सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 सुपर-4 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शानदार जीत हासिल की है। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेटों के नुकसान पर 171 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 18.5 ओवरों में 4 विकेटों के नुकसान पर 174 रन बनाते हुए मुकाबले को अपने नाम कर लिया।
मैच के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए जब आए तो इन्होंने सभी सवालों का जवाब मजेदार अंदाज में दिया। इसके साथ ही इन्होंने अपने खिलाड़ियों को वार्निंग भी है और इस खबर को सुनने के बाद सभी खेल प्रेमी पूरे मामले को जानने के लिए उत्सुक हैं।
Suryakumar Yadav ने दी खिलाड़ियों को वार्निंग

पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले के बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए और इस दौरान इन्होंने अपनी टीम के खिलाड़ियों को वार्निंग दी है। इन्होंने उन खिलाड़ियों को टारगेट किया है जिन खिलाड़ियों से मिस फील्ड हुई है और उन्होंने कैच ड्रॉप किए हैं। सूर्या ने कहा कि, “मैच समाप्त होने के बाद हमारे फील्डिंग कोच टी. दिलीप ने उन खिलाड़ियों को मेल किया है जिन्होंने खराब फील्डिंग की है और कैच को ड्रॉप किया है।”
जसप्रीत बुमराह को किया बैक
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद अपनी टीम के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह की तारीफ की और उन्हें बैक किया। इन्होंने कहा कि, “बुमराह सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं और कई बार इन्होंने अपनी उपयोगिता को साबित किया है। आज उनके लिए थोड़ा बुरा दिन था। मगर हमें उम्मीद है कि, वो अगले मुकाबले में बाउंस बैक करते हुए दिखाई देंगे।” आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए इन्होंने 4 ओवरों में 45 रन लुटाए और इस दौरान इन्हें कोई भी विकेट नहीं लिया है। बुमराह के इस प्रदर्शन को देखने के बाद इनके समर्थक थोड़ा मायूस भी हो गए हैं।
शिवम दुबे की करी तारीफ
पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले के बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) जब प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए तो इन्होंने इस दौरान बैटिंग ऑलराउंडर शिवम दुबे की तारीफ की। इन्होंने कहा कि, “शिवम दुबे की वजह से खेल में हमारी वापसी हो पाई थी और हमने उन्हें कुछ रन पहले रोकने में सफलता हासिल कर ली थी।” इसके साथ ही सलामी जोड़ी अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल के बारे में बात करते हुए इन्होंने कहा कि, “वो दोनों ही खिलाड़ी एक दूसरे के पूरक हैं और उनकी यही काबिलियत ही उन्हें बाकी से अलग बनाती है। हमारी टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया और टीम गेम की वजह से ही हमने मुकाबले को अपने नाम करने में सफलता हासिल की है।”