IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान जब भी क्रिकेट या फिर किसी अन्य खेल में भिड़ते हैं तो फैंस का उत्साह और रोचकता दोगुनी हो जाती है। इस बार इनकी टक्कर एशिया कप 2025 में होने वाली है, जहां इनके बीच 14 सितंबर को ग्रुप मैच खेला जाना है। अगर ये दोनों टीमें सुपर 4 में पहुंची तो वहां भी इनकी टक्कर हो सकती है और फाइनल में भी एक बार भिड़ंत देखने को मिल सकती है।
इस तरह एशिया कप 2025 में भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मुकाबला तीन बार देखने को मिल सकता है। इन दोनों ही टीमों में एक से बढ़कर एक दिग्गज खिलाड़ी देखने को मिले हैं, जिन्होंने अपने दम पर मुकाबले जिताए हैं। हालांकि, इस बार दोनों ही टीमों में कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल नहीं हैं। भारत की तरफ से कुछ प्रमुख खिलाड़ियों ने संन्यास ले लिया है, जबकि पाकिस्तान ने अपने सीनियर खिलाड़ियों को स्क्वाड में जगह नहीं दी है।
इसी वजह से भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मैच को लेकर उतना ज्यादा फैंस के बीच चर्चा देखने को नहीं मिल रही है। आइए हम आपको बताते हैं कि कौन से वो 4 खिलाड़ी हैं, जिनकी गैरमौजूदगी के कारण भारत बनाम पाकिस्तान मैच का हाइप काफी कम है।
भारत बनाम पाकिस्तान मैच में नहीं नजर आएंगे ये 4 दिग्गज खिलाड़ी
1. रोहित शर्मा नहीं होंगे IND vs PAK मैच का हिस्सा
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा का जलवा एशिया कप 2025 में नहीं दिखेगा। रोहित ने कई साल तक टीम इंडिया के लिए बड़े टूर्नामेंट में धमाल मचाया लेकिन इस बार भारत को उनकी सेवा नहीं मिलेगी। दरअसल, रोहित ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप में भारत को चैंपियन बनाने के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया था। इसी वजह से उनका चयन नहीं हुआ है।
रोहित के नाम टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। ऐसे में उनके जैसे धाकड़ बल्लेबाज की गैरमौजूदगी से जरूर भारत बनाम पाकिस्तान मैच का उत्साह कम लग रहा है।
2. बाबर आजम
पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम का कद पिछले दो साल में काफी कम हुआ है। एक समय वह तीनों ही फॉर्मेट में अपनी टीम की जान हुआ करते थे लेकिन इस बार उन्हें एशिया कप के लिए ही नहीं शामिल किया गया है। पाकिस्तान ने युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है और बाबर को ड्रॉप कर दिया।
बाबर जैसे वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज की कमी जरूर भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच में फैंस को महसूस होगी। इसी वजह से 14 सितंबर को होने वाले मैच के लिए पाकिस्तानी फैंस भी उतने उत्साहित नहीं हैं।
3. विराट कोहली भी नहीं होंगे IND vs PAK मैच का हिस्सा
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच पिछले कुछ सालों में जब भी मैच खेला गया है, उसमें दिग्गज विराट कोहली का बल्ला काफी चला है। कोहली को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना काफी रास आता है। भारतीय फैंस के साथ-साथ पाकिस्तानी फैंस भी कोहली की बल्लेबाजी के कायल हैं। हालांकि, इस बार भारत बनाम पाकिस्तान मैच में कोहली नहीं नजर आएंगे, क्योंकि उन्होंने रोहित शर्मा की तरह ही टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद, T20I से संन्यास का ऐलान कर दिया था।
इसी वजह से एशिया कप के लिए भी वह उपलब्ध नहीं थे, क्योंकि अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए एशिया कप भी टी20 फॉर्मेट में ही खेला जाना है।
4. मोहम्मद रिजवान
पाकिस्तान ने बाबर आजम के साथ-साथ विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को भी एशिया कप के लिए नहीं चुना है। रिजवान एक समय टीम के कप्तान भी हुआ करते थे लेकिन अब उन्हें जगह बनाने के लिए भी जूझना पड़ रहा है। इसी वजह से रिजवान भी IND vs PAK मैच में इस बार नहीं नजर आएंगे। फिलहाल रिजवान वेस्टइंडीज की टी20 लीग सीपीएल में हिस्सा ले रहे हैं।