Posted inAsia Cup

Dinesh Karthik ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया कौन होगा Asia Cup का चैंपियन

दिनेश कार्तिक ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया कौन होगा Asia Cup का चैंपियन

Dinesh Karthik Predicts Asia Cup Winner: जब भी कोई बड़ा टूर्नामेंट होने वाला होता है, तो उसको लेकर भविष्यवाणियों का दौर भी शुरू हो जाता है। ऐसा ही कुछ एशिया कप 2025 को लेकर भी देखने को मिल रहा है, जिसके आगाज से पहले तमाम दिग्गज अपने-अपने हिसाब से चैंपियन टीम, सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी के नाम का अंदाजा लगा रहे हैं।

9 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप (Asia Cup) को लेकर पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भी प्रेडिक्शन किए हैं और उन्होंने विजेता टीम का नाम भी बताया है। दिनेश कार्तिक ने इससे पहले इंग्लैंड दौरे पर एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी को लेकर खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को लेकर भी भविष्यवाणी की थी और कहा था कि सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त होगी। आखिरी में ऐसा ही देखने को मिला और सभी ने कार्तिक के सटीक प्रेडिक्शन की जमकर तारीफ की।

अब कार्तिक ने एशिया कप (Asia Cup) को लेकर भी अपनी भविष्यवाणी की है। अब देखना होगा कि उनका प्रेडिक्शन कितना सटीक साबित होता है। आइए जानते हैं कि कार्तिक ने किस चीज को लेकर क्या प्रेडिक्ट किया है।

ये टीम बनेगी Asia Cup 2025 की विजेता

दिनेश कार्तिक ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया कौन होगा Asia Cup का चैंपियन

एशिया कप (Asia Cup) में 8 टीमें शामिल हो रही हैं, जिसमें भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, ओमान, यूएई और हांगकांग शामिल है। टूर्नामेंट का फॉर्मेट टी20 है, ऐसे में कोई भी टीम दूसरे को अपने दिन पर पटखनी दे सकती है। इसी वजह से किसी को भी हलके में नहीं लिया जा सकता है। हालांकि, दिनेश कार्तिक का मानना है कि एशिया कप का खिताब भारतीय टीम अपने नाम करेगी, जो पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में है।

एशिया कप (Asia Cup) में टीम इंडिया क्यों प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगी, इसको आप इन आंकड़ों से समझ सकते हैं। टीम इंडिया ने पिछले दो साल (8 सितंबर 2023 से सितंबर 2025) में 41 टी20 मैच खेले हैं और इस दौरान 33 बार जीत का स्वाद चखा है, जबकि सिर्फ 5 में हार झेली है। वहीं 2 मैच टाई रहे और 1 बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ। ऐसे में भारत का जबरदस्त रिकॉर्ड उसे एशिया कप जीतने का दावेदार बनाता है।

Asia Cup में शुभमन गिल और वरुण चक्रवर्ती मचाएंगे धमाल

दिनेश कार्तिक ने एशिया कप (Asia Cup) जीतने वाली टीम के साथ-साथ यह भी बताया कि कौन सा खिलाड़ी सबसे ज्यादा रन बनाएगा और किस प्लेयर के नाम सबसे ज्यादा विकेट होंगे। यहां भी कार्तिक ने भारतीय खिलाड़ियों को चुना। सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कार्तिक ने टीम इंडिया के टी20 उपकप्तान शुभमन गिल को चुना, जिन्होंने इंग्लैंड दौरे पर रनों की बारिश कर दी थी और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। गिल के ऊपर पारी की शुरुआत की जिम्मेदारी रहेगी।

वहीं, एशिया कप (Asia Cup) में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का चयन किया है। चक्रवर्ती ने पिछले साल भारतीय टीम में वापसी की थी और तब से लगातार विकेट चटका रहे हैं। उनके पास कई तरफ के वेरिएशन हैं, जिन्हें पढ़ना बल्लेबाजों के लिए आसान काम नहीं होगा। 34 वर्षीय स्पिनर ने 18 टी20 इंटरनेशनल में 33 विकेट झटके हैं।

जितेश शर्मा पर Asia Cup के दौरान रहेंगी सभी की नजर

दिनेश कार्तिक ने यह भी बताया कि एशिया कप (Asia Cup) 2025 में भारतीय टीम में चुने गए विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ऐसे खिलाड़ी होंगे, जो सरप्राइज पैकेज साबित हो सकते हैं। जितेश को कुछ समय पहले टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया गया था लेकिन उन्होंने आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए मिडिल ऑर्डर में धमाल मचाया और इसी वजह से उन्हें वापसी का मौका मिला।

FAQs

एशिया कप 2025 में भारत का पहला मैच कब है?
एशिया कप 2025 में भारत को अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलना है।
एशिया कप 2025 में भारतीय टीम का उपकप्तान कौन है?
एशिया कप 2025 में भारतीय टीम की उपकप्तानी शुभमन गिल के हाथों में है।

यह भी पढ़ें: Shreyas Iyer कप्तान – Gill उपकप्तान, New Zealand के खिलाफ 3 ODI के लिए DONE हुई 16 सदस्यीय Team India

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!