वर्ल्ड चैम्पियनशिप लीग 2025 (WCL 2025) में 20 जुलाई के दिन एजबेस्टन के मैदान में भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच भिड़ंत होने वाली थी। इस टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए दोनों ही देशों के स्क्वाड का ऐलान किया गया था और सभी समर्थकों को इस मुकाबले का बेसब्री के साथ इंतजार था। लेकिन वर्ल्ड चैम्पियनशिप लीग 2025 (WCL 2025) में इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच होने वाले मुकाबले को रद्द कर दिया गया।
कहा जा रहा है कि, लगातार भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते हुए तनाव की वजह से इस मुकाबले को रद्द किया गया है। आपको बताते चलें कि, भले ही वर्ल्ड चैम्पियनशिप लीग 2025 (WCL 2025) में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले को रद्द कर दिया गया है। मगर आगामी 3 महीनों के अंदर ही कई मर्तबा भारत और पाकिस्तान की टीमें मैदान में आमने-सामने दिखाई देंगी।
भले ही WCL में रद्द हुआ भारत-पाकिस्तान मैच, मगर इन टूर्नामेंट में जल्द होगी भिड़ंत

हॉकी एशिया कप
साल 2025 में हॉकी एशिया कप की मेजबानी भारत कर रहा है और इस टूर्नामेंट को बिहार के राजगीर में आयोजित किया जाएगा। हॉकी एशिया कप 27 अगस्त से 7 सितंबर के बीच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच एक मुकाबला खेला जाएगा। इसी टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच एक मुकाबला खेला जाएगा और इस मुकाबले के लिए सभी समर्थक उत्सुक हैं। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, भारत और पाकिस्तान की टीमें एक ही ग्रुप का हिस्सा हैं। मगर अभी तक आधिकारिक रूप से शेड्यूल को जारी नहीं किया गया है।
एशिया कप में होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत
साल 2025 में क्रिकेट एशिया कप को भी आयोजित किया जाएगा और इस टूर्नामेंट के हवाले से यह खबर आई है कि, टूर्नामेंट को 4 या 5 सितंबर से आयोजित किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच मुकाबला 7 सितंबर रविवार के दिन खेला जाएगा। सभी समर्थक इस टूर्नामेंट के शुरू होने का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं।
इस अकेले टूर्नामेंट में ही भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच कुल 3 मैच आयोजित हो सकते हैं। ग्रुप स्टेज के बाद टॉप-4 में दोनों ही टीमों के बीच मुकाबला खेला जाएगा और इसके बाद फाइनल में भी दोनों ही टीमों के बीच मैच खेला जा सकता है। अभी तक आधिकारिक रूप से शेड्यूल को जारी नहीं किया गया है।
महिला क्रिकेट वर्ल्डकप
30 सितंबर से बीसीसीआई की मेजबानी में महिला क्रिकेट वर्ल्डकप को आयोजित किया जाएगा और इस टूर्नामेंट के लिए शेड्यूल का भी ऐलान कर दिया गया है। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच 5 अक्टूबर के दिन कोलंबो के मैदान में खेला जाएगा। आपकी जानकारी के लिए यह बताते चलें कि, आईसीसी के साथ हुए करार के बाद भारत और पाकिस्तान की टीमें आपसी मेजबानी में मुकाबला न्यूट्रल वेन्यू में खेलते हुए दिखाई देंगी। भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच इसके अलावा फाइनल मुकाबले में भी एक भिड़ंत हो सकती है।
इसे भी पढ़ें – ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 ODI खेलने के लिए ये 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार, रोहित समेत ये खिलाड़ी पकड़ेंगे कंगारू देश की फ्लाइट