। इस बार का एशिया कप टी20 फॉर्मेट में होगा और इसमें कुल 8 टीमें खेलते नजर आने वाली हैं।

2025 एशिया कप में इंडियन क्रिकेट टीम अपना पहला मुकाबला 10 तारीख को खेलते दिखाई देगी। भारतीय टीम यह मैच यूएई के साथ खेलेगी। ज्ञात हो कि इस एशिया कप के सभी मुकाबले शाम 7:30 बजे से खेले जाएंगे।

ये दो खिलाड़ी कर सकते हैं ओपन

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ओपन करने की जिम्मेदारी जो दो खिलाड़ी कर सकते हैं वह कोई और नहीं बल्कि केएल राहुल (KL Rahul) और शुभमन गिल (Shubman Gill) हैं। मालूम हो कि यह दोनों खिलाड़ी आईपीएल 2025 में काफी अच्छा प्रदर्शन करते नजर आए थे।

साथ-साथ अभी भी यह एक अच्छे फ़ॉर्म से गुजर रहे हैं। ऐसे में अगर इन्हें मौका मिलेगा, तो यह इंडियन टीम को लगातार दो बार एशिया कप का चैंपियन बनने में मदद कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर के फेवरेट हैं ये 3 खिलाड़ी, किसी भी हाल में टीम इंडिया से नहीं करते बाहर

संजू-अभिषेक को नहीं है मल्टीनेशन टूर्नामेंट का तजुर्बा

ज्ञात हो कि संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा को भी मल्टीनेशन टूर्नामेंट का तजुर्बा बिल्कुल नहीं है। दोनों खिलाड़ियों ने एक भी मल्टीनेशन टूर्नामेंट नहीं खेला है। यही नहीं बल्कि दोनों अभी आउट ऑफ फॉर्म भी चल रहे हैं। आईपीएल 2025 के सीजन में अभिषेक और संजू दोनों कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे, जिस वजह से भी इनके ओपन से हटाने के काफी आसार नजर आ रहे हैं।

हालांकि ऐसा होगा या नहीं इसकी पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसा होने के 99% आसार हैं। बताया जा रहा है कि हेड कोच गौतम गंभीर और टीम मैनेजमेन्ट राहुल व गिल पर ज्यादा यकीन दिखा रहे हैं।

कुछ ऐसा है गिल और राहुल का ओपनिंग रिकॉर्ड

बताते चलें कि भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अब तक कुल 21 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 21 पारियों में उन्होंने 578 रन बनाए हैं। उन्होंने यह सभी मैचेस बतौर ओपनर खेले हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और तीन अर्धशतक जड़ा है। उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 126 रन का है। उन्होंने 30.42 की औसत और 139.27 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।

बात करें केएल राहुल की तो उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बतौर ओपनर 1826 रन बनाए हैं। उन्होंने यह कारनामा 54 मैचों में किया है। इस बीच उन्होंने कुल 21 अर्धशतक जड़े हैं।

नोट: अभी तक इसका आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार कुछ ऐसा ही होने की संभावनाएं हैं।

यह भी पढ़ें: पांचवे टेस्ट से पहले कोच गंभीर की बढ़ी टेंशन, 6 स्टार खिलाड़ी चोटिल, अगले 3 महीने नहीं खेल पाएंगे क्रिकेट

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!