एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस टूर्नामेंट के ठीक पहले टीम को अफगानिस्तान और यूएई के साथ त्रिकोणीय सीरीज भी खेलनी है और दोनों ही महत्वपूर्ण शृंखलाओं के लिए एक ही टीम का ऐलान किया गया है। पाकिस्तान की मैनेजमेंट के द्वारा एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए जिस टीम का ऐलान किया गया है उस टीम में कई ऑलराउंडर्स खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया गया है उस टीम को देखने के बाद एक्सपर्ट्स की मिली जुली राय है। कुछ लोग यह कह रहे हैं कि, ये टीम टूर्नामेंट को अपने नाम कर सकती है। तो वहीं कुछ लोग यह कह रहे हैं कि, पाकिस्तान की टीम के ये खिलाड़ी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे।
Asia Cup 2025 में ये है पाकिस्तान की मजबूत कड़ी

कंडीशन से अवगत हैं पाकिस्तानी खिलाड़ी
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) को दुबई और यूएई के मैदानों में आयोजित किया जाएगा और इन मैदानों में पाकिस्तान की टीम ने कई मैच खेले हैं। इसी वजह से पाकिस्तान की टीम को कंडीशन का अच्छे से पता है और ये चीज पाकिस्तान के पक्ष में जा सकती है। दरअसल बात यह है कि, जब एक दशक के करीब पाकिस्तान की टीम अपने घर में मैच नहीं खेल रही थी तो सभी मुकाबले यूएई और दुबई के मैदानों में खेले जाते थे। इस टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो यूएई में खेल चुके हैं और इसी वजह से पाकिस्तान की टीम को थोड़ा एडवांटेज दिया जा रहा है।
अबरार अहमद-सूफियान मुकीम की जोड़ी
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए पाकिस्तान की मैनेजमेंट के द्वारा सूफियान मुकीम और अबरार अहमद दोनों को ही मौका दिया गया है। चूंकि दुबई और यूएई की कंडीशन स्पिन फ़्रेंडली होती है और ऐसे में इन दोनों ही खिलाड़ियों के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी रहेगी। ये दोनों ही खिलाड़ी इस वक्त बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं और कहा जा रहा है कि, ये जोड़ी एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में पाकिस्तान को चैंपियन बना सकते हैं।
युवा खिलाड़ी कर रहे हैं शानदार प्रदर्शन
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए जिस टीम का ऐलान किया गया है उस टीम में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। मैनेजमेंट के द्वारा टीम में सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, हसन नवाज, हुसैन तलत जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। ये खिलाड़ी इस वक्त बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं और कहा जा रहा है कि, ये खिलाड़ी टूर्नामेंट जीत सकते हैं।
Asia Cup 2025 में ये चीजें बनेगी चिंता का विषय
सीनियर खिलाड़ियों का फॉर्म है चिंता का विषय
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया गया है उस टीम में कई सीनियर खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। लेकिन स्क्वाड में चुने गए युवा खिलाड़ी कुछ खास खेल नहीं दिखा रहे हैं। इसी वजह से यह कहा जा रहा है कि, टीम को हार मिलने के प्रमुख कारण होंगे। टीम में चुने गए फहीम अशरफ, फखर जमान, मोहम्मद नवाज का हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं है।
टीम का हालिया प्रदर्शन नहीं है कुछ खास
पाकिस्तान की टीम का हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। टीम कों बांग्लादेश के खिलाफ उन्हीं के घर में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद वेस्टइंडीज दौरे पर भी टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था। टीम के अधिकतर खिलाड़ी फ्लॉप साबित हो रहे हैं और इसी वजह से टीम को हार मिल रही है। इसके साथ ही कई बड़े टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम टॉप-4 के लिए भी क्वालिफ़ाई नहीं कर पाई थी।
कप्तान बन सकते हैं टीम के विलेन
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा टीम की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी सलमान अली आगा को सौंपी है। सलमान के बारे में यह कहा जाता है कि, जिस स्ट्राइक रेट से ये खेलते हैं उसके अनुसार, इन्हें कप्तानी तो क्या प्लेइंग 11 में भी जगह नहीं देनी चाहिए। सलमान अली आगा 115.85 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं और इस स्ट्राइक रेट के साथ इन्हें मौका नहीं दिया जाना चाहिए। कहा जा रहा है कि, अगर इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम को हार का सामना करना पड़ा तो उसके सबसे बड़े विलेन कप्तान सलमान अली आगा होंगे।
ये खिलाड़ी होंगे Asia Cup 2025 में अहम
सलमान अली आगा
पाकिस्तान की मैनेजमेंट के द्वारा एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए जिस टीम का ऐलान किया गया है उस टीम की कप्तानी सलमान अली आगा को सौंपी गई है। सलमान अली आगा के बारे में कहा जा रहा है कि, अगर ये इस टूर्नामेंट में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हैं और सही फैसले करते हैं तो फिर टीम का प्रदर्शन बेहतर होगा। सलमान ने पाकिस्तान के लिए टी20आई में खेलते हुए 380 रन बनाए हैं और 4 विकेट अपने नाम किए हैं।
सईम अयूब
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए सईम अयूब को भी मौका दिया गया है। सईम अयूब पहली ही गेंद से आक्रमक रुख को अपनाने में सक्षम हैं और इन्होंने कई बार अपनी खतरनाक बल्लेबाजी से मैच के नतीजे को प्रभावित किया है। कहा जा रहा है कि, इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम का भविष्य सईम अयूब की बल्लेबाजी के इर्द-गिर्द घूमेगा।
सूफियान मुकीम
दुबई की कंडीशन में सूफियान मुकीम पाकिस्तान की टीम के लिए मैच विनर बनकर सामने आ सकते हैं। इनकी शार्प टर्न की वजह से विरोधी बल्लेबाजों को अक्सर ही परेशानी का सामना करना पड़ा है। कहा जा रहा है कि, अगर इन्होंने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में बेहतरीन खेल दिखाया तो फिर पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट को अपने नाम कर सकती है।
Asia Cup 2025 के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी और सुफयान मोकिम।
इसे भी पढ़ें – अफ्रीका के खिलाफ 3 ODI के लिए 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऑफिशियल ऐलान, Mumbai Indians के 3 खिलाड़ियों को मिली जगह