Posted inAsia Cup

UAE के खिलाफ मजबूत नहीं बल्कि कमजोर प्लेइंग इलेवन उतार रहे कोच Gambhir, ये 11 खिलाड़ियों का नाम, Pakistan के लिए बचाई पूरी ताकत

UAE के खिलाफ मजबूत नहीं बल्कि कमजोर प्लेइंग इलेवन उतार रहे कोच Gambhir, ये 11 खिलाड़ियों का नाम, Pakistan के लिए बचाई पूरी ताकत

Team India Playing 11: भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) यूएई में खिलाड़ियों के साथ कड़ा अभ्यास कर रहे हैं, ताकि एशिया कप 2025 में टीम इंडिया को चैंपियन बनाया जा सके। गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था और अब उसकी नजर एशिया कप के टाइटल पर होगी। एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से होने वाली है और पहला मैच अफगानिस्तान बनाम हांगकांग होने वाला है।

वहीं, गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग वाली भारतीय टीम 10 सितंबर से एक्शन में नजर आएगी। भारत को अपना पहला मैच यूएई से खेलना है और इसके बाद 14 सितंबर को पाकिस्तान से भिड़ना है। यूएई की टीम उतनी मजबूत नहीं नजर आ रही है, इसी वजह से गंभीर (Gambhir’s Plan) एक कमजोर प्लेइंग 11 का चयन कर सकते हैं, जबकि मजबूत टीम को सीधे पाकिस्तान के खिलाफ उतार सकते हैं।

UAE के खिलाफ इन खिलाड़ियों को आराम दे सकते हैं Gambhir

Gambhir अलग-अलग खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं

एशिया कप 2025 में यूएई के खिलाफ पहले मैच के लिए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में कुछ ऐसे खिलाड़ियों को शामिल कर सकते हैं, जो शायद मजबूत ग्यारह का हिस्सा पाकिस्तान के खिलाफ ना हों। टूर्नामेंट में अभिषेक शर्मा का ओपनिंग करना तय है, जबकि उनके जोड़ीदार के रूप में शुभमन गिल की दावेदारी मजबूत है। हालांकि, यूएई के खिलाफ गिल को आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह संजू सैमसन ओपनिंग कर सकते हैं, जो एक विकेटकीपर भी हैं।

वहीं हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह को भी यूएई के खिलाफ शायद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ना उतारें। ये दोनों ही खिलाड़ी टीम में एक्स फैक्टर लाते हैं लेकिन इनका वर्कलोड मैनेज करना काफी अहम हैं। हार्दिक ने तो काफी समय से क्रिकेट नहीं खेली है लेकिन गंभीर उन्हें सीधे पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उतार सकते हैं। वहीं बुमराह अभी चोट से उबरकर आ रहे हैं। ऐसे में उनके लिए लगातार दो मैच खेलना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।

यूएई के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग 11: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा

पाकिस्तान के खिलाफ Gambhir इन 11 खिलाड़ियों को दे सकते हैं मौका

यूएई के खिलाफ मैच के बाद, 14 सितंबर को गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पाकिस्तान के विरुद्ध उन सभी प्रमुख खिलाड़ियों को वापस ला सकते हैं, जिन्हें पहले मैच से आराम दिया जा सकता है। पाकिस्तान के खिलाफ अभिषेक शर्मा के साथ शुभमन गिल को बतौर ओपनर मौका मिल सकता है। वहीं संजू सैमसन को या तो मध्यक्रम में शिफ्ट किया जा सकता है या फिर उन्हें दूसरे विकेटकीपर जितेश शर्मा से रिप्लेस किया जा सकता है।

वहीं अगर शिवम दुबे को हार्दिक पांड्या को रेस्ट दिए जाने पर यूएई के खिलाफ मौका मिलता है तो इस बात की पूरी संभावना है कि पाकिस्तान के खिलाफ उनको ना खिलाया जाए। उनके स्थान पर हार्दिक की वापसी हो सकती है। रिंकू सिंह ड्रॉप हो सकते हैं, जबकि हर्षित राणा की जगह जसप्रीत बुमराह को भी शामिल किए जाने की उम्मीद है।

पाकिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग 11: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर)/जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह

नोट: UAE और पाकिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेइंग 11 का चयन लेखक ने अपने हिसाब से किया है। आधिकारिक तौर पर प्लेइंग इलेवन इससे अलग हो सकती है। 

भारत का Asia Cup 2025 में ग्रुप मैचों का शेड्यूल

तारीख मैच स्थान
10 सितंबर, बुधवार भारत बनाम यूएई दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
14 सितंबर, रविवार भारत बनाम पाकिस्तान दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
19 सितंबर, शुक्रवार भारत बनाम ओमान दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई

FAQs

एशिया कप 2025 में भारत को अपना पहला मैच कब खेलना है?
एशिया कप 2025 में भारत को अपना पहला मैच यूएई के खिलाफ 10 सितंबर को खेलना है।
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में मैच की तारीख क्या है?
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में 14 सितंबर को टक्कर होगी।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4…. England के ओपनर Tom Banton ने रचा इतिहास, अपने पूर्वजों को पीछे छोड़ते हुए खेली 371 रन की गजब पारी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!