Asia Cup : भारतीय टीम इस वक़्त इंग्लैंड के दौरे पर है. इस दौरे पर टीम इंडिया को कई बड़े मुक़ाबले खेलने हैं. इस मुक़ाबले में टीम को पहली हार मिल चुकी है. वहीं इन सभी के बीच टीम इंडिया की नज़र अब आने वाले एशिया कप पर है. टीम इंडिया एशिया में अपने दबदबे को कायम रखना चाहती है. ऐसे में टीम इंडिया एशिया कप को लेकर काफी सक्रिय नज़र आ रही है. वहीं एशिया कप में टीम इंडिया को पाकिस्तान के साथ भी भिड़ना है.
पाकिस्तान के साथ टीम इंडिया का मुक़ाबला जब भी होता है. तो फैंस जैम कर आनंद उठाते हैं. टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच मुक़ाबले का सभी को खूब इंतज़ार रहता है. आएये आपको बताते हैं की पाकिस्तान के साथ होने वाले एशिया कप मुक़ाबले में कैसी हो सकती है पाकिस्तान की प्लेइंग 11
भारत-पाक के बीच होगी भिड़त
टीम इंडिया की नज़र एशिया कप में अपने दबदबे को कायम रखने की है. वहीं एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच भी ज़ोरदार मुक़ाबला देखने को मिलने वाला है. भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुक़ाबले के लिए टीम इंडिया अभी से ही तैयारियों में जुट गयी है. इस बार का भारत और पाकिस्तान के बीच का मुक़ाबला और भी ज़ोरदार होगा.
दरअसल हाल ही में हुए ऑप्रेशन सिंदूर के बाद ये पहला मौका होगा जब भारत और पाकिस्तान के बीच मुक़ाबला होगा. ऐसे में ये मुक़ाबला और भी ख़ास हो जायेगा.
टीम इंडिया के ये होंगे कप्तान
वहीं अगर टीम के कप्तान की बात करे तो इस टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में हो सकती है. सूर्या टीम इंडिया के धांसू खिलाड़ी हैं. रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद टीम की कमान सूर्या के हाथों में ही सौंपी गयी थी. अभी टीम इंडिया के टी20 के कप्तान सूर्यकुमार यादव ही है.
बता दें इस बार का एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जायेगा. ऐसे में कप्तान सूर्या ही रहेंगे. वहीं अगर हम उपकप्तान की बात करे तो इस टीम में बतौर उपकप्तान अक्षर पटेल बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. ऐसा माना जा रहा है की अक्षर को आने वाले टी20 विश्वकप तक टीम में बतौर उपकप्तान ज़िम्मेदारी दी जा सकती है.
ये भी पढ़ें: नेपाल से भी क्रिकेटर खेलने लायक नहीं है ये खिलाड़ी, गंभीर का फेवरेट होने के चलते अगरकर ने भेज दिया इंग्लैंड
कौन सी टीम हुई क्वालीफाई
Asia Cup 2025 में कुल 8 टीमें ने हिस्सा लिया है. इन 8 टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा. ग्रुप A में भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान शामिल हो सकता है. वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और हॉन्ग कॉन्ग की टीम शामिल हो सकती है. वहीं अगर पाकिस्तान आउट होती है और नेपाल को एंट्री मिलती तो नेपाल को पाकिस्तान की जगह ग्रुप A में रखा जाएगा.
संभावित प्लेइंग 11
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल (उपकप्तान), अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती.
डिस्क्लेमर – ये महज़ एक संभावित टीम है, आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें: IPL 2026 से पहले निकाले जा रहे धोनी समेत ये 4 दिग्गज कप्तान, इनके रिप्लेसमेंट के नाम भी आए सामने