India vs Oman: भारतीय टीम (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर ने एशिया कप 2025 में अभी तक अपनी योजना के मुताबिक ही प्लेइंग 11 का चयन किया है और उन्हें सफलता भी मिली है। टूर्नामेंट से पहले जहां जितेश शर्मा के विकेटकीपर के रूप में खेलने की संभावना दिख रही थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। गंभीर ने संजू सैमसन पर भरोसा बनाए रखा और उन्हें ही मौका दिया। वहीं गेंदबाजी में भी सिर्फ एक स्पेशलिस्ट पेसर के साथ खेलने का फैसला लिया, जबकि अर्शदीप सिंह को बाहर बिठा दिया।
हार्दिक पांड्या के साथ शिवम दुबे दूसरे पेसर की कमी को मिलकर पूरा कर रहे हैं। भारत (Team India) ने टूर्नामेंट में अभी तक जबरदस्त प्रदर्शन किया है और अपने दोनों ही मैच एकतरफा जीते हैं। पहले मैच में टीम इंडिया ने यूएई को धूल चटाई थी, वहीं दूसरे मैच में पाकिस्तान को हराया था। दो बड़ी जीत के कारण गौतम गंभीर की अगुवाई वाली टीम इंडिया सुपर 4 राउंड में पहुंच चुकी है, जबकि अभी उसका एक ग्रुप मैच बाकी है।
एशिया कप 2025 में भारत को अपना तीसरा और आखिरी ग्रुप मैच ओमान से खेलना है। यह मैच 19 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। कयास लगाए जा रहे हैं कि ओमान जैसी कमजोर टीम के सामने भारतीय टीम (Team India) की प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव हो सकता है लेकिन कोच गौतम गंभीर शायद ऐसा ना करें। इसके पीछे की वजह हम आपको बताते हैं।
Oman के खिलाफ Team India की प्लेइंग 11 में बदलाव की नहीं है उम्मीद
दरअसल, भारत (Team India) ने यूएई और पाकिस्तान के खिलाफ जो प्लेइंग 11 खिलाई, उसमें बल्लेबाजी में गहराई और गेंदबाजी में विकल्पों की कमी नहीं नजर आई। शिवम दुबे के कारण भारत को अतिरिक्त बल्लेबाजी मिल रही है, वहीं गेंदबाजी में भी वह अच्छा योगदान दे रहे हैं। ओपनिंग जोड़ी के रूप में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल तेज शुरुआत दिलाने में सफल रहे हैं। वहीं तिलक वर्मा को भी बैक किए जाने की उम्मीद है, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ थोड़ी धीमी बल्लेबाजी की थी।
हार्दिक पांड्या और कप्तान सूर्यकुमार यादव की जगह में कोई समस्या नहीं है। हार्दिक को ज्यादा गेंदबाजी भी नहीं करनी पड़ी है, इसी वजह से उन्हें वर्कलोड को लेकर भी मुश्किल नहीं होगी। स्पिन तिकड़ी अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ब्रेक से ही आ रहे हैं। ऐसे में उन्हें ज्यादा से ज्यादा गेम टाइम की जरूरत है।
वहीं पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद भारत (Team India) को चार दिन का ब्रेक भी मिला है। इससे जसप्रीत बुमराह भी तरोताजा महसूस करेंगे और मैदान में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार होंगे। ऐसे में उन्हें भी आराम की जरूरत नहीं होगी। इन्हीं सब कारणों की वजह से गौतम गंभीर के द्वारा बदलाव की उम्मीद नहीं की जा रही है और माना जा रहा है कि ओमान के खिलाफ भी टीम इंडिया उसी प्लेइंग 11 (Team India Playing 11 vs Oman) के साथ नजर आ सकती है, जिसके साथ पहले दो मैच खेले।
ओमान के खिलाफ Team India की संभावित प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर) शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह
यूएई की जीत से भारत ने सुपर 4 में बनाई जगह
एशिया कप 2025 के अगले राउंड में भारतीय टीम ने अपनी जगह पक्की कर ली है। यूएई और पाकिस्तान को हराने के बाद टीम इंडिया ने अगले राउंड में लगभग अपना स्थान तय कर लिया था लेकिन आधिकारिक रूप से नहीं पहुंची थी। हालांकि, सोमवार को ओमान के खिलाफ यूएई की जीत से भारत को फायदा और वो सुपर 4 में पहुंच गया। अब 17 सितंबर को यूएई बनाम पाकिस्तान मैच नॉकआउट होगा, जो भी टीम जीतेगी, वह अगले राउंड में पहुंच जाएगी।
FAQs
एशिया कप 2025 में ग्रुप ए से सुपर 4 में किसने जगह बनाई है?
भारत और ओमान के बीच ग्रुप मैच कब खेला जाना है?
यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के साथ 3 मैचों की ओडीआई सीरीज के लिए Team India हुई OUT, अय्यर(कप्तान), जायसवाल, केएल, सिराज….