Hardik – पाठकों! भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik) एक बार फिर से सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनका बल्ला या गेंदबाजी नहीं, बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ है। आपको बता दे क्रिकेट फैंस जहां एशिया कप 2025 (Asia Cup) में उनके प्रदर्शन पर नजरें गड़ाए बैठे हैं, वहीं सोशल मीडिया पर चर्चा किसी और ही वजह से हो रही है।
दरअसल, रिपोर्ट्स के मुताबिक, नताशा स्टैंकोविक से तलाक और सिंगर जैस्मिन वालिया से ब्रेकअप के बाद हार्दिक (Hardik) का दिल अब एक और मॉडल पर आ गया है। यह मॉडल हैं महिका शर्मा, जिनके साथ हार्दिक (Hardik) के डेटिंग की अफवाहें जोरों पर हैं। तो आइये इस मामले को विस्तार से जानते है।
एशिया कप के बीच उठी हार्दिक की डेटिंग की खबरें
एशिया कप (Asia Cup) में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है, लेकिन हार्दिक (Hardik) का नाम अचानक एक नए रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में आ गया है। दरअसल, इसकी शुरुआत एक रेडिट थ्रेड से हुई, जहां दावा किया गया कि महिका शर्मा की एक सेल्फी के बैकग्राउंड में हार्दिक (Hardik) दिखाई दिए। इसके अलावा महिका की एक पोस्ट में जर्सी नंबर 33 का जिक्र था, जिसे अक्सर हार्दिक (Hardik) से जोड़ा जाता है।
Also Read – ये 3 भारतीय खिलाड़ी हैं शाकाहारी, मांस-मछी तो छोड़ों अंडे तक को भी नहीं लगाते हैं हाथ
और तो और , दोनों के इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को फॉलो करने और महिका द्वारा हार्दिक (Hardik) की पोस्ट्स को लगातार लाइक करने ने इन चर्चाओं को और ज्यादा हवा दे दी। लेकिन, अब तक न तो हार्दिक (Hardik) और न ही महिका ने अपने रिश्ते पर कोई आधिकारिक बयान दिया है।
कौन हैं महिका शर्मा?
इन दिनों हार्दिक (Hardik) के साथ जोड़ा जाने वाला नाम महिका अपने आप में एक हस्ती है। बात दे महिका शर्मा एक उभरती हुई मॉडल और एक्ट्रेस हैं। उन्होंने इकोनॉमिक्स और फाइनेंस में डिग्री हासिल करने के बाद मॉडलिंग और एक्टिंग को करियर के रूप में चुना।
View this post on Instagram
इसके अलावा वह कई म्यूजिक वीडियोज, इंडिपेंडेंट फिल्मों और टैनिश्क, वीवो और यूनिक्लो जैसे बड़े ब्रांड्स के विज्ञापनों में नजर आ चुकी हैं। इतना ही नहीं महिका ने मनीष मल्होत्रा, अनीता डोंगरे और तरुण तहिलियानी जैसे डिजाइनर्स के लिए रैंप वॉक किया है। साथ ही साल 2024 में उन्हें इंडियन फैशन अवॉर्ड्स में ‘मॉडल ऑफ द ईयर (न्यू एज)’ के खिताब से नवाजा गया।
वहीं गौरतलब ये है कि अपने प्रोफेशनल रवैये के लिए भी जानी जाती हैं। क्यूंकि एक बार गंभीर आंखों के इंफेक्शन के बावजूद उन्होंने शो छोड़े बिना रैंप पर वॉक पूरी की थी। इसके अलावा एक किस्सा ये गौरव गुप्ता के एक शो के दौरान उनकी हील टूट गई थी, लेकिन उन्होंने डगमगाए बिना वॉक पूरी की और खूब सराहना बटोरी।
हार्दिक का बीता हुआ रिश्ता
तो वहीं हार्दिक (Hardik) की पर्सनल लाइफ हमेशा से मीडिया की नजरों में रही है। याद दिला दे उन्होंने 2020 में सर्बियन मॉडल नताशा स्टैंकोविक से शादी की थी। और दोनों का रिश्ता लगभग चार साल चला, लेकिन जुलाई 2024 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया।
इतना ही नहीं, इसके बाद उनका नाम ब्रिटिश सिंगर जैस्मिन वालिया से जुड़ा। जैस्मिन को कई बार मैचों में हार्दिक (Hardik) को सपोर्ट करते देखा गया। हालांकि, यह रिश्ता भी लंबे समय तक नहीं चल सका और हाल ही में दोनों के ब्रेकअप की खबरें सामने आईं।
सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाएं
हार्दिक (Hardik) और महिका के बीच अफेयर की अफवाहों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। ऐसे में कुछ यूजर्स का कहना है कि दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं, तो वहीं कुछ ने मजाक उड़ाते हुए लिखा – “नया टूर्नामेंट, नई गर्लफ्रेंड।” लेकिन फिलहाल के लिए, दोनों की ओर से चुप्पी बरकरार है, हालांकि अफवाहों ने फैंस के बीच जिज्ञासा जरूर बढ़ा दी है।
Also Read – Team India के फैंस ने जिसको समझा था कोयला, Asia Cup में वहीं निकला हीरा, हर मैच में इंडिया को दिला रहा जीत