Posted inAsia Cup

Asia Cup के लिए कोच Gambhir ने फिक्स किये नंबर-3-4-5, यही तीन बल्लेबाज अब इन पोजीशन पर करेंगे बल्लेबाजी

Asia Cup 2025

Asia Cup: एशिया कप (Asia Cup) के लिए अब ज्यादा दिन शेष नहीं रह गए हैं। 9 दिनों के बाद टूर्नामेंट का आगाज हो जाएगा। टूर्नामेंट का आगाज 9 सितंबर से होगा और इसका खिताबी मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। दुबई में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए पहले ही बीसीसीआई (BCCI) द्वारा भारतीय टीम (Team India) की घोषणा हो चुकी है।

भारत एशिया कप (Asia Cup) के लिए जल्द ही दुबई रवाना हो जाएगी। लेकिन उससे पहले भारत की प्लेइंग इलेवन सामने आ रही है। जिसमें यह साफ हो रहा है कि कौन सा खिलाड़ी किस पायदान पर खेलता नजर आएगा। कोच गौतम गंभीर ने पहले ही टूर्नामेंट के लिए मध्यक्रम बल्लेबाज तय कर लिए हैं। यह भी तय कर लिया है कौन से खिलाड़ी नंबर 3-4-5 पर खेलते नजर आंएगे।

Asia Cup के लिए इस दिन रवाना होगी टीम इंडिया

Team India

आर्टिकल में आगे बढ़ने से बता दें कि एशिया कप (Asia Cup) का आरंभ तो 9 सितंबर को हो जाएगा लेकिन इसमें भारत अपने जंग की शुरुआत 10 तारीख से करेगा। जिसके लिए भारत संभवतः 5 तारीख को दुबई रवाना होगा। बता दें यूएई के अलावा टूर्नामेंट  में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। कुछ दिनों में यूएई भी टीम की घोषणा कर देगी।

नंबर-3-4-5 पर फिक्स हुए ये तीन बल्लेबाज

एशिया कप (Asia Cup) के लिए अभी तक किसी आधिकारिक प्लेइंग इलेवन की घोषणा तो नहीं हुई है लेकिन हां कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि कोच गौतम गंभीर ने टूर्नामेंट के लिए प्लेइंग लगभत तय कर ली है। उन्होंने नंबर 3-4-5 के बल्लेबाजों को तय कर लिया है।

उम्मीद जताई जा रही है कि गंभीर नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए तिलक वर्मा, नबंर चार पर कप्तान सूर्यकुमार यादव और नंबर चार पर विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को उतार सकते हैं। ये तीनों धांसू बल्लेबाज भारत के मध्य क्रम में मजबूती प्रदान करेंगे। पहले ही भी तिलक वर्मा ने तीन नंबर पर भारत के लिए बल्लेबाजी की है। जिसमें भारत के एक नहीं बल्कि 2-2 शतक जड़ा है।

यह भी पढ़ें: International Cricket Schedule September month: सितंबर के महीने में होने वाले सभी इंटरनेशनल मैच की डेट का हुआ अधिकारिक ऐलान

प्लेइंग में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

उम्मीद जताई जा रही है कि अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल टूर्नामेंट में भारत की पारी की शुरुआत कर सकते हैं। साथ ही नंबर 6-7-8 पर हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और शिवम दुबे बल्लेबाजी को और मजबूती प्रदान करेंगे। ये खिलाड़ी गेंदबाजी के साथ ही ताबड़तोड़ रन भी बनाएंगे।

वहीं इनके अलावा गेंदबाजी का जिम्मा जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती संभाल सकते हैं। ये तीनों गेंदबाज भारत को जीत दिलाने में एक अहम फैक्टर हो सकते हैं।

Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।

Disclaimer: यह Asia Cup के लिए लेखक द्वारा बनाई गई भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन है।  

FAQs

एशिया कप में भारत को किस ग्रुप में रखा गया है?
एशिया कप में भारत को ग्रुप A में रखा गया है
एशिया कप में तिलक वर्मा किस स्थान पर खेलते दिखाई दे सकते हैं?
एशिया कप में तिलक वर्मा नंबर 3 पर खेलते दिखाई दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 15 छक्के, 8 चौके.., नितीश राणा ने 20 ओवर के मैच में मचाई तबाही, मात्र इतनी गेंदों में ठोक डाले नाबाद 134 रन

Meenu Singh

मेरा नाम मीनू सिंह हैं और मैं क्रिकेट की बेहद प्रतिष्ठित संस्थान स्पोर्ज़विकी...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!