Asia Cup 2025 – इंग्लैंड दौरे के ख़त्म होने के बाद इंडियन क्रिकेट टीम व्हाइट-बॉल क्रिकेट की तैयारी में जुट जायगी। क्योंकि टेस्ट सीरीज के बाद अगला बड़ा पड़ाव है एशिया कप 2025, जो इस बार T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। वहीं टूर्नामेंट को लेकर लंबे समय से असमंजस की स्थिति बनी हुई थी, खासकर भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते।
लेकिन अब इस पर विराम लग गया है क्यूँकि एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने 24 जुलाई को ढाका में अपनी वार्षिक बैठक के दौरान साफ कर दिया कि एशिया कप 2025 का आयोजन तय है, हालांकि यह इंडिया में नहीं बल्कि संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला जाएगा।
साथ ही चौंकाने वाली बात ये भी है कि इस बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में इंडिया की कप्तानी की कमान सूर्यकुमार यादव के पास नहीं बल्कि ऐसे खिलाड़ी को सौंपी जाएगी, जो सूर्यकुमार यादव से भी बड़ा विस्फोटक बल्लेबाज़ और रिकॉर्ड धारी रहा है।
हार्दिक पांड्या को थमाई जा सकती है कप्तानी
आपको बता दे सूर्यकुमार की गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या इस बार भारतीय टीम की अगुवाई कर सकते हैं। हार्दिक पांड्या के पास पहले से ही कप्तानी का अच्छा-खासा अनुभव है। याद दिला दे उन्होंने 2022 और 2023 के बीच इंडिया के लिए 16 T 20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कप्तानी की, जिसमें 10 मुकाबलों में जीत और सिर्फ 5 में हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने IPL में भी एक सफल कप्तान के तौर पर अपनी पहचान बनाई है।
Also Read : टीम इंडिया से बाहर थे ही, अब घरेलू क्रिकेट से भी निकाले गए, खत्म हुआ पुजारा-रहाणे का करियर
बता दे उन्होंने 2022 में गुजरात टाइटंस को पहली बार में ही चैंपियन बनाया, 2023 में फाइनल तक पहुंचाया और 2024 में मुंबई इंडियंस जैसी बड़ी टीम की कप्तानी की। यह सभी रिकार्ड्स उन्हें एक भरोसेमंद, स्मार्ट और रणनीतिक कप्तान बनाते हैं। ऐसे में हार्दिक पांड्या को एशिया कप 2025 में कप्तनी सौंपी जाने की संभावना है लगभग तय मानी जा रही है।
हार्दिक पांड्या के रिकॉर्ड गरजते है
बता दे पांड्या का प्रदर्शन सिर्फ कप्तानी तक सीमित नहीं रहा है। T 20 वर्ल्ड कप 2024 में उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार खेल दिखाया। साथ ही उन्होंने 8 मैचों में 48 की औसत से 144 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक शामिल था। वहीं गेंद से भी वे पीछे नहीं रहे, जहां उन्होंने 17.36 की औसत से 11 विकेट चटकाए। इसके अलावा उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा 20 रन देकर 3 विकेट, जो उन्होंने फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ हासिल किए और भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई।
नहीं होंगे सूर्यकुमार यादव कप्तान
साथ ही बता दे भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में लंदन में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी करवाई है। ऐसे में यह चोट उन्हें पिछले कुछ महीनों से परेशान कर रही थी, और अब जब उन्होंने ऑपरेशन करवाया है, तो डॉक्टरों की सलाह के मुताबिक उन्हें पूर्ण रूप से फिट होने के लिए आराम की जरूरत है। इसी वजह से सूर्यकुमार यादव के एशिया कप 2025 से बाहर रहने की पूरी संभावना है। वे इस समय खुद को पूरी तरह फिट करने और टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए शत-प्रतिशत तैयार रहने पर फोकस कर रहे हैं।
Asia Cup 2025 के लिए इंडिया की संभावित टीम:
हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुबमन गिल, संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा/यश दयाल/प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती
डिस्क्लेमर – ये महज़ एक संभावित टीम है।
Also Read : क्रिकेट फील्ड पर देखने को मिलेगा मेस्सी का जलवा, धोनी-कोहली संग खेलेंगे क्रिकेट मैच