Asia Cup 2025: कई बार हम कुछ चीजों को लेकर बहुत ज्यादा डरते हैं और हम बस यही दुआ करते हैं कि ऐसा कुछ ना हो। लेकिन एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले जिसका डर था वो आखिरकार हो ही गया है। दरअसल, एक 37 साल के दिग्गज स्टार खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है, जिस वजह से उसके फैंस काफी ज्यादा दुखी हैं। तो आइए जानते हैं क्या है सारा मामला।
इस खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान
बता दें कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले जिस खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है वह भारतीय पुरुष टीम का नहीं बल्कि भारतीय महिला टीम की है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज स्पिनर्स में शुमार गौहर सुल्ताना (Gouher Sultana) ने 37 साल की उम्र में प्रोफेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। गौहर सुल्ताना ने 21 अगस्त को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान किया।
View this post on Instagram
साल 2014 से चल रही थीं टीम से बाहर
आपको जानकर काफी हैरानी होगी लेकिन गौहर सुल्ताना को साल 2008 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओर से डेब्यू करने का मौका मिला था और साल 2014 के बाद से उन्हें एक भी बार भारत की जर्सी पहनने का सौभाग्य प्राप्त नहीं हो सका।
हालांकि कुछ समय पहले वह WPL में जरूर दिखाई दी थीं। WPL 2024, 2025 में वो यूपी वॉरियर्स की ओर से खेलते नजर आई थीं। हालांकि उनका प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा, जिस वजह से वह ज्यादा नहीं खेल पाईं और अब फाइनली कभी खेलते नजर नहीं आएंगी।
भारत के लिए हैं 95 विकेट्स
गौहर सुल्ताना एक समय पर इंडियन बोलिंग लाइनअप की सबसे अहम कड़ी हुआ करती थीं। 2008 से 2014 तक उन्होंने भारत के लिए कुल 50 वनडे और 37 टी20 मैच खेले, जिसमें उन्हें क्रमशः 66 और 29 सफलताएं मिली। 50 ओवर क्रिकेट में उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 4 रन देकर 4 विकेट तो वहीं टी20 में 17 रन देकर 3 विकेट रहा।
गौहर सुल्ताना ने कही यह बात
37 वर्षीय गौहर सुल्ताना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए एक पोस्ट करते हुए लिखा और कहा मुस्कुराते हुए अलविदा”. उन्होंने कहा कि सालों तक भारतीय जर्सी को गर्व, जुनून और उद्देश्य के साथ पहनने के बाद, अब समय आ गया है कि वो अपने क्रिकेट सफ़र के सबसे भावुक पल को लिखें।
उन्होंने बताया कि वो कृतज्ञता से भरी आँखों और अपनी यादों से भरे दिल से खेल के सभी रूपों से संन्यास की घोषणा करती हैं। पूर्व भारतीय स्टार सुल्ताना ने संन्यास का ऐलान करते हुए अपने फैंस, कोच परिवार सभी का सुक्रिया भी कहा।
कुछ ही दिनों बाद शुरू होने जा रहा है वर्ल्ड कप
बताते चलें कि गौहर सुल्ताना के संन्यास के खबर से फैंस को इस वजह से भी थोड़ा दुख हो रहा है, क्योंकि कुछ ही समय बाद आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत होने जा रही है। आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत 30 सितंबर से होगी और इसका फाइनल मैच 2 नवंबर को खेला जाएगा।
FAQs
गौहर सुल्ताना की उम्र कितनी है?
गौहर सुल्ताना ने भारतीय टीम के लिए कब डेब्यू किया था?
यह भी पढ़ें: ICC Womens World Cup 2025 के लिए सभी टीमों का स्क्वाड, दो टीमों को लीड कर रहीं MI की खिलाड़ी