एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) को सितंबर के महीने में आयोजित किया जाएगा और इस टूर्नामेंट के लिए सभी क्रिकेट बोर्ड के द्वारा तैयारियां तेज हो रही हैं। कहा जा रहा है कि, एशियन क्रिकेट काउंसिल के द्वारा जुलाई महीने के आखिरी तक में शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए यह बताते चलें कि, इस टूर्नामेंट की मेजबानी बीसीसीआई के पास है।
इसके साथ ही यह खबर आई है कि, एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा खिलाड़ियों को भी शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है। कहा जा रहा है कि, आईपीएल 2025 में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करने वाले 4 बेहतरीन खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद टीम के बारे में जानने को लेकर उत्साहित हैं।
Asia Cup 2025 में ये खिलाड़ी होगा भारतीय टीम का कप्तान

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा बेहतरीन खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव को कप्तान नियुक्त किया जाएगा।
सूर्यकुमार यादव को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा टी20 वर्ल्डकप 2024 के बाद टी20 क्रिकेट की कप्तानी सौंपी गई थी। जब से इन्हें कप्तानी सौंपी गई है तब से भारतीय टीम अविजित रही है। कहा जा रहा है कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें टी20 वर्ल्डकप 2026 के लिए टीम इंडिया की कप्तानी सौंप दी गई है। इसके साथ ही यह भी खबर आई है कि, युवा खिलाड़ी अक्षर पटेल को भारतीय टीम का उपकप्तान नियुक्त किया जाएगा।
Asia Cup 2025 में होगा इन आईपीएल स्टार का चयन
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया गया है उस टीम में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। कहा जा रहा है कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा आईपीएल 2025 में बेहतरीन खेल दिखाने वाले युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। कहा जा रहा है कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा युवा खिलाड़ी प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह, दिग्वेश राठी और शशांक सिंह को मौका दिया जा सकता है।
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, इन सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है और इनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए ही मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें मौका दिया जाएगा। इन चारों ही खिलाड़ियों ने अभी तक टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए डेब्यू नहीं किया है।
Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), शशांक सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, दिग्वेश राठी, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल (उपकप्तान), अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा।
डिस्क्लेमर – अभी तक बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए स्क्वाड का ऐलान नहीं किया गया है। इस लेख को सिर्फ इंटरनेट की वायरल खबरों के आधार पर तैयार किया गया है।
इसे भी पढ़ें – Zimbabwe vs South Africa, Dream 11 Team in hindi: ये हैं मैच की बेस्ट ड्रीम 11 टीम, इन खिलाड़ियों को बनाए कप्तान और उप-कप्तान