Posted inAsia Cup

Pakistan के खिलाफ किसी कीमत में इन 2 खिलाड़ियों को मौका नहीं देंगे Coach Gambhir, महामुकाबले में इनसे करवाएंगे सिर्फ बेंच गर्म

Coach Gambhir will not give a chance to these 2 players against Pakistan at any cost, will only make them warm the bench in the big match.

Coach Gambhir – दरअसल, एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आगाज़ आज यानी 9 सितंबर से यूएई (UAE) की धरती पर होने जा रहा है। जिसमें कि भारतीय टीम (Team India) अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को खेलेगी और एक बार फिर खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। लेकिन अफ़सोस टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही टीम की दो बड़ी चिंताएँ सामने आ गई हैं।

असल में क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि भारत के खिलाफ महामुकाबले में पाकिस्तान जैसी टीम इन कमजोरियों का फायदा उठा सकती है।  ऐसे में शयद यही कारण है कि हेड कोच गौतम गंभीर (Coach Gambhir) इन दो खिलाड़ियों को शुरुआती प्लेइंग XI में जगह न दें और उनसे सिर्फ बेंच गर्म करवाएं। तो कौन है ये दो खिलाड़ी आइये जानते है। 

हर्षित राणा विकेट लेते हैं लेकिन रन भी खूब लुटाते हैं

Gautam Gambhir के आने से हर्षित राणा को हो रहा है फायदाआपको बता दे भारतीय टीम के स्क्वाड में शामिल युवा गेंदबाज हर्षित राणा फिलहाल चर्चा में बने हुए हैं। कोच गंभीर (Coach Gambhir) और चयनकर्ताओं ने उन्हें मौका जरूर दिया है, लेकिन उनके हालिया आंकड़े चिंता का सबब हैं।

  • हर्षित ने अब तक एक इंटरनेशनल T20 मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 3 विकेट झटके थे।
  • लेकिन उनकी सबसे बड़ी कमजोरी रही है रन लुटाना।
  • T20 क्रिकेट में उनकी इकॉनमी लगभग 8 रन प्रति ओवर रही है।

Also Read – 5 टी20 और 64 रन…पाकिस्तान के सामने पूरी तरह बेकाबू हो जाता है ये बल्लेबाज़, आंकड़े कर देंगे हैरान

इतना ही नहीं आईपीएल (IPL) में उनका रिकॉर्ड और भी चौंकाने वाला है। अब तक खेले गए 33 मुकाबलों में उन्होंने 40 विकेट तो लिए, लेकिन इकॉनमी 9 रन प्रति ओवर से ऊपर रही है। मतलब जितना फायदा उनकी विकेट लेने की क्षमता से मिलता है, उतना ही नुकसान उनकी महंगी गेंदबाजी से झेलना पड़ता है। ऐसे में हेड कोच गौतम गंभीर (Coach Gambhir)  उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग 11 में नहीं चुन सकते है। 

पाकिस्तान को मालूम है हर्षित की कमजोरी

वहीं एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) जैसे बड़े टूर्नामेंट में विपक्षी टीमें हमेशा एक-दूसरे की कमजोरियों पर हमला करती हैं। और अब तो पाकिस्तान के पास ऐसे आक्रामक बल्लेबाज हैं जो पावरप्ले और डेथ ओवर्स में गेंदबाजों को निशाना बनाने में माहिर हैं।

लिहाज़ा, ऐसे में अगर हर्षित राणा को मौका दिया जाता है और वह रन लुटाते हैं, तो यह भारतीय टीम (Team India) के लिए भारी साबित हो सकता है। यही वजह है कि कोच गंभीर (Coach Gambhir) शायद उन्हें बेंच पर बैठाना पसंद करेंगे।

संजू सैमसन की चोट ने बढ़ाई परेशानी

दूसरी और विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन का हालिया फॉर्म शानदार रहा है, लेकिन एशिया कप (Asia Cup 2025) से पहले भारतीय टीम (Team India) के अभ्यास सत्र में वह चोटिल हो गए।

  • नेट्स में उन्होंने मुश्किल से 10-12 गेंदें खेलीं।
  • दाएं पैर में दर्द और चलते समय लचकते हुए भी देखे गए।

मतलब ये कि ऐसे में उनके पहले मैच तक फिट होने पर सवाल खड़े हो गए हैं। साथ ही एक्सपर्ट्स मानते हैं कि अगर पाकिस्तान के खिलाफ संजू पूरी तरह फिट नहीं हुए तो कोच गंभीर (Coach Gambhir) और मैनेजमेंट उन्हें जोखिम में नहीं डालेंगे और आराम देने का फैसला करेंगे।

निष्कर्ष

लिहाज़ा पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले में भारतीय टीम (Team India) को जीत के लिए अपने हर फैसले में समझदारी दिखानी होगी। यही वजह है कि कोच गंभीर (Coach Gambhir) शायद हर्षित राणा को उनकी कमजोर इकॉनमी और संजू सैमसन को चोट की वजह से शुरुआती प्लेइंग XI से बाहर रख सकते हैं। दोनों खिलाड़ियों को बेंच पर रखना ही टीम की मजबूती साबित हो सकती है।

Also Read – UAE के खिलाफ मैच के लिए India की संभावित Playing Eleven, Gill-Abhishek, Sanju, Surya…..

FAQs

पाकिस्तान के खिलाफ हर्षित राणा को क्यों बाहर रखा जा सकता है?
क्योंकि उनकी गेंदबाजी में रन रोकने की क्षमता कम है और पाकिस्तान के बल्लेबाज उनकी कमजोरी का फायदा उठा सकते हैं।
क्या संजू सैमसन एशिया कप 2025 का पहला मैच खेलेंगे?
उनकी चोट के कारण फिलहाल संशय है। अगर वह पूरी तरह फिट नहीं हुए तो उन्हें आराम दिया जा सकता है।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!